अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें: पेट्रोल, डीजल के दाम में बड़ी वृद्धि और शेयर बाजार में जारी तेजी पर लगा ब्रेक

पेट्रोल और डीजल के दाम में तीन दिन के विराम के बाद मंगलवार को फिर बड़ी वृद्धि दर्ज की गई। घरेलू शेयर बाजार में बीते छह सत्रों से जारी तेजी पर मंगलवार को ब्रेक लग गया।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

शेयर बाजार में जारी तेजी पर लगा ब्रेक, करीब सपाट बंद हुए सेंसेक्स, निफ्टी

फोटो: IANS
फोटो: IANS

घरेलू शेयर बाजार में बीते छह सत्रों से जारी तेजी पर मंगलवार को ब्रेक लग गया। हालांकि प्रमुख संवेदी सूचकांक तकरीबन सपाट बंद हुए। सेंसेक्स बीते सत्र से महज 19.69 अंक फिसलकर 51,329.08 पर ठहरा, जबकि कारोबार के दौरान 51,835.86 तक उछला, जो अब तक का रिकॉर्ड स्तर है। इसी प्रकार, निफ्टी सिर्फ 6.50 अंक फिसलकर 15,109.30 पर बंद हुआ, जबकि कारोबार के दौरान रिकॉर्ड ऊंचाई 15,257.10 तक चढ़ा। ऑटो, आईटी, रियल्टी, धातु और हेल्थकेयर सेक्टरों में में बिकवाली का दबाव रहा, जबकि कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और टेलीकॉम सेक्टरों में लिवाली रही।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 135.46 अंकों की बढ़त के साथ 51,484.23 पर खुला और 51,835.86 तक उछला जबकि दिनभर के कारोबार कारोबार के दौरान 51,193.93 तक फिसला।

केले के रेशे से बने उत्पाद अंतर्राष्ट्रीय पटल पर व्यापार में घोल रहे मिठास

फोटो: IANS
फोटो: IANS

उत्तर प्रदेश सरकार की बहुआयामी योजना एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) के तहत राज्य के दस्तकारों और शिल्पकारों के उत्पादों को विशिष्ट पहचान दिलाने संग उनकी आमदनी को बढ़ा कर चेहरों पर मुस्कान बिखेरी है। पूर्वी यूपी की सुनहरी शकरकंद और बुंदेलखंड (झांसी) स्ट्राबेरी के बाद अब कुशीनगर जनपद में केले के रेशे व केले के कई तरह के उत्पाद ओडीओपी योजना के जरिए अन्तर्राष्ट्रीय पटल पर व्यापार में मिठास घोल रहे हैं। ओडीओपी योजना के तहत जनपद कुशीनगर में केले के तने, रेशे, फल, पत्तियों से बनने वाले विभिन्न उत्पादों को प्रोत्साहित करने के लिए योगी सरकार की नीतियों ने दस्तकारों, शिल्पकारों व किसानों की आय को रफ्तार दी है।

यूपी के कुशीनगर जिले के सेवरही ब्लॉक के हरिहरपुर गांव के रहने वाले 36 वर्षीय रवि प्रसाद ने ओडीओपी योजना के तहत जिले में केले के रेशे से तमाम तरह के उत्पाद बनाने का काम शुरू किया। अब तक 450 महिलाओं और 60 पुरुषों को इस काम से जोड़कर उनको रोजगार की मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया है।


इंश्योरेंश सेक्टर के लिए सकारात्मक है बजट के प्रावधान : फिच रेटिंग्स

फोटो: IANS
फोटो: IANS

फिच रेटिंग्स ने कहा है कि बीमा कंपनियों और एलआईसी की लिस्टिंग पर विदेशी स्वामित्व कैप को सरल बनाने संबंधी देश के 2021-2022 के बजट प्रस्तावों से विदेशी पूंजी आकर्षित करने, सॉल्वेंसी को मजबूत करने और प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने में इस उद्योग को मदद मिलेगी। साथ ही रेटिंग एजेंसी ने यह भी कहा कि ये प्रस्ताव वैश्विक बीमा कंपनियों को तेजी से विस्तार करने वाले भारतीय बाजार में प्रवेश करने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं। जबकि, घरेलू कंपनियों में पहले से ही कम अशंधारक अंतर्राष्ट्रीय बीमाकर्ता मध्यम अवधि में अपने स्वामित्व को बढ़ाने की कोशिश कर सकते हैं।

गौरतलब है कि केंद्रीय बजट में बीमा कंपनियों पर विदेशी स्वामित्व की सीमा को 49 प्रतिशत से बढ़ाकर 74 प्रतिशत करने का प्रस्ताव किया गया है। इससे विदेशी निवेशकों को पहली बार भारत स्थित बीमा कंपनियों में अधिकांश अंशधारक (मेजॉरिटी स्टेक) बनने का मार्ग प्रशस्त करेगा।

पेट्रोल, डीजल के दाम में बड़ी वृद्धि, 1 साल की उंचाई पर कच्चा तेल

फोटो: IANS
फोटो: IANS

पेट्रोल और डीजल के दाम में तीन दिन के विराम के बाद मंगलवार को फिर बड़ी वृद्धि दर्ज की गई। पेट्रोल का भाव दिल्ली में पहली बार 87 रुपये प्रति लीटर के ऊपर चला गया है। दिल्ली में पेट्रोल और डीजल के दाम में 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का भाव एक साल से ज्यादा समय के उंचे स्तर पर बना हुआ है। बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड 61 डॉलर प्रति बैरल के उपर चला गया है जोकि 24 जनवरी 2020 के बाद का सबसे उंचा स्तर है।

तेल विपणन कंपनियों ने मंगलवार को पेट्रोल का भाव दिल्ली में 35 पैसे, कोलकाता में 33 पैसे, मुंबई में 34 पैसे और चेन्नई में 31 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दिया। वहीं डीजल के दाम में दिल्ली और कोलकाता में 35 पैसे, मुंबई में 37 पैसे और चेन्नई में 33 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का भाव बढ़कर क्रमश: 87.30 रुपये, 88.63 रुपये, 93.83 रुपये और 89.70 रुपये प्रति लीटर हो गया है। डीजल की कीमतें भी दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में बढ़कर क्रमश: 77.48 रुपये, 81.06 रुपये, 84.36 रुपये और 82.66 रुपये प्रति लीटर हो गई है।


80 चीनी कंपनियां भारत में कार्यरत है : अनुराग ठाकुर

चीन की सीमा पर वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर तनाव के जारी रहने के बीच वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने राज्यसभा में बताया कि देश में 80 चीनी कंपनियां सक्रिय रूप से कारोबार कर रही हैं, जबकि 92 कंपनियां पंजीकृत हैं। चीनी कंपनियों को प्रतिबंधित करने के बारे में सवाल उठाए जाने पर सरकार ने कहा कि नियम पहले से ही लागू हैं और सभी कंपनियों को इसका अनुपालन करना होगा।

सरकार पहले ही टिकटॉक सहित 59 चीनी ऐप पर बैन लगा चुकी है।

सरकार ने इस बात की भी सूचना दी कि आरबीआई द्वारा एफडीआई को विनियमित किया जाता है और रक्षा, अंतरिक्ष और परमाणु ऊर्जा सहित कुछ क्षेत्रों को छोड़कर इसे सरकार की अनुमति के साथ इजाजत दी गई है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia