शेयर बाजार में धड़ाम, सेंसेक्स में 950 अंकों की गिरावट, निफ्टी भी लुढ़का, निवेशकों के 4.5 लाख करोड़ रुपए डूबे

शेयर बाजार में बड़ी गिरावट के बाद निवेशकों के करीब 5 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। सेंसेक्स में 950 अंकों से ज्यादा गिरावट दर्ज की गई है। जबकि निफ्टी भी 15900 के नीचे आ गया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में बड़ी गिरावट है। सेंसेक्स में 950 अंकों से ज्यादा गिरावट दर्ज की गई है। जबकि निफ्टी भी 15900 के नीचे आ गया है। इस बीच बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 4.5 लाख करोड़ से ज्यादा घट गया है। बाजार में चौतरफा बिकवाली है। लगातार पांचवे दिन भारतीय बाजारों में गिरावट देखी जा रही है।

ग्लोबल संकेतों की बात करें तो आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं इसके पहले बुधवार को अमेरिकी बाजार भी कमजोर होकर बंद हुए। ब्रेंट क्रूड में हल्की नरमी देखने को मिली है लेकिन यह 108 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia