अर्थतंत्र की खबरें: भारत-पाक तनाव के बीच शेयर बाजार गिरावट और पेट्रोलियम कंपनियां ने कहा- घबराहट में खरीदारी न करें
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच देश की सरकारी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल ने शुक्रवार को कहा कि देश में पर्याप्त मात्रा में पेट्रोल, डीजल और एलपीजी मौजूद है और घबराहट में अतिरिक्त खरीदारी न करें।

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच शेयर बाजार शुक्रवार को लाल निशान में बंद हुआ। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 880.34 अंक या 1.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 79,454.47 और निफ्टी 265.80 अंक या 1.10 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 24,008 पर था।
बैंकिंग शेयरों ने बिकवाली का नेतृत्व किया। निफ्टी बैंक 770.40 अंक या 1.42 प्रतिशत की गिरावट के साथ 53,595.25 पर था।
इसके अतिरिक्त ऑटो, आईटी, फाइनेंशियल सर्विसेज, फार्मा, एफएमसीजी, मेटल, रियल्टी, एनर्जी, प्राइवेट बैंक और इन्फ्रा इंडेक्स में बिकवाली थी। केवल मीडिया और पीएसयू बैंक इंडेक्स ही हरे निशान में बंद हुए।
एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ टेक्निकल एनालिस्ट, रूपक दे ने कहा, "निफ्टी के लिए 24,000 एक अहम सपोर्ट है। अगर यह टूटता है तो 23,900 के स्तर देखने को मिल सकता है। तेजी की स्थिति में 24,250 रुकावट का स्तर होगा।"
लार्जकैप की अपेक्षा मिडकैप और स्मॉलकैप में बिकवाली का कम दबाव देखा गया। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 5.95 अंक की मामूली गिरावट के साथ 53,223.35 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 98.10 अंक या 0.61 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 16,085 पर था।
सेंसेक्स पैक में टाइटन, टाटा मोटर्स, एलएंडटी, एसबीआई और एशियन पेंट्स टॉप गेनर्स थे। आईसीआईसीआई बैंक, पावर ग्रिड, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फाइनेंस, रिलायंस, एचडीएफसी बैंक और बजाज फिनसर्व टॉप लूजर्स थे।
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच बजाज ब्रोकिंग रिसर्च ने रिटेल निवेशकों को सलाह देते हुए कहा कि छोटी अवधि के वैश्विक उतार-चढ़ाव को देखते हुए रिटेल निवेशकों को भावनात्मक निर्णय लेने से बचना चाहिए। ऐतिहासिक रूप से भू-राजनीतिक तनावों के कारण बाजार में गिरावट अस्थायी रही है।
ब्रोकिंग फर्म ने कहा कि ऐसे बाजार में लंबी अवधि के नजरिए वाले निवेशकों को आकर्षक मूल्यांकन पर मजबूत शेयरों में निवेश के अवसर मिल सकते हैं।
विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 8 मई को लगातार 16वें सत्र में अपनी खरीदारी जारी रखी और 2,007 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। दूसरी ओर, घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने उसी दिन 596 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।
सोने की कीमत में गिरावट, 97,000 रुपए के नीचे लुढ़का दाम
सोने की कीमत में शुक्रवार को गिरावट देखने को मिली और कीमत घटकर 97,000 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है।
इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के अनुसार, 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 383 रुपए कम होकर 96,647 रुपए हो गई है, जो कि पहले 97,030 रुपए प्रति 10 ग्राम थी।
22 कैरेट के सोने की कीमत कम होकर 94,330 रुपए प्रति 10 ग्राम, 20 कैरेट के सोने की कीमत घटकर 86,020 रुपए प्रति 10 ग्राम, 18 कैरेट के सोने का दाम कम होकर 78,280 रुपए प्रति 10 ग्राम और 14 कैरेट के सोने का दाम कम होकर 62,340 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है।
हाजिर के साथ वायदा बाजार में भी गिरावट देखने को मिली है। गोल्ड के 5 जून 2025 का कॉन्ट्रैक्ट का भाव 0.05 प्रतिशत कम होकर 96,120 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है। वहीं, चांदी के 4 जुलाई 2025 का कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 0.20 प्रतिशत कम होकर 96,315 रुपए प्रति किलो हो गया है।
घरेलू बाजार में सोने की कीमतों में कमी आई हो, लेकिन अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में तेजी का सिलसिला जारी है और यह 0.70 प्रतिशत की तेजी के साथ 3,328 डॉलर प्रति औंस के आसपास कारोबार कर रहा है। कल सोने का भाव 3,300 डॉलर प्रति औंस के करीब था।
सोने के उलट हाजिर बाजारों में चांदी की कीमत में तेजी देखी जा रही है और यह 461 रुपए बढ़कर 95,686 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गया है। इससे पहले चांदी का भाव 95,225 रुपए प्रति किलो पर था।
सोने की कीमतों में इस साल की शुरुआत से ही तेजी बनी हुई है। 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का भाव एक जनवरी को 76,162 रुपए था, जो कि 20,485 रुपए या 26.89 प्रतिशत बढ़कर 96,674 रुपए हो गया है।
भारत-पाक तनाव के बीच इंडियन ऑयल ने कहा, देश में पर्याप्त मात्रा में पेट्रोल और डीजल मौजूद
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच देश की सरकारी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल ने शुक्रवार को कहा कि देश में पर्याप्त मात्रा में पेट्रोल, डीजल और एलपीजी मौजूद है और घबराहट में अतिरिक्त खरीदारी न करें।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट में सरकारी तेल विपणन कंपनी ने लिखा, "इंडियन ऑयल आपको यह आश्वस्त करना चाहता है कि देशभर में पेट्रोल, डीजल और एलपीजी की पर्याप्त उपलब्धता है। हमारी आपूर्ति श्रृंखलाएं सुचारू रूप से संचालित हो रही हैं और सभी रिटेल आउटलेट्स पर ईंधन और एलपीजी आसानी से उपलब्ध हैं।"
पोस्ट में आगे लिखा, "हम आपसे निवेदन करते हैं कि घबराहट में अतिरिक्त खरीदारी से बचें। शांत रहकर और अनावश्यक भीड़ से बचकर, हम सभी मिलकर आपूर्ति व्यवस्था को निर्बाध बनाए रख सकते हैं, जिससे सभी के लिए ईंधन की उपलब्धता सुनिश्चित होगी।"
साथ ही लिखा कि आपका सहयोग हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले का जवाब देते हुए 7 मई को भारतीय सेना की ओर से आतंकवादियों पर कार्रवाई के लिए किए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद भारत-पाकिस्तान में तनाव है।
इसके जवाब में पाकिस्तानी सशस्त्र बलों ने 8 और 9 मई 2025 की मध्यरात्रि पश्चिमी सीमा पर ड्रोन और अन्य हथियारों का उपयोग करके कई हमले किए हैं। पाक सैनिकों ने जम्मू और कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर भी बार-बार संघर्ष विराम उल्लंघन किया है। भारत ने पाकिस्तान द्वारा किए गए सभी ड्रोन व मिसाइल हमलों को प्रभावी ढंग से विफल किया है।
भारत ने अपने अटैक में किसी नागरिक या सैन्य ठिकाने पर हमला नहीं किया। बावजूद इसके, पाकिस्तान भारत में सैन्य व नागरिक ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश कर रहा है।
रक्षा सूत्रों के मुताबिक, भारत ने पाकिस्तान के सभी हमलों का जबरदस्त जवाब दिया है, जिसमें पाकिस्तान को काफी नुकसान उठाना पड़ा है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia