अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें: आम लोगों को बड़ा झटका, महंगा होगा मोबाइल फोन, तेल पर तीन रुपये बढ़ी एक्साइज ड्यूटी

आने वाले वक्‍त में मोबाइल फोन खरीदना महंगा हो जाएगा। GST काउंसिल की 39वीं बैठक में मोबाइल फोन को 18 फीसदी के टैक्‍स स्‍लैब में शामिल किया गया है। भारत में पेट्रोल-डीजल पर तीन रुपये प्रति लीटर के हिसाब से एक्साइज ड्यूटी बढ़ा दी गई है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

GST काउंसिल बैठक: आम लोगों को बड़ा झटका, महंगा होगा मोबाइल फोन

आने वाले वक्‍त में मोबाइल फोन खरीदना महंगा हो जाएगा। GST काउंसिल की 39वीं बैठक में मोबाइल फोन को 18 फीसदी के टैक्‍स स्‍लैब में शामिल किया गया है। इससे पहले ये प्रोडक्‍ट 12 फीसदी के स्‍लैब में था। इस लिहाज से मोबाइल फोन पर टैक्‍स में 6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में मोबाइल फोन पहले के मुकाबले अब महंगा हो जाएगा।

किसानों पर कोरोना वायरस की मार, विदेशों में आम निर्यात का बढ़ा संकट

कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया में खौफ का माहौल है। भारतीय आमों की मांग अमेरिका और खाड़ी से लेकर यूरोपीय देशों तक में है। इन हिस्सों में रहने वाले भारतीयों को इस मौसम में आम का बेसब्री से इंतजार रहता है। आम का सीजन आ गया है। मगर कोरोना वायरस के चलते इन देशों में आम की सप्लाई बाधित हो रही है। इससे आम किसानों और व्यापारियों पर असर पड़ा और उन्हें भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है।


दुनिया में कच्चा तेल सस्ता, देश में पेट्रोल-डीजल पर तीन रुपये बढ़ी एक्साइज ड्यूटी

कोरोना वायरस की वजह से कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है। कोरोना के असर के चलते दुनिया में तेल को लेकर प्राइज वॉर भी देखने को मिल रहा है। इस बीच भारत में पेट्रोल-डीजल पर तीन रुपये प्रति लीटर के हिसाब से एक्साइज ड्यूटी बढ़ा दी गई है। दुनिया में तेल पर छिड़े प्राइज वॉर के बीच कच्चे तेल के दाम में कमी आई है। लेकिन क्साइज ड्यूटी तीन रुपये बढ़ाए जाने से ग्राहकों को इसका ज्यादा फायदा नहीं होगा। दरअसल, भारत में पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी ऐसे वक्त में बढ़ाई गई है, जब पूरी दुनिया में कच्चे तेल की कीमतें घट गई हैं।

यस बैंक मामला : राणा, उनकी पत्नी और अवंता प्रमोटर के खिलाफ ताजा मामला दर्ज

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शुक्रवार को कहा कि उसने यस बैंक के संस्थापक राणा कपूर, उनकी पत्नी बिंदु कपूर और अवंता रियल्टी प्रमोटर गौतम थापर के खिलाफ एक ताजा मामला दर्ज किया है, जो कि संकटग्रस्त बैंक से जुड़ा है।

दिल्ली में जांच से जुड़े एक सीबीआई अधिकारी ने कहा कि एजेंसी ने अमृता शेरगिल मार्ग स्थित बंगले के सौदे के लिए कपूर दंपति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। राणा और बिंदु पर बंगले के सौदे में गड़बड़ी करने और अवंता रियलटी के प्रमोटर गौतम थापर की कंपनियों को 2000 करोड़ रुपये से अधिक की कर्ज वसूली में छूट देने के लिए घूस लेने का आरोप है।


सोने का भाव 1500 रुपये टूटा, चांदी में 3000 रुपये की गिरावट

कोरोना वायरस के प्रकोप गहराने के साथ महंगी धातुओं में बिकवाली बढ़ गई है। घरेलू वायदा बाजार में सोने के दाम में शुक्रवार को 1,500 रुपये प्रति 10 ग्राम से ज्यादा की गिरावट आई जबकि चांदी का भाव 3,000 रुपये प्रति किलो से ज्यादा टूटा। कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को आरंभिक कारोबार में आई गिरावट के बाद जबरदस्त रिकवरी आई लेकिन सोने और चांदी में कमजोर विदेशी संकेतों से दबाव बना रहा।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia