देश की जनता को फिर लगा महंगाई का झटका, फिर बढ़े CNG के दाम, जानें नई कीमत

दिल्ली में अब सीएनजी 75.61 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गई है। सीएनजी की कीमतों में बीते 6 दिनों में दूसरी बढ़ोतरी हुई है। इससे पहले 15 मई को ही दिल्ली में सीएनजी के दाम 2 रुपये प्रति किलो बढ़े थे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

महंगाई ने जनता का जीना दूभर कर रखा है। हर दिन किसी ना किसी मोर्चे पर परेशान करने वाली खबर सामने आती रहती है। देश की जनता को एक बार फिर महंगाई का झटका लगा है। सीएनजी के दाम फिर बढ़ गए हैं। दिल्ली से लेकर यूपी तक देश के कई शहरों में CNG के दाम बढ़ गए हैं। दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी की कीमतों में 2 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी हुई है।

दिल्ली में अब सीएनजी 75.61 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गई है। सीएनजी की कीमतों में बीते 6 दिनों में दूसरी बढ़ोतरी हुई है। इससे पहले 15 मई को ही दिल्ली में सीएनजी के दाम 2 रुपये प्रति किलो बढ़े थे।


नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी की खुदरा कीमत 78.17 रुपये प्रति किलो है। वहीं, मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली में सीएनजी गैस की कीमत 82.84 रुपये प्रति किलोग्राम है। हरियाणा के गुरुग्राम में सीएनजी का रेट अब 83.94 रुपये किलो पहुंच गया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia