अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें: मुश्किल में एयर एशिया, शीर्ष पदाधिकारियों से पूछताछ करेगा ईडी, कच्चे तेल में तेजी

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को पूछताछ के लिए एयर एशिया के शीर्ष पदाधिकारियों को समन जारी किया। एजेंसी ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि इसने 20 जनवरी को पूछताछ के लिए एयर एशिया के शीर्ष प्रबंधन सहित उसके मलेशिया में रह रहे मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) टोनी फर्नाडिस को तलब किया है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

एयर एशिया के शीर्ष पदाधिकारियों से पूछताछ करेगा ईडी

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को पूछताछ के लिए एयर एशिया के शीर्ष पदाधिकारियों को समन जारी किया। एजेंसी ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि इसने 20 जनवरी को पूछताछ के लिए एयर एशिया के शीर्ष प्रबंधन सहित उसके मलेशिया में रह रहे मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) टोनी फर्नाडिस को तलब किया है। ईडी के एक सूत्र ने कहा कि धन शोधन निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत पूछताछ के लिए यह समन जारी किया गया है। उनके अनुसार, केंद्रीय वित्तीय जांच एजेंसी ने फर्नाडिस के अलावा एयर एशिया एयरलाइंस के ग्रुप प्रेसिडेंट थरुमलिंगम कनागलिंगम उर्फ बो लिंगम, सीनियर ग्रुप एग्जीक्यूटिव एस. रामादोराई, एयर एशिया के पूर्व सीईओ नरेश आलगन और मित्तल चंदिलिया और पूर्व में एयर एशिया में पर्याप्त हिस्सेदारी रखने वाले उद्योगपति अरुण भाटिया को भी तलब किया है।

ओप्पो ने भारत में लॉन्च किया 19,990 की कीमत वाला एफ 15

चाइना की हैंडसेट मेकर कंपनी ओप्पो ने अपनी एफ सीरीज को रिफ्रेश करते हुए भारत में गुरुवार को 19,990 रुपये की कीमत वाला अपना एफ 15 स्मार्टफोन लॉन्च किया। डिवाइस में 8जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज (रोम) है। मीडियाटेक पी70 प्रोसेसर वाले ओप्पो एफ 15 में कंपनी का खुद का वूसी फ्लैश चार्जिग 3.0 फास्ट-चार्जिग दिया गया है। यह डिवाइस यूनिकॉन व्हाइट और लाइटनिंग ब्लैक कलर में 24 जनवरी से अमेजन इंडिया और फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध रहेगा। इसके अलावा इसे सभी ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से भी खरीदा जा सकता है।


पेट्रोल, डीजल के दाम में नरमी, कच्चे तेल में तेजी

पेट्रोल और डीजल के दाम में फिर उपभोक्ताओं को राहत मिली है। तेल विपणन कंपनियों ने गुरुवार को पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती की। उधर, अमेरिका और चीन के बीच पहले चरण के ट्रेड डील पर हस्ताक्षर होने के बाद कच्चे तेल के दाम में तेजी देखी जा रही है। तेल विपणन कंपनियों ने गुरुवार को दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल के दाम 15 पैसे जबकि चेन्नई में 16 पैसे प्रति लीटर कम कर दिए। वहीं, डीजल की कीमत दिल्ली और कोलकाता में 14 पैसे प्रति लीटर जबकि मुंबई और चेन्नई में 15 पैसे प्रति लीटर कम हो गई है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम घटकर क्रमश: 75.55 रुपये, 78.14 रुपये, 81.14 रुपये और 78.49 रुपये प्रति लीटर बना रहा।

सेंसेक्स 42 हजार के पार, निफ्टी ने रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ

अमेरिका और चीन के बीच पहले चरण के ट्रेड डील के बाद भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को तेजी के रुझानों के बीच सेंसेक्स पहली बार 42,000 के पार चला गया और निफ्टी ने भी नई उंचाई को छुआ। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 59.83 अंकों की तेजी के साथ 41,932.56 पर और निफ्टी 12.95 अंकों की तेजी के साथ 12,356.25 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 52.01 अंकों की तेजी के साथ 41,924.74 पर खुला और 59.83 अंकों या 0.14 फीसदी की तेजी के साथ 41,932.56 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 42,059.45 के रिकॉर्ड ऊपरी और 41,812.28 के निचले स्तर को छुआ।


एक सप्ताह में सिर्फ 7 बार खाना खाता हूं : जैक डोर्सी

सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी ने अपने भोजन की आदतों का खुलासा करते हुए कहा कि वह सप्ताह में सात बार भोजन करते हैं, जिसमें केवल रात का खाना शामिल है। वायर्ड के साथ एक यूट्यूब साक्षात्कार में बुधवार को डोर्सी ने आगे कहा कि उनकी अजीब जीवनशैली की लंबी सूची में अन्य बाते भी शामिल हैं, जैसे लगभग प्रतिदिन बर्फ के पानी से स्नान करना। ट्विटर के सीईओ डोर्सी विपश्यना ध्यान और इंटरमिटेंट फास्टिंग (रुक-रुक कर भोजन करना) भी करते हैं। वह डिनर में मछली, चिकन, स्टीक्स और हरी सब्जियां लेते हैं।

मार्च के महीने में दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि वो डैस्जर्ट में बैरीज, और डार्क चॉकलेट लेते हैं। यही नहीं वो रोज दो घंटे मेडिटेशन (ध्यान) भी करते हैं। हालांकि, उन्होंने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि वह बर्फ के पानी से स्नान करते हैं लेकिन प्रतिदिन नहीं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia