शेयर बाजार में भूचाल! सेंसेक्स 1000 अंक गिरा नीचे, निफ्टी का भी बुरा हाल

शेयर बाजार खुलते ही सेंसेक्स 500 अंक से ज्यादा गिर गया था और थोड़ी ही देर में यह करीब 1000 अंक नीचे चला गया। वहीं, निफ्टी का भी बुरा हाल है। हाल ही में लिस्ट हुई कंपनी जोमैटो का स्टॉक आज फिर भारी नुकसान में है और 9 फीसदी तक गिर चुका है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी जा रही है। शेयर बाजार खुलते ही सेंसेक्स 500 अंक से ज्यादा गिर गया था और थोड़ी ही देर में यह करीब 1000 अंक नीचे चला गया। फिलहाल सेंसेक्स -953.91 नीचे गिरकर 57,972.71 है। वहीं, निफ्टी का भी बुरा हाल है। हाल ही में लिस्ट हुई कंपनी जोमैटो का स्टॉक आज फिर भारी नुकसान में है और 9 फीसदी तक गिर चुका है।

शेयर बाजार में भारी गिरावट का असर बैंकिंग सेक्टर से लेकर आईटी, ऑटो, रियल एस्स्टे, एफएमसीजी, फार्मा समेत मिडकैप और स्मॉल कैप स्टॉक्स में बड़ी गिरावट देखी जा रही है। सबसे ज्यादा चढ़ने वाला शेयर एनटीपीसी है, जिसमें 0.29 फीसदी की तेजी के साथ 136.30 रुपये पर ट्रेड कर रहा है तो गिरने वाला शेयर टेक महिंद्रा है जो 2.55 फीसदी की गिरावट के साथ 1430 रुपये पर ट्रेड कर रहा है।

ये शेयर गिरे:

सन फार्मा, रिलायंस, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनैंस, पावर ग्रिड के अलावा इंफोसिस, एसियन पेंट्स, मारुति, बजाज फिनसर्व, एयरटेलए, चडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, एसबीआई, टेक महिंद्रा, लार्सन, कोटक महिंद्रा के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 11 Feb 2022, 11:20 AM