अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें: 70 फीसदी स्टार्टअप की हालत बहुत खराब, 12 फीसदी बंद और 52000 रुपये के पार जा सकता है सोना

कोरोना संकट की वजह से देश के करीब 70 फीसदी स्टार्टअप की हालत खराब है, जब​कि 12 फीसदी स्टार्टअप बंद हो चुके हैं। फिक्की-आईएएन की एक स्टडी में यह दावा किया गया है। पीली धातु का भाव दिवाली तक 52,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार जा सकता है।

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
user

नवजीवन डेस्क

कोरोना संकट की वजह से 70 फीसदी स्टार्टअप की हालत बहुत खराब, 12 फीसदी बंद: स्टडी

कोरोना संकट की वजह से देश के करीब 70 फीसदी स्टार्टअप की हालत खराब है, जब​कि 12 फीसदी स्टार्टअप बंद हो चुके हैं। फिक्की-आईएएन की एक स्टडी में यह दावा किया गया है। इंडस्ट्री चैम्बर फिक्की और इंडियन एंजेल नेटवर्क (IAN) के देशव्यापी सर्वे 'भारतीय स्टार्टअप पर कोविड-19 का असर' के नतीजों के अनुसार, 33 फीसदी स्टार्टअप ने अपने निवेश के निर्णय को रोक लिया है और 10 फीसदी ने कहा कि उनके डील खत्म हो गए हैं।

सर्वे से पता चलता है कि अगले तीन से छह महीनों में निर्धारित लागत खर्चे को पूरा करने के लिए केवल 22 फीसदी स्टार्टअप के पास ही पर्याप्त नकदी है और 68 फीसदी परिचालन और प्रशासनिक खर्चे को कम कर रहे हैं।

इतना ही नहीं करीब 30 फीसदी कंपनियों ने कहा कि अगर लॉकडाउन को बहुत लंबा कर दिया गया तो वे कर्मचारियों की छंटनी करेंगे। इसके अलावा 43 प्रतिशत स्टार्टअप ने अप्रैल-जून में 20-40 फीसदी वेतन कटौती शुरू कर दी है।

दिवाली तक 52000 रुपये के पार जा सकता है सोना

देश के हाजिर एवं वायदा बाजार में सोने का भाव सोमवार को लगातार चौथे सत्र में नरम रहा, लेकिन कोरोना काल में महंगी धातु के सारे फंडामेंटल मजबूत हैं, जिससे घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोना इस साल नई ऊंचाई को छू सकता है। कोरोनाकाल में आगामी त्योहारी सीजन की रौनक भले ही फीकी पड़ जाए, लेकिन सोने में निवेशक मांग को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि पीली धातु का भाव दिवाली तक 52,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार जा सकता है। बीते सप्ताह एक जुलाई को सोना भारतीय वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर 48,982 रुपये प्रति 10 ग्राम तक उछला था जोकि अब तक रिकॉर्ड स्तर है जबकि घरेलू हाजिर बाजार में सोने का भाव 50,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को तोड़ चुका है।

सेंसेक्स 466 अंक चढ़ा, निफ्टी में 156 अंकों की उछाल

रेलू शेयर बाजार सप्ताह के पहले कारोबारी सत्र में गुलजार रहा। सेंसेक्स पिछले सत्र से 465.86 अंकों यानी 1.29 फीसदी की जोरदार तेजी के साथ 36487.28 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी पिछले सत्र से 156.30 अंकों यानी 1.47 फीसदी की छलांग लगाकर 10763.65 पर जाकर रुका। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 292.04 अंकों की तेजी के साथ 36,313.46 पर खुला और 36,661.66 तक चढ़ा जबकि दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 36254.02 रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 116.50 अंकों की बढ़त के साथ 10723.85 पर खुला और 10811.40 तक उछला जबकि कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 10695.10 रहा।

बीएसई मिडकैप सूचकांक पिछले सत्र से 168.94 अंकों यानी 1.27 फीसदी की तेजी के साथ 13,457.64 पर बंद हुआ जबकि स्मॉलकैप सूचकांक 163.57 अंकों यानी 1.30 फीसदी की बढ़त के साथ 12,766.59 पर बंद हुआ।


एयरटेल ने 'प्लेटिनम' मोबाइल ग्राहकों के लिए 'प्रायोरिटी 4-जी नेटवर्क' लॉन्च किया

भारती एयरटेल ने सोमवार को अपने 'प्लेटिनम' मोबाइल ग्राहकों के लिए 'प्रायोरिटी 4-जी नेटवर्क' शुरू करने की घोषणा की। कंपनी ने एक बयान में कहा कि एयरटेल ने उन्नत प्रौद्योगिकियों को स्थापित किया है, जो नेटवर्क पर अपने प्लेटिनम मोबाइल ग्राहकों को वरीयता देती हैं। नतीजतन, इन सभी ग्राहकों को तेजी से 4-जी गति का अनुभव होगा।

एयरटेल धन्यवाद कार्यक्रम (थैंक्स प्रोग्राम) के हिस्से के रूप में 499 रुपये और उससे अधिक के प्लान पर सभी पोस्टपेड मोबाइल ग्राहकों को प्लेटिनम के रूप में नामित किया गया है और वह एयरटेल थैंक्स एप पर एक कस्टमाइज्ड प्लेटिनम यूआई सहित विशेष लाभों का आनंद ले सकते हैं। इसके अलावा एयरटेल प्लेटिनम ग्राहकों को कॉल सेंटर और रिटेल स्टोर पर अधिमान्य सेवा के साथ रेड कार्पेट ग्राहक सेवा मिलती है। यानी कॉल सेंटर या रिटेल स्टोर पर उनका खास ख्याल रखा जाता है।

आईफोन 12 में 'हाई-एंड' कैमरा लेंस की सुविधा

एप्पल कंपनी अपने आगामी आईफोन 12 सीरीज में हाई-एंड लेंस कैमरा फीचर के साथ आ सकती है। मैकरुमर्स के रिपोर्ट के मुताबित, मशहूर विश्लेषक मिंग-ची कूओ के अनुसार, एप्पल के मैन्युफैक्चरिंग पार्टनर लार्गन कथित तौर पर जुलाई में नए आईफोन के लिए कैमरा लेंस के शिपमेंट की शुरुआत करेगा। 2020 की दूसरी छमाही के लिए लार्गन के अनुमानित उत्पादन विंडो को चार से छह सप्ताह की देरी हो सकती है।

कुओ ने देरी होने का कोई उल्लेख नहीं किया है, लेकिन वैश्विक महामारी इसकी वजह हो सकती है। आईफोन 12 सीरीज वैसे तो, सितंबर में लॉन्च होने वाली थी, लेकिन अब इसे नवंबर में लॉन्च होने की संभावना है। आईफोन 12 हाई-एंड 6.7 और 6.1 इंच के साथ ट्रिपल कैमरा में आ सकता है। डिवाइस में लोवर इंड 5.4 और 6.1 इंच के साथ डबल लेंस के साथ आने की संभावना है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */