रिकॉर्ड ऊंचाई पर शेयर बाजार, पहली बार सेंसेक्स 61 हजार के पार, निफ्टी 18,200 के पार

सेंसेक्स और निफ्टी ने अपना नया रिकॉर्ड बना दिया है। सेंसेक्स पहली बार 61000 के पार निकल गया है।वहीं निफ्टी भी 18250 का स्तर पार कर गया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

एक बार फिर शेयर बाजार ने नया रिकॉर्ड बनाया है। सेसेंक्स पहली बार 61,000 के पार निकला है। फिलहाल सेसेंक्स 313.75 अंकों की बढ़त के साथ 61,050.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 105.20 अंकों की तेजी के साथ 18,266.95 के स्तर पर नजर आ रहा है।

सेंसेक्स के शेयरों में 5 प्रतिशत से अधिक की तेजी महिंद्रा एंड महिंद्रा में देखने को मिली। इसके अलावा आईटीसी, एलएंडटी, टेक महिंद्रा, टाइटन और टाटा स्टील में भी प्रमुख रूप से तेजी रही। वहीं, मारुति, एचयूएल, नेस्ले इंडिया, एक्सिस बैंक और एसबीआई में गिरावट रही।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia