अर्थतंत्र की 5 बड़ी खबरें: तेजी से पलटा बाजार, सेंसेक्स फिर से पहुंचा 44,000 पर और सोने ने इस साल 32% रिटर्न दिया

प्रमुख भारतीय इक्विटी सूचकांकों ने बुधवार की दोपहर को दिन के पहले आधे हिस्से में तड़के हुए व्यापार में तेजी से पलटाव होते देखा। बीएसई सेंसेक्स फिर से 44,000 पर पहुंचकर 44,100 अंक से ऊपर कारोबार कर रहा है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

विनय कुमार

प्रमुख भारतीय इक्विटी सूचकांकों ने बुधवार की दोपहर को दिन के पहले आधे हिस्से में तड़के हुए व्यापार में तेजी से पलटाव होते देखा। बीएसई सेंसेक्स फिर से 44,000 पर पहुंचकर 44,100 अंक से ऊपर कारोबार कर रहा है। अब तक बैंकिंग और ऑटो शेयरों में अच्छी खरीदारी देखी गई। दोपहर 2 बजे के आसपास सेंसेक्स 44,112.37 पर कारोबार कर रहा था, जो इससे पहले बंद हुए 43,952.71 के मुकाबले 159.66 अंक या 0.36 प्रतिशत ज्यादा था।

बुधवार को यह 43,978.58 पर खुला और 44,136.01 के इंट्रा-डे हाई और 43,785.78 अंक के निचले स्तर को छू गया था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 12,915.70 पर कारोबार कर रहा था, जो इससे पहले हुए बंद के मुकाबले 41.50 अंक या 0.32 प्रतिशत ज्यादा था।

सेंसेक्स में सबसे ज्यादा फायदा महिंद्रा एंड महिंद्रा, लार्सन एंड टुब्रो और इंडसइंड बैंक थे। वहीं, नुकसान उठाने वालों में टाइटन कंपनी, हिंदुस्तान यूनिलीवर और टीसीएस थे।

सोने ने इस साल 32% रिटर्न दिया, 9 साल में सबसे ज्यादा; 10 साल में कुल रिटर्न 85%

इस साल सोने ने निवेशकों को अब तक 32% रिटर्न दिया है। पिछले साल दिवाली पर यह आंकड़ा 21% था। 2020 में अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर और कोरोना वैक्सीन की उम्मीद से सोने के भाव काफी ऊपर-नीचे हुए। बुधवार को सोना वायदा मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 50,475 प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ।

रिटर्न के लिहाज से सोने ने इस साल दिवाली पर 9 साल का सबसे बेहतर रिटर्न दिया। 2011 में सोने ने निवेशकों को 38% का रिटर्न दिया था। 2011 में दिवाली पर MCX फ्यूचर पर सोने का भाव 27,359 रुपए प्रति 10 ग्राम था, जो इस साल 50,679 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा। इस लिहाज से सोने में निवेशकों को बीते 10 सालों में 85% का रिटर्न मिला।


लक्ष्मी विलास बैंक का डीबीएस बैंक में विलय के खिलाफ सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक अधिकारियों का संगठन

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक अधिकारियों का संगठन एआईबीओसी ने बुधवार को कहा कि लक्ष्मी विलास बैंक (एलवीबी) का विलय सिंगापुर की डीबीएस बैंक की अनुषंगी इकाई में करना राष्ट्र हित में नहीं है। संगठन ने निजी क्षेत्र के बैंक का सार्वजनिक क्षेत्र के किसी बैंक में विलय की मांग की है। भारतीय रिजर्व बैंक के एक दिन पहले एलवीबी के विलय की योजना सार्वजनिक किये जाने के बाद ‘ऑल इंडिया बैंक आफिसर्स कान्फेडरेशन’ (एआईबीओसी) ने यह बात कही। संगठन के अध्यक्ष सुनील कुमार ने कहा कि ऐसा जान पड़ता है कि नकदी संकट में फंसे एलवीबी का डीबीएस बैंक इंडिया में विलय का प्रस्ताव देश में बड़े स्तर पर विदेशी बैंकों के प्रवेश का रास्ता उपलब्ध कराने की एक साजिश है। उन्होंने कहा कि भारत में बैंक क्षेत्र में वृद्धि की काफी संभावना है। इसीलिए विदेशी बैंक लंबे समय समय से अपनी मौजूदगी बढ़ाने के लिये विलय के रास्ते पर गौर कर रहे हैं।

कोरोना काल में चौपट पड़े पर्यटन में लौटी रौनक

राजस्थान के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में दिवाली के पर्यटन सीजन का आगाज हो गया है। 5 से 15 दिनों तक चलने वाला यह पर्यटन सीजन अब अपने चरम पर है। बीते 4 दिनों में 25 हजार से ज्यादा टूरिस्ट यहां पहुंच चुके हैं और यह संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. कोरोना के चलते सूनी पड़ी वादियों के लिए यह पर्यटन सीजन संजीवनी जैसा है।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */