शेयर बाजार ने रचा इतिहास, पहली बार 60 हजार के पार खुला सेंसेक्स

अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। जानकार बता रहे हैं कि इसकी वजह से दुनिया भर के शेयर बाजारों में रौनक दिखी। साथ ही इससे यह संकेत भी मिला है कि अभी अमेरिकी सरकार राहत पैकेज को वापस लेने का कदम नहीं उठाएगी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

भारतीय शेयर बाजार ने इतिहास रच दिया है। बीएसई सेंसेक्स आज 60 हजार के पार खुला है। सेंसेक्स ने पहली बार 60 हजार के पार पहुंचा। वहीं, बीएसई सेंसेक्स 273 अंकों की उछाल के साथ 60,158.76 पर खुला। कुछ ही देर में बढ़ते हुए सेंसेक्स 60,333 की नई ऊंचाई तक पहुंच गया। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 75 अंक की उछाल के साथ 17,897.45 पर खुला और बढ़ते हुए 17,947.65 तक चला गया। निफ्टी का भी यह अब तक का रिकॉर्ड है।

इससे पहले गुरुवार को भी शेयर बाजार में भारी तेजी देखी गई थी। दोपहर 3.12 बजे के करीब सेंसेक्स 1030 अंकों की भारी उछाल के साथ 59,957.25 तक पहुंच गया। सेंसेक्स और निफ्टी ने ऊंचाई का नया रिकॉर्ड बनाया। वहीं, बीएसई सेंसेक्स 431 अंकों की तेजी के साथ 59,358.18 पर खुला। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 958.03 अंकों की तेजी के साथ 59,885.36 पर पहुंच गया।


बात करें नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी की तो यह 124 अंक की तेजी के साथ 17,670.85 पर खुला। दोपहर के 3.12 बजे के करीब निफ्टी 17,843.90 के स्तर पर पहुंच गया। कारोबार के आखिर में निफ्टी 280.40 अंकों की तेजी के साथ 17,827.05 पर बंद हुआ।

अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। जानकार बता रहे हैं कि इसकी वजह से दुनिया भर के शेयर बाजारों में रौनक दिखी। साथ ही इससे यह संकेत भी मिला है कि अभी अमेरिकी सरकार राहत पैकेज को वापस लेने का कदम नहीं उठाएगी। चीन के केंद्रीय बैंक ने बैकिंग सिस्टम में नगदी डालकर मसले पर थोड़ी राहत देने की कोशिश की है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */