Share Market Opening: बाजार का टूटना जारी, सेंसेक्स 235 से ज्यादा अंक नीचे, निफ्टी भी कमजोर

सेंसेक्स में 304.32 अंक (0.56 फीसदी) की गिरावट देखने को मिली और यह 54090.91 के लेवल पर खुला है। वहीं, निफ्टी 50 इंडेक्स में 101 अंक (0.62 फीसदी) की गिरावट देखने को मिली, निफ्टी 50 16115 के लेवल पर ओपन हुआ है।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images
user

नवजीवन डेस्क

ग्लोबल बाजारों में दिखी कमजोरी का असर भारतीय बाजार पर दिख रहा है। भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के दूसरे दिन भी लाल निशान में खुले हैं। मंगलवार को सेंसेक्स में 304.32 अंक (0.56 फीसदी) की गिरावट देखने को मिली और यह 54090.91 के लेवल पर खुला है। वहीं, निफ्टी 50 इंडेक्स में 101 अंक (0.62 फीसदी) की गिरावट देखने को मिली है। निफ्टी 50 16115 के लेवल पर ओपन हुआ है।

फिलहाल की बात करें तो सेंसेक्स में 236.47 अंक (0.43 फीसदी) की गिरावट दिख रही है। और यह 54,158.76 के लेवल पर है। वहीं, निफ्टी में 75.90 अंक (0.47 फीसदी) की गिरावट दिख रही है। खबर लिखे जाने तक निफ्टी 16,140.10 के लेवल पर है।


आज के ट्रेडिंग सेशन में 715 शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है और 861 शेयरों में बिकवाली का माहौल दिख रहा है। इसके अलावा 113 शेयरों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। बात अगर टॉप गेनर्स की करें तो इस लिस्ट में आयश मोटर्स और ओएलजीसी जैसे शेयर दिख रहे हैं। वहीं टीसीएस और एयरटेल जैसे शेयरों में रिकवरी के बावजूद कमजोरी दिख रही है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */