बम-बम हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्‍स 1921 और निफ्टी 569 अंक उछलकर हुआ बंद, कई रिकॉर्ड हुए ध्वस्त

बंबई स्‍टॉक एक्‍सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्‍स 1921.15 अंक या 5.32 प्रतिशत की तेजी के साथ 38,014.62 अंक पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी 569.40 अंक या 5.32 प्रतिशत उछलकर 11,274.20 अंक पर बंद हुआ।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

अर्थव्‍यवस्‍था में तेजी लाने की कोशिशों में जुटी वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार डोज देने में जुटी है। इसी के तहत आज उन्होंने छठी प्रेस कांफ्रेंस की और कॉरपोरेट टैक्‍स में कटौती का ऐलान किया। इससे अर्थव्यवस्था को कितना फायदा होगा ये तो आने वाला वक्त बताएगा, लेकिन इस फैसले से शेयर बाजारों में काफी उछाल देखने को मिला। बंबई स्‍टॉक एक्‍सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्‍स 1921.15 अंक या 5.32 प्रतिशत की तेजी के साथ 38,014.62 अंक पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी 569.40 अंक या 5.32 प्रतिशत उछलकर 11,274.20 अंक पर बंद हुआ।

एक समय य़े आया था कि सेंसक्स 2260 अंक के उछाल के साथ 38,354 अंक पर था। वहीं एनएसई का निफ्टी 6.28 प्रतिशत तेजी के साथ 11,8100 अंक पर करोबार कर रहा था। जानकारों का कहना है कि सेंसेक्स में 2200 अंकों से अधिक की तेजी पिछले 10 सालों में एक दिन सबसे अधिक है। इससे पहले साल 2009 में देखने को मिला था। तब सेंसेक्स में एक दिन में सबसे अधिक 2110 अंकों का इजाफा हुआ था। बाजार में तेजी आने से घरेलू निवेशकों को 2.11 लाख करोड़ का फायदा हुआ। इससे बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप बढ़कर 1,40,79,839.48 करोड़ रुपए हो गया।


सेंसेक्स के 30 में से 25 और निफ्टी के 50 में से 44 शेयर फायदे में कारोबार किया। सेंसेक्स में हीरो मोटकॉर्प का शेयर 12% से ज्यादा बढ़ा। इसके बाद मारुति का शेयर 11%, इंडसइंड बैंक और एसबीआई का शेयर 10% से ज्यादा बढ़ा। दूसरी ओर, पॉवरग्रिड का शेयर 2.39% तक गिरा। इन्फोसिस, टीसीएस और एनटीपीसी के शेयरों में भी 2% तक की गिरावट देखने को मिली।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 20 Sep 2019, 4:29 PM