अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें: शेयर बाजार में एक फीसदी से अधिक का उछाल और इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए ला रहा कई नए फीचर्स

वाहन और उपभोक्ता उत्पाद सहित अधिकतर समूहों में हुई निवेशकों की तेज लिवाली के दम बुधवार को घरेलू शेयर बाजार में तेज उछाल देखा गया। मेटा के स्वामित्व वाले फोटो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम ने घोषणा की है कि 'योर एक्टिविटी' सहित कई फीचर वैश्विक स्तर पर शुरू हो जाएंगे।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

केंद्र सरकार ने खाद्य तेल एवं तिलहन की भंडारण सीमा तय की

फोटो: IANS
फोटो: IANS

खाद्य तेल एवं तिलहनों की जमाखोरी रोकने और बढ़ती कीमतों को नियंत्रित करने के लिए केंद्र सरकार ने 30 जून तक के लिए इनकी भंडारण सीमा तय कर दी है। उपभोक्ता मामलों, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि केंद्र सरकार ने इस सबंध में गत तीन फरवरी को अधिसूचना जारी की थी। यह आदेश केंद्र सरकार तथा सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की सरकार को अधिकार देता है कि वे खाद्य तेल एवं तिलहनों के भंडारण और वितरण को नियमबद्ध कर सकें । इससे सरकार को खाद्य तेल एवं तिलहनों की जमाखोरी रोकने के प्रयासों को बल मिलेगा।

विभाग ने आदेश की अनुपालना के संबंध में चर्चा के लिए मंगलवार को सभी राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेशों के साथ बैठक की थी। बैठक में इस बात पर बल दिया गया कि राज्य तथा केंद्र शासित प्रदेशों के अधिकारी आपूर्ति श्रृंखला में कोई व्यवधान किये बिना तथा कारोबार में कोई अवांछित अड़चन पैदा किये बिना भंडारण सीमा मात्रा आदेश को लागू करें।

केंद्र सरकार ने खाद्य तेलों के संबंध में खुदरा विक्रेताओं के लिए 30 क्विं टल, थोक विक्रेताओं के लिए 500 क्विं टल, बड़े खुदरा दुकानों या चेन रिटेलर या दुकान के लिए 30 क्विं टल और उनके डिपो के लिए 1,000 क्विं टल की सीमा तय की है। खाद्य तेलों का प्रसंस्करण करने वाली इकाइयां प्रतिदिन उत्पादन क्षमता के 90 दिन के बराबर मात्रा का भंडारण कर सकती हैं।

तिलहन के मामले में खुदरा विक्रेताओं के लिए भंडारण सीमा 100 क्विं टल और थोक विक्रेताओं के लिए 2,000 क्विं टल की तय की गयी है। खाद्य तेलों का प्रसंस्करण करने वाली इकाइयां प्रतिदिन उत्पादन क्षमता के 90 दिन के बराबर मात्रा का भंडारण कर सकती हैं।

भंडारण सीमा मात्रा तय किये जाने का यह आदेश कुछ शर्तो के साथ निर्यातकों तथा आयातकों पर लागू नहीं होता है।

सेंसेक्स और निफ्टी में एक फीसदी से अधिक का उछाल

फोटो: IANS
फोटो: IANS

वाहन और उपभोक्ता उत्पाद सहित अधिकतर समूहों में हुई निवेशकों की तेज लिवाली के दम बुधवार को घरेलू शेयर बाजार में तेज उछाल देखा गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1.1 प्रतिशत यानी 657 अंकों की छलांग लगाकर 58,466 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 1.1 प्रतिशत यानी 197 अंक की तेजी में 17,464 अंक पर बंद हुआ।

निफ्टी में तेल एवं गैस तथा सरकारी बैंकिंग समूह को छोड़कर अन्य सभी समूहों में तेजी रही। इनके अलावा बैंक, ऑटो, वित्तीय सेवा, आईटी, मीडिया, धातु, निजी बैंक और उपभोक्ता उत्पाद समूह में तेजी दर्ज की गयी। सेंसेक्स में भी तेल एवं गैस समूह में गरिावट देखी गयी। शेष सभी समूहों में निवेशकों ने जमकर पैसा लगाया। सबसे अधिक तेजी वाहन समूह में देखी गयी।


आईटीसी ने लांच किया ऐप, रिजर्वेशन,फूड डिलीवरी होगा आसान

फोटो: IANS
फोटो: IANS

आईटीसी होटल समूह ने एक नया ऐप लांच किया है, जिससे उपभोक्ता अब रूम और रेस्टोरेंट का रिजर्वेशन कर सकेंगे और फूूड डिलीवरी का ऑर्डर दे सकेंगे। आईटीसी का यह ऐप आईटीसी के होटल, वेलकम होटल और कुछ चुनिंदा फॉच्र्युन होटल के यूजर के लिए उपलब्ध होगा।

ऐप के माध्यम से यूजर सबसे अच्छी दरों पर 55 से अधिक होटल और रिसॉर्ट में अपना स्टे बुक करा सकेंगे। क्लब आईटीसी के सदस्य मेंबर एक्सक्लूसिव दरों का इस्तेमाल करके रूम रिजर्वेशन पर 10 प्रतिशत से अधिक की बचत कर सकते हैं। वे साथ ही डायरेक्ट बुकिंग पर क्लब आईटीसी ग्रीन प्वांइट्स कमा सकते हैं और उसका इस्तेमाल कर सकते हैं। लिमिटेड ऑफर के तहत क्लब आईटीसी के सदस्य रूम रिजर्वेशन पर 500 बोनस ग्रीन प्वांइट कमा सकते हैं।

आईटीसी के डिवीजनल मुख्य कार्यकारी अनिल चड्ढा का कहना है कि हम डिजिटल दुनिया में रहते हैं और अपने ग्राहकों को पूरी सुविधा के साथ आईटीसी होटल के अनुभव का आनंद देना चाहते हैं।

इंस्टाग्राम ने दुनिया भर में बल्क डिलीट फीचर, सुरक्षा जांच शुरू की

फोटो: IANS
फोटो: IANS

मेटा के स्वामित्व वाले फोटो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम ने घोषणा की है कि 'योर एक्टिविटी' सहित कई फीचर वैश्विक स्तर पर शुरू हो जाएंगे। कंपनी ने कहा कि लोग अब बल्क मैनेजमेंट (डिलीट, आर्काइव) अपने कंटेंट और टिप्पणियों, लाइक्स, स्टोरी स्टिकर प्रतिक्रियाओं आदि सहित उनकी बातचीत में सक्षम होंगे।

कंपनी ने एक ब्लॉगपोस्ट में कहा, "पिछले साल के अंत में, हमने लोगों के लिए इंस्टाग्राम पर उनकी गतिविधि को एक ही स्थान पर देखने और प्रबंधित करने के लिए एक नए अनुभव का परीक्षण शुरू किया।" कंपनी ने कहा, "अब यह नया अनुभव, जिसे 'आपकी एक्टिविटी' कहा जाता है, सभी के लिए उपलब्ध होना शुरू हो जाएगा।"

इसके अलावा, लोग दिनांक के अनुसार अपने कंटेंट और इंटरैक्शन को सॉर्ट और फिल्टर कर सकेंगे और विशिष्ट दिनांक सीमाओं से पिछले कमेंटस, लाइक्स और स्टोरीज के उत्तरों को एक ही स्थान पर खोज सकेंगे।


ट्विटर पर जल्द वीडियो प्लेबैक की स्पीड तेज या धीमा कर सकेंगे

फोटो: IANS
फोटो: IANS

ट्विटर ने बुधवार को कहा कि वह एक नए फीचर पर काम कर रहा है, ताकि उसके यूजर्स वीडियो और वॉयस प्लेबैक को तेज या धीमा कर सकें। वर्तमान में एंड्रॉइड और वेब पर कुछ चुनिंदा यूजर्स के साथ परीक्षण किया जा रहा है, उपकरण आईओएस उपयोगकर्ताओं के लिए भी उपलब्ध होंगे।

कंपनी ने एक ट्वीट में पोस्ट किया, "2 एक्स, 1 एक्स, 0.5 एक्स अब वीडियो के लिए प्लेबैक स्पीड में अधिक विकल्पों का परीक्षण कर रहा है।" माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने कहा, "एंड्रॉइड और वेब पर आप में से कुछ के पास प्लेबैक स्पीड के अलग-अलग सेट होंगे, ताकि आप वीडियो और वॉयस ट्वीट को धीमा या तेज कर सकें।"

इसका मतलब है कि आप वीडियो को 0.25 एक्स की स्पीड से या 2 एक्स जितनी तेज स्पीड से देख सकते हैं, जिससे वीडियो और वॉयस प्लेबैक में कुछ मजा आता है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */