चार दिन की लगातार गिरावट से उबरा शेयर बाजार, सेंसेक्स 428 अंक उछला, निफ्टी 125 अंक बढ़ा

निवेशकों की चौतरफा लिवाली के दम पर घरेलू शेयर बाजार गुरुवार को चार दिन की लगातार गिरावट से उबरते हुए हरे निशान में बंद हुए।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

आईएएनएस

निवेशकों की चौतरफा लिवाली के दम पर घरेलू शेयर बाजार गुरुवार को चार दिन की लगातार गिरावट से उबरते हुए हरे निशान में बंद हुए। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 428 अंक यानी 0.8 प्रतिशत की तेजी में 55,320 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 125 अंक यानी 0.8 प्रतिशत की बढ़त में 16,481 अंक पर बंद हुआ।

एलकेपी सिक्योरिटीज के शोध प्रमुख एस रंगनाथन ने कहा कि विदेशी निवेशकों के बिकवाल बने रहने के बावजूद पिछले कई माह से घरेलू निवेशकों की लिवाली बनी हुई है।

निफ्टी धातु और पीएसयू बैंक के अलावा सभी समूह के सूचकांक हरे निशान में बंद हुए।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia