अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें: रेलिगेयर फिनवेस्ट में 793 करोड़ की धोखाधड़ी और मिंत्रा ने 5 दिनों में बेचे इतने करोड़ आइटम

फैशन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म मिंत्रा ने शुक्रवार को कहा कि उसने अपने 13वें, पांच दिवसीय 'एंड ऑफ रिजन सेल' के दौरान 32 लाख से अधिक ग्राहकों को 1.1 करोड़ आइटम बेचे। ईओडब्ल्यू ने धोखाधड़ी के एक मामले में रेलिगेयर फिनवेस्ट लिमिटेड (आरएफएल) की ओर से दायर एक शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की है।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

चीन-यूरोप पूंजी निवेश समझौते की वार्ता से दोनों पक्षों को होगा लाभ


क्या चीन व यूरोप के बीच इस वर्ष पूंजी-निवेश समझौते की वार्ता पूरी होगी? विदेशी मीडिया के अनुसार, चीन ने खुलेपन से जुड़े ज्यादा कदम उठाने का वचन दिया है। इसके प्रति चीनी वाणिज्य मंत्रालय की क्या टिप्पणी है? इन सवालों के जवाब में चीनी वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने 24 दिसंबर को कहा कि चीन व यूरोप वर्तमान में विश्व के दो महत्वपूर्ण आर्थिक समुदाय हैं। चीन-यूरोप पूंजी-निवेश समझौता प्राप्त करना न सिर्फ दोनों देशों के द्विपक्षीय आर्थिक व व्यापारिक सहयोग को गहन करने के लिये लाभदायक है, बल्कि वैश्विक आर्थिक पुनरुत्थान के लिये भी इसका महत्वपूर्ण अर्थ है।

मिंत्रा ने 5 दिनों में 32 लाख ग्राहकों को 1.1 करोड़ आइटम बेचे


फैशन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म मिंत्रा ने शुक्रवार को कहा कि उसने अपने 13वें, पांच दिवसीय 'एंड ऑफ रिजन सेल' के दौरान 32 लाख से अधिक ग्राहकों को 1.1 करोड़ आइटम बेचे। यह सेल 24 दिसंबर को खत्म हुआ। एप 50 लाख से अधिक ऑर्डर को पूरा कर रहा है। इस बार के फैशन कार्निवल में पिछले साल शीतकालीन एडिशन की तुलना में ट्रैफिक में 51 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई।

कंपनी ने कहा कि उसने 19,000 से अधिक आइटम की प्रक्रिया रिकॉर्ड ब्रेकिंग प्रति मिनट के समय पर की। लगभग 4.3 करोड़ यूनिक यूजर्स ने मंच का प्रयोग किया और 54 प्रतिशत नए ग्राहक टियर 2, 3 शहरों और उससे परे शहरों से एप पर आए।

दुकानदारों के बीच पसंदीदा महिलाओं का वेस्टर्न वियर था, जो 25 लाख से अधिक बिका।


रेलिगेयर फिनवेस्ट की 793 करोड़ की धोखाधड़ी की शिकायत पर एफआईआर दर्ज


दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने स्ट्रैटेजिक क्रेडिट कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड (एससीसीपीएल) और अन्य संबंधित संस्थाओं के साथ ही धोखाधड़ी के एक मामले में मोहनीश मुक्कर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। ईओडब्ल्यू ने 793 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी के एक मामले में रेलिगेयर फिनवेस्ट लिमिटेड (आरएफएल) की ओर से दायर एक शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की है।

आरएफएल ने अगस्त 2019 में एससीसीपीएल और उसकी सहयोगी संस्थाओं और व्यक्तियों के खिलाफ धोखाधड़ी, गबन, जालसाजी, ट्रस्ट के आपराधिक उल्लंघन और आपराधिक साजिश जैसे अपराधों के लिए एक आपराधिक शिकायत दर्ज कराई थी।

सैमसंग गैलेक्सी के स्मार्ट टैग की डिजाइन का हुआ खुलासा


एप्पल के एयरटैग की तरह सैमसंग एक नए ट्रैकिंग डिवाइस पर काम कर रहा है, इसे गैलेक्सी स्मार्ट टैग नाम दिया गया है। एक नई रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि यह करीबी डिवाइसेस पर नजर रखेगी। गिजमोचाइना के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी स्मार्ट टैग ट्रैकर एक गोल वगार्कार होगा जो टाइल ट्रैकर्स की याद दिलाता है।

इसका केंद्र एक रिंग के आकार का है और इसके टॉप में एक कट-आउट लगा है। यह एक बटन हो सकता है जिसे कनेक्टेड फोन खोजने के लिए दबाया जा सकता है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि स्मार्ट टैग काले और सफेद (ओट्स) के कलर में आएगा।


क्रिसमस के अवकाश पर शेयर बाजार, वायदा बाजार में कारोबार बंद


क्रिसमस का अवकाश होने के कारण शुक्रवार को शेयर बाजार और वायदा बाजार में कारोबार बंद है। वायदा बाजार में शाम के सत्र में भी शुक्रवार को कारोबार बंद रहेगा। ईसाई धर्म के संस्थापक ईसा मसीह की जयंती 25 दिसंबर को पूरी दुनिया में क्रिसमस के त्योहार के रूप में मनाया जाता है। भारतीय शेयर बाजार और वायदा बाजार अब नियमित कारोबार के लिए सोमवार को खुलेगा।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते गुरुवार को सत्र से 529.36 अंकों यानी 1.14 फीसदी की तेजी के साथ 46,973.54 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र से 148.15 अंकों यानी 1.09 फीसदी की तेजी के साथ 13,749.25 पर बंद हुआ।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia