अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें: एमेजॉन की मुश्किलें बढ़ी और पेट्रोल, डीजल के दाम में तीसरे दिन वृद्धि जारी

जलवायु के लिए काम करने वाले कार्यकर्ताओं के एक अंतर्राष्ट्रीय समूह ने 'मेक एमेजॉन पे' नाम से एक ऑनलाइन अभियान शुरू करने के लिए इसके वेयरहाउस कर्मचारियों से हाथ मिलाया है। पेट्रोल और डीजल के दाम में शनिवार को लगातार तीसरे दिन वृद्धि का सिलसिला जारी रहा।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

एमेजॉन के खिलाफ कर्मचारियों के साथ आए अंतर्राष्ट्रीय कार्यकर्ता


जलवायु के लिए काम करने वाले कार्यकर्ताओं के एक अंतर्राष्ट्रीय समूह ने 'मेक एमेजॉन पे' नाम से एक ऑनलाइन अभियान शुरू करने के लिए इसके वेयरहाउस कर्मचारियों से हाथ मिलाया है। इन्होंने मांग की है कि ई-कॉमर्स क्षेत्र की दिग्गज कंपनी कार्बन फुटप्रिंट कम करे और कर्मचारियों को बेहतर वेतन देकर उनके अधिकार का सम्मान करे। इस गठबंधन में भारत की आप्ती इंस्टीट्यूट, ऑल इंडिया आईटी और आईटीईएस एम्प्लॉइज यूनियन, एमेजॉन एम्प्लॉइज फॉर क्लाइमेट जस्टिस, प्रोग्रेसिव इंटरनेशन और यूएनआई ग्लोबल यूनियन आदि शामिल हैं।

ब्लैक फ्राइडे की लॉन्चिंग पर इस गठबंधन ने मांग की है कि एमेजॉन अपनी नीतियों में बदलाव करे और सरकारें कार्यस्थल को बेहतर बनाने के लिए अपने कानूनों में बदलाव करें। एमेजॉन के सभी वेयरहाउस में कर्मचारियों का वेतन बढ़ाया जाए और व्यस्त समय के लिए उनका प्रीमियम पे भी बढ़ाया जाए।

घरेलू शेयर बाजार में लगातार चौथे सप्ताह तेजी जारी, 44,000 के ऊपर रहा सेंसेक्स


कोरोना वैक्सीन की प्रगति से घरेलू शेयर बाजार की रौनक इस सप्ताह भी बनी रही और बाजार लगातार चौथे सप्ताह मजबूत बढ़त बनाकर बंद हुआ। प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स ऐतिहासिक ऊंचाई बनाकर 44,000 के ऊपर बंद हुआ और निफ्टी भी नई ऊंचाई को छूकर 13,000 के ऊपर ठहरा। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार को पिछले सप्ताह से 267.47 अंकों यानी 0.61 फीसदी की तेजी के साथ 44,149.72 पर बंद हुआ, जबकि सप्ताह के दौरान बुधवार को सेंसेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई 44,825.37 तक उछला।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी शुक्रवार को बीते सप्ताह की क्लोजिंग के मुकाबले 109.90 अंकों यानी 0.85 फीसदी की तेजी के साथ 12,968.95 पर बंद हुआ, जबकि सप्ताह के दौरान बुधवार को निफ्टी रिकॉर्ड उंचाई 13,145.85 तक चढ़ा।


पाकिस्तान में आर्थिक स्थिरता के लिए एडीबी ने दी 30 करोड़ डॉलर ऋण की मंजूरी


एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने ऐलान किया है कि इसने व्यापार व्यवस्था में सुधार करने के माध्यम से पाकिस्तान में बड़े पैमाने पर आर्थिक स्थिरता लाने के लिए 30 करोड़ डॉलर के पॉलिसी-आधारित ऋण को मंजूरी दी है। एडीबी द्वारा दिए गए एक बयान के हवाले से समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने अपनी रिपोर्ट में कहा, ऋण का मकसद वर्तमान में पाकिस्तान में घाटे की अवस्था को एक स्थायी रूप से ढंग ठीक करना है और साथ ही निर्यात विविधीकरण को भी सुविधाजनक बनाना है।

एडीबी ने आगे कहा कि उनकी तरफ से पाकिस्तान की अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में सुधार लाने और प्रमुख संस्थानों को और मजबूत करने के लिए टैरिफ और कर-संबंधी नीतिगत सुधारों को पेश किया जाएगा।

यह नया वित्तपोषण व्यापार और प्रतिस्पर्धा कार्यक्रम के सबप्रोग्राम-2 के अंतर्गत आता है।

एंड्रॉयड टीवी एप में अब यूट्यूब के लिए मिलेगा 8के वीडियो प्लेबैक

एंड्रॉयड टीवी के नवीनतम अपडेट में यूट्यूब के लिए 8के स्ट्रीमिंग तक की सेवा शुरू की गई है। एंड्रॉयड पुलिस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एंड्रॉयड टीवी के वर्जन 2.12.08 में यूट्यूब टीवी के 8के स्ट्रीमिंग तक को सपोर्ट किए जाने की सुविधा को शामिल किया गया है, इससे एंड्रॉयड 10 या उससे भी अधिक पर यूट्यूब टीवी को चलाया जा सकेगा।

इस बदलाव के तहत कुछ सीमित डिवाइसों में ही 8के स्ट्रीमिंग के सपोर्ट किए जाने की क्षमता होगी, हालांकि यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि किन मॉडलों द्वारा इसके सपोर्ट किए जाने की उम्मीद है।

8के स्ट्रीमिंग सपोर्ट के अलावा एंड्रॉयड टीवी अपडेट के हालिया यूट्यूब में एक और बदलाव लाया गया है और वह है- कास्ट कनेक्ट सपोर्ट।


पेट्रोल, डीजल के दाम में तीसरे दिन वृद्धि जारी, दिल्ली में 82 रुपये के पार पेट्रोल का भाव


पेट्रोल और डीजल के दाम में शनिवार को लगातार तीसरे दिन वृद्धि का सिलसिला जारी रहा। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का भाव एक बार फिर 82 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा हो गया है और डीजल का दाम भी 72 रुपये लीटर के पार चला गया है।

तेल विपणन कंपनियों ने शनिवार को पेट्रोल के दाम में दिल्ली में 24 पैसे, कोलकाता में 23 पैसे, मुंबई में 29 पैसे जबकि चेन्नई में 21 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की। वहीं, डीजल के दाम में दिल्ली और कोलकाता में 27 पैसे जबकि मुंबई में 28 पैसे और चेन्नई में 26 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई है।

इस महीने पेट्रोल और डीजल के दाम में अब तक आठ बार बढ़ोतरी हुई है जिसके बाद देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 97 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हो गई है जबकि डीजल 1.67 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia