शेयर बाजार में जोरदार गिरावट, 1300 से ज्यादा अंक तक टूटा सेंसेक्स, बिखर गए ये स्टॉक्स
सेंसेक्स में शामिल सभी 30 कंपनियों के शेयर में गिरावट दर्ज की गई। कोटक महिंद्रा बैंक, पावर ग्रिड, अदाणी पोर्ट्स, टाटा मोटर्स, अल्ट्राटेक सीमेंट और एशियन पेंट्स में सबसे अधिक गिरावट दर्ज की गई।

इज़राइल के ईरान की राजधानी पर हमला करने के बाद ब्रेंट कच्चे तेल की कीमतों में तेज उछाल के बीच कमजोर एशियाई बाजारों के अनुरूप सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज की गई।
बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 1,337.39 अंक की गिरावट के साथ 80,354.59 अंक पर जबकि एनएसई निफ्टी 415.2 अंक फिसलकर 24,473 अंक पर पहुंच गया।
सेंसेक्स में शामिल सभी 30 कंपनियों के शेयर में गिरावट दर्ज की गई। कोटक महिंद्रा बैंक, पावर ग्रिड, अदाणी पोर्ट्स, टाटा मोटर्स, अल्ट्राटेक सीमेंट और एशियन पेंट्स में सबसे अधिक गिरावट दर्ज की गई।
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, शंघाई एसएसई कम्पोजिट, जापान का निक्की 225 और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे।
विश्लेषकों का मानना है कि अगर ईरान की ओर से हमला और पलटवार किया जाता है और यह लंबा खिंचता है, तो इजरायल के इस हमले के आर्थिक परिणाम गहरे हो सकते हैं। इजरायल ने घोषणा की है कि यह ऑपरेशन आगे कई दिनों तक जारी रहेगा।
जियोजित इन्वेस्टमेंट लिमिटेड के मुख्य निवेश रणनीतिकार डॉ. वीके विजयकुमार ने कहा, "बाजार पर प्रभाव इस बात पर निर्भर करेगा कि यह मौजूदा संघर्ष कितने समय तक जारी रहता है। निकट भविष्य में बाजार रिस्क-ऑफ मोड में रहेगा। एविएशन, पेंट, एडहेसिव और टायर जैसे ऑयल डेरिवेटिव का इस्तेमाल करने वाले सेक्टर को भारी नुकसान होगा। ओएनजीसी और ऑयल इंडिया जैसे ऑयल प्रोड्यूसर मजबूत बने रहेंगे।"
विश्लेषकों के अनुसार, मध्य पूर्व में भू-राजनीतिक तनाव बढ़ने के संकेत मिलने की वजह से निफ्टी में कल एक प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज की गई। आज सुबह इजरायल ने ईरान पर हमले शुरू कर दिए हैं और इससे बाजारों में व्यापक आधार पर जोखिम से बचने की प्रवृत्ति देखी जा रही है।
एक्सिस सिक्योरिटीज के शोध प्रमुख अक्षय चिंचलकर ने कहा, "तकनीकी रूप से, निफ्टी पर, हम चेतावनी दे रहे थे कि बुधवार को 'बायर रिजेक्शन' कैंडल का आना, सप्ताह की शुरुआत में बियरिश 'अपसाइड गैप टू क्रो पैटर्न' के तुरंत बाद हुआ, जो सावधानी बरतने का संकेत था।"
एशियाई बाजारों में, हांगकांग, बैंकॉक, जकार्ता, जापान, सोल और चीन लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।
अमेरिकी बाजारों में पिछले कारोबारी सत्र में, डॉव जोन्स 101.85 अंक या 0.24 प्रतिशत की बढ़त के साथ 42,967.62 पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स 23.02 अंक या 0.38 प्रतिशत की बढ़त के साथ 6,045.26 पर बंद हुआ और नैस्डैक 46.61 अंक या 0.24 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,662.49 पर बंद हुआ।
विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने दूसरे दिन भी अपनी बिकवाली जारी रखी और 12 जून को 3,831.42 करोड़ रुपए के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने उसी दिन 9,393.85 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।
पीटीआई और आईएएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia