अर्थजगत की 5 बड़ी खबरें: फिर सस्ता हुआ सोना, चांदी की कीमत भी हुई कम! और शेयर बाजारों में दर्ज की गई गिरावट

बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 206.93 अंक यानी 0.34 फीसदी की कमी के साथ 61,143.33 के स्तर पर बंद हुआ और गोल्‍ड के दाम में लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्‍स 207 तो निफ्टी 57 अंक नीचे हुआ बंद

बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 206.93 अंक यानी 0.34 फीसदी की कमी के साथ 61,143.33 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्‍टॉक एक्‍सजेंच का निफ्टी भी आज 57.40 अंक यानी 0.31 फीसदी की गिरावट के साथ 18,211.00 के स्‍तर पर बंद हुआ। आज बैंकिंग और ऑटो सेक्‍टर के स्‍टॉक्‍स में कमी दर्ज की गई। निफ्टी आईटी के अलावा सभी सेक्‍टर्स के शेयरों में आज गिरावट दर्ज की गई है। निफ्टी बैंक 364.00 अंक की कमी के साथ 40,874.30 के स्‍तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी आईटी 341.55 अंक बढ़कर 35503.90 के स्‍तर पर पहुंच गया। निफ्टी ऑटो में 0.50 फीसदी यानी 57.05 अंक की कमी दर्ज की गई और ये 11395.20 के स्‍तर पर बंद हुआ। बीएसई स्‍मॉलकैप में आज तेजी का रुख देखने को मिला। ये 0.30 फीसदी यानी 85.45 अंक बढ़कर 28,534.45 के स्‍तर पर बंद हुआ, जबकि बीएसई मिडकैप 0.02 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 25,590.55 अंक पर बंद हुआ।

सोना घटकर 47000 रुपये के नीचे पहुंचा, चांदी की कीमत में भी गिरावट

गोल्‍ड के दाम में लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई है और ये 47 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के नीचे पहुंच गए। चांदी की कीमतों में आज बड़ी कमी आई और ये 64 हजार रुपये प्रति किग्रा के नीचे पहुंच गईं। इससे त्‍योहारों के बीच सोना-चांदी में खरीदारी और पैसा कमाने का मौका बन रहा है। भारतीय सर्राफा बाजार में आज यानी 27 अक्‍टूबर 2021 को सोने का भाव अपनी रिकॉर्ड कीमत के मुकाबले 9 हजार रुपये से ज्‍यादा सस्‍ता पहुंच गया है। पिछले कारोबारी सत्र के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 46,991 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं चांदी 64,143 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी। अतरराष्‍ट्रीय बाजार में भी आज सोने के दाम में गिरावट आई, जबकि चांदी के दाम भी घट गए। दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने के दाम में 244 रुपये प्रति 10 ग्राम की कमी दर्ज की गई। इससे राष्‍ट्रीय राजधानी में 99.9 ग्राम शुद्धता वाले सोने का भाव 47 हजार रुपये के नीचे उतरकर 46,747 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचकर बंद हुआ। त्‍योहारी मौसम के बीच सर्राफा बाजार में सोना अपने रिकॉर्ड हाई से 9,453 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्‍ता मिल रहा है क्‍योंकि अगस्‍त 2020 में गोल्‍ड ने 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम का सर्वोच्‍च स्‍तर छुआ था। वहीं, अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में भी आज सोने की कीमतों में कमी दर्ज की गई और ये 1,787 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गईं।

अमेरिका ने चाइना टेलिकॉम पर लगाया बैन

चीन के साथ बढ़ते तनाव के बीच एक अमेरिकी रेगुलेटर ने राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे के मद्देनजर चाइना टेलिकॉम लिमिटेड की एक इकाई को अमेरिकी बाजार से निष्कासित कर दिया है। चाइना टेलिकॉम लिमिटेड, चीन में सार्वजनिक क्षेत्र की तीन सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनियों में एक है। संघीय संचार आयोग के मंगलवार के एक आदेश के तहत चाइना टेलीकॉम (अमेरिका) कॉरपोरेशन को 60 दिनों के भीतर अमेरिका में घरेलू अंतरराज्यीय और अंतरराष्ट्रीय सेवाओं को बंद करना होगा। आयोग ने कहा कि बीजिंग अमेरिकी संचार को छिपाने या बाधित करने के लिए इस कंपनी का इस्तेमाल कर सकता है. इसके अलावा संयुक्त राज्य अमेरिका के खिलाफ जासूसी और अन्य हानिकारक गतिविधियों में शामिल होने की आशंका भी जताई गई।

माइक्रोसॉफ्ट को क्लाउड सर्वर, ऑफिस बिजनेस से 20.5 अरब डॉलर का मुनाफा

माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला ने कहा कि माइक्रोसॉफ्ट ने जुलाई-सितंबर तिमाही में 45.3 अरब डॉलर का मजबूत राजस्व और 20.5 अरब डॉलर की शुद्ध आय अर्जित की है। कंपनी के राजस्व में 22 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। शुद्ध आय में 48 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई क्योंकि महामारी ने लाखों लोगों को घर से काम करने और सीखने के लिए मजबूर किया। माइक्रोसॉफ्ट के अध्यक्ष और सीईओ नडेला ने कहा, "डिजिटल टेक्नोलॉजी के जरिये व्यवसाय छोटे और बड़े तकनीकी तीव्रता का निर्माण करके उत्पादकता और अपने उत्पादों और सेवाओं की सामथ्र्य में सुधार कर सकते हैं।" उन्होंने मंगलवार देर रात एक बयान में कहा, "माइक्रोसॉफ्ट क्लाउड एंड-टू-एंड प्लेटफॉर्म प्रदान करता है और उपकरण संगठनों को संक्रमण और परिवर्तन के इस समय को नेविगेट करने की आवश्यकता होती है।" उत्पादकता और व्यावसायिक प्रक्रियाओं में राजस्व 15 बिलियन डॉलर था और इसमें 22 प्रतिशत की वृद्धि हुई। ऑफिस बिजनेस और क्लाउड सर्वर के राजस्व में 18 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जो कि कार्यालय 365 वाणिज्यिक राजस्व में 23 प्रतिशत की वृद्धि से प्रेरित है।

टेस्ला के 1 ट्रिलियन डॉलर के मूल्यांकन के साथ दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने एलन मस्क

एलन मस्क ने दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति के रूप में अपनी बढ़त बना ली है क्योंकि टेस्ला का मूल्यांकन 1 ट्रिलियन डॉलर (726 अरब डॉलर) से ऊपर पहुंच गया है। डेली मेल ने इसकी जानकारी दी। कार निर्माता के शेयर की कीमत में नाटकीय उछाल के बाद कल रात टेक टाइकून की संपति लगभग 210 अरब डॉलर बढ़ गई। 50 वर्षीय एलन मस्क, अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस से काफी आगे हैं, जिनके पास 140 अरब डॉलर की संपत्ति है और एलवीएमएच टाइकून बर्नार्ड अरनॉल्ट, जो लगभग 118 अरब डॉलर के साथ तीसरे स्थान पर हैं। रेंटल कंपनी हट्र्ज द्वारा मॉडल 3एस के 100,000 का ऑर्डर देने के बाद टेस्ला इस सप्ताह 1 ट्रिलियन डॉलर के मूल्यांकन वाली पहली कार निर्माता कंपनी बन गई है। यह अब तक का सबसे बड़ा सौदा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इसने टेस्ला को अगले दस सबसे बड़े वैश्विक कार निमार्ताओं की तुलना में अधिक मूल्यवान बना दिया है। मस्क की ट्रांसपोर्ट ग्रुप में 17 फीसदी हिस्सेदारी है, जिसके शेयरों में 2020 में 740 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। मस्क ने टेस्ला की शुरूआत 2003 में की थी और उन्हें अपनी नेटवर्थ का दो-तिहाई कंपनी में हिस्सेदारी से मिलता है। इस वर्ष मस्क की वेल्थ लगभग 119 अरब डॉलर बढ़ी है। इसका बड़ा कारण टेस्ला के शेयर्स में आई तेजी है। टेस्ला के शेयर्स इस वर्ष 45 प्रतिशत चढ़े हैं।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia