अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें: लंबी छलांग के बाद शिखर से फिसला शेयर बाजार! और फिर गिरे सोना-चांदी के दाम

शुरूआती कारोबार में अब तक रिकार्ड स्तर पर पहुंचने के बाद चौतरफा मुनाफावूसली से बने दबाव से बुधवार को शेयर बाजार शिखर से उतर गया और चार दिनों की तेजी पर ब्रेक लग गई और दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 152 रुपए घटकर 46,328 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

लंबी छलांग के बाद शिखर से फिसला शेयर बाजार

शुरूआती कारोबार में अब तक रिकार्ड स्तर पर पहुंचने के बाद चौतरफा मुनाफावूसली से बने दबाव से बुधवार को शेयर बाजार शिखर से उतर गया और चार दिनों की तेजी पर ब्रेक लग गई। इस दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 162.78 अंक टूटकर 55629.49 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 45.75 अंक फिसलकर 15568.85 अंक पर रहा। दिग्गज कंपनियों में हुई बिकवाली के साथ कदमताल करते हुए मंझौली कंपनियों में भी बिकवाली हुई, जिससे बीएसई का मिडकैप 0.26 प्रतिशत गिरकर 23121.77 अंक पर रहा, जबकि छोटी कंपनियां बढ़त बनाने में कामयाब रही। बीएसई का स्मॉलकैप 0.18 फीसदी की बढ़त के साथ 26237.88 अंक पर पहुंच गया। बीएसई में कुल 3295 कंपनियों में कारोबार हुआ, जिसमें 2083 लाल निशान में और 1097 हरे निशान में रही, जबकि 115 में कोई बदलाव नहीं हुआ।

फोटो: IANS
फोटो: IANS

साल 2024 से कार्ड पर नहीं रहेंगे मैग्नेटिक स्ट्रिप: Mastercard

अमेरिका की पेमेंट टेक्नोलॉजी कंपनी मास्टरकार्ड ज्यादातर मार्केट में साल 2024 से अपने नए जारी क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर मैग्नेटिक स्ट्रिप को समाप्त कर देगा। साल 2033 तक किसी भी मास्टरकार्ड क्रेडिट और डेबिट कार्ड में मैग्नेटिक स्ट्रिप नहीं होगी। बिजनेस टूडे की एक खबर के मुताबिक, मैग्नेटिक स्ट्रिप सबसे पहले यूरोप जैसे क्षेत्रों में हटेंगी जहां चिप कार्ड का व्यापक रूप से उपयोग किया जाता है। मास्टरकार्ड ने कहा कि अमेरिका में बैंकों को अब 2027 से मैग्नेटिक स्ट्रिप वाले चिप कार्ड जारी करने की आवश्यकता नहीं होगी। साल 2029 तक मैग्नेटिक स्ट्रिप के साथ कोई नया मास्टरकार्ड क्रेडिट या डेबिट कार्ड जारी नहीं किया जाएगा। हालांकि, प्रीपेड कार्ड को इस बदलाव से छूट मिली हुई है। आज के चिप्स माइक्रोप्रोसेसरों द्वारा संचालित होते हैं जो बहुत अधिक सुरक्षित होते हैं। ये कार्ड एक छोटे एंटीना से भी जुड़े होते हैं जो कॉन्टैक्टलैस ट्रांजैक्शन को सक्षम बनाता है। आज प्रत्येक लेनदेन के लिए चिप एक यूनिक ट्रांजैक्शन कोड बनाता है जिसे जारीकर्ता बैंक द्वारा सत्यापित किया जाता है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उपयोग किया गया कार्ड वास्तविक है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

कोरोना काल में कबाड़ बेचकर रेलवे ने कर ली 391 करोड़ रुपये की कमाई

कोरोना के चलते एक तरफ जहां 2020 में घोषित किये गए लॉकडाउन के चलते यात्री ट्रेनें पूरी तरह से ठप पड़ गई थी, वहीं दूसरी तरफ मध्य रेलवे ने इसी अवधि के दौरान रेल परिसरों में मौजूद कचरे से करोड़ों रुपयों की कमाई की है।मध्य रेलवे द्वारा जारी किए गए आंकड़े के मुताबिक 2020-21 में मध्य रेलवे ने कचरे से 391 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है।मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान अलग-अलग रेल परिसरों में मौजूद कचरे को बेचकर न सिर्फ मध्य रेलवे ने 391 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाया है, बल्कि इससे रेलवे परिसरों को स्वच्छ रखने में काफी मदद मिली है।इसमें मध्य रेलवे के कई विभागों का योगदान काफी महत्वपूर्ण है।दरअसल, मध्य रेलवे ने जीरो स्क्रैप मिशन शुरू किया है, जिसके तहत यह सुनिश्चित किया गया है कि मध्य रेल के प्रत्येक मंडल, कारखाना और शेड स्क्रैप सामग्री से मुक्त हो।इन स्क्रैप सामग्री में स्क्रैप रेल, पर्मानेंट वे सामग्री, खराब कोच, वैगन और लोकोमोटिव आदि शामिल हैं।मध्य रेल ने 8.65 करोड़ रुपये की आय के साथ ई-नीलामी के माध्यम से जैसा है जहां है आधार पर छोड़े गए सामग्री का निपटान किया है।

 फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

फिर गिरे सोना और चांदी के दाम, जानिए क्या है ताजा भाव

वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख तथा रुपये में तेजी के बीच बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 152 रुपये के नुकसान से 46,328 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 46,480 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था। इसी तरह चांदी भी 286 रुपये के नुकसान से 62,131 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 62,417 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत रहा। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना मामूली बढ़त के साथ 1,787 डॉलर प्रति औंस पर था। वहीं चांदी 23.74 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘वैश्विक बाजारों के मिलेजुले रुख के बीच सोने के दामों में उतार-चढ़ाव रहा।’’

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

चिप की कमी के चलते हुंडई अमेरिकी संयंत्र में उत्पादन घटा

दक्षिण कोरिया की हुंडई मोटर ने बुधवार को कहा कि चिप की कमी के कारण वह इस सप्ताह अपने अमेरिकी संयंत्र में उत्पादन कम करेगा। कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि हुंडई मोटर मंगलवार से शुक्रवार (अमेरिकी समय) तक अलबामा संयंत्र में वाहन उत्पादन में कटौती करेगी। योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, इसी समस्या के कारण अलबामा संयंत्र ने पिछले महीने एक सप्ताह के लिए परिचालन रोक दिया था। जनवरी से जुलाई तक, हुंडई की वाहन बिक्री 22 प्रतिशत बढ़कर 2.34 मिलियन यूनिट हो गई, जो एक साल पहले की अवधि में 1.92 मिलियन थी। हुंडई का लक्ष्य इस साल वैश्विक स्तर पर 4.16 मिलियन वाहन बेचने का है, जो पिछले साल बेची गई 3.74 मिलियन इकाइयों की तुलना में 11 प्रतिशत अधिक है। इस बीच, दक्षिण कोरिया के ऑटोमोबाइल के निर्यात में एक साल पहले जुलाई में 2.9 प्रतिशत की गिरावट आई क्योंकि ऑटोमोटिव चिप्स की वैश्विक आपूर्ति की कमी ने उत्पादन में बाधा उत्पन्न की, बुधवार को डेटा दिखाया गया। व्यापार, उद्योग और ऊर्जा मंत्रालय के अनुसार, जुलाई में ऑटोमोबाइल का आउटबाउंड शिपमेंट 181,046 यूनिट तक पहुंच गया। मूल्य के संदर्भ में, निर्यात 12.3 प्रतिशत बढ़कर 4.1 अरब डॉलर हो गया।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia