अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें: शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद और अमेरिका ने भारत को डाला 'करेंसी मैनिपुलेटर' की लिस्ट में

अमेरिका ने भारत को 'करेंसी मैनिपुलेटर' की लिस्ट में डाल दिया है। घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को नरमी के साथ कारोबार हुआ। हालांकि कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई और सत्र के आखिर में लिवाली लौटने से सेंसेक्स और निफ्टी मामूली बढ़त के साथ बंद हुए।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

अमेरिका ने भारत को 'करेंसी मैनिपुलेटर' की लिस्ट में डाल दिया है, जानें- क्या होगा इसका असर

अमेरिका ने भारत के प्रति सख्त रुख दिखाते हुए इसे भी चीन, ताइवान जैसे दस देशों के साथ 'करेंसी मैनिपुलेटर्स' यानी मुद्रा में हेरफेर करने वाले देशों की 'निगरानी सूची' में डाल दिया है।अमेरिका ने तीसरी बार भारत को इस सूची में रखा है। इसके पहले अक्टूबर 2018 तक भारत अमेरिका की ऐसी करेंसी निगरानी सूची में था, लेकिन मई 2019 में आयी नयी सूची में भारत को इस सूची से हटा दिया गया था।

अमेरिका ऐसे देश को इस श्रेणी में रखता है, जो उसके मुताबिक करेंसी का अनुचित दस्तूर अपनाता है, डॉलर के मुकाबले अपनी करेंसी को जानबूझकर डीवैल्यूएट यानी अवमूल्यित करता है। कथित रूप से ऐसा देश मुद्रा में कृत्रिम हेरफेर कर अपने कारोबार के लिए अनुचित फायदा उठाता है।

सेंसेक्स 47,000 से नीचे बंद हुआ, निफ्टी में मामूली बढ़त

घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को नरमी के साथ कारोबार हुआ। हालांकि कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई और सत्र के आखिर में लिवाली लौटने से सेंसेक्स और निफ्टी मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स पहली बार 47,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर के ऊपर खुला, जबकि बीते सत्र से महज 70 अंकों की बढ़त बनाकर 46,961 के करीब बंद हुआ। निफ्टी भी 13,772.85 की ऐतिहासिक ऊंचाई को छूने के बाद सत्र के आखिर में बीते सत्र से महज 20 अंकों की बढ़त के साथ 13,761 के करीब बंद हुआ। जानकार बताते हैं कि एशिया के अन्य बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से भारतीय बाजार में भी कारोबारी रुझान कमजोर रहा। साथ ही, मुनाफावसूली का भी दबाव बना रहा।


विस्तारा ने ग्राहकों को गूगल से सीधे फ्लाइट्स बुक करने की अनुमति दी


पूर्ण-सेवा वाहक विस्तारा अब अपने ग्राहकों को सीधे गूगल पर एयरलाइन की उड़ानों को सर्च और बुक करने की अनुमति देगा। कंपनी के अनुसार, यह प्रावधान एक एकीकृत सुविधा, 'बुक ऑन गूगल' के माध्यम से किया गया है।

यात्री अब किसी अन्य वेबसाइट पर रिडाइरेक्ट हुए बिना ही, विस्तारा की फ्लाइट खोजते समय इसकी उड़ानों को मूल रूप से बुक कर सकेंगे। विस्तारा के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी विनोद कन्नन ने कहा, "हमें यकीन है कि यह नई 'बुक ऑन गूगल' फीचर एक परेशानी मुक्त अनुभव प्रदान करेगी और इससे हमारे ग्राहकों को अधिक सुविधा मिलेगी।"

वैश्विक बाजार से सस्ता भारत में प्याज, आयात की गुंजाइश नहीं


कुछ सप्ताह पहले तक बेकाबू प्याज की महंगाई ने देश के उपभोक्ताओं के खूब आंसू निकाले, मगर अब दुनिया के बाजारों के मुकाबले भारत में प्याज काफी सस्ता हो गया है। इसलिए फिलहाल आयात की गुंजाइश नहीं दिखती है। जबकि भारत सरकार ने प्याज आयात के नियमों में दी गई ढील को अगले साल 31 जनवरी तक बढ़ा दिया है। कारोबारियों की मानें तो आयात की अब कोई जरूरत नहीं है क्योंकि विदेशों में प्याज भारतीय बाजार के मुकाबले काफी महंगा है जिससे आयात की कोई गुंजाइश नहीं बची है।


सोनी ने साइबरपंक 2077 गेम को प्ले स्टेशन स्टोर से वापस लिया, रिफंड की पेशकश


सोनी ने शुक्रवार को घोषणा की कि वह अपने प्लेस्टेशन स्टोर से सीडी प्रॉजेक्ट एसए साइबरपंक 2077 गेम को वापस ले रहा है। इसके साथ ही कंपनी इसके डिजिटल स्टोरफ्रंट से गेम खरीदने वाले लोगों को पूरे रिफंड की पेशकश कर रही है। कंपनी ने एक बयान में कहा, "एसआईए (सोनी इंटरएक्टिव एंटरटेनमेंट) ग्राहक संतुष्टि के एक उच्च स्तर को सुनिश्चित करने का प्रयास करता है, इसलिए हम उन सभी गेमर्स के लिए पूर्ण रिफंड की पेशकश करना शुरू कर देंगे, जिन्होंने प्ले स्टेशन स्टोर के माध्यम से साइबरपंक 2077 खरीदा है। एसआईए स्टोर से अगले नोटिस तक साइबरपंक 2077 को हटा रहा है।

सोनी ने यह कदम ऐसे समय उठाया है जब साइबरपंक 2077 के डवलपर सीडी प्रॉजेक्ट रेड ने कहा कि पीएस 4 या एक्सबॉक्स को खरीदने के बाद असंतुष्ट लोगों ने इसके लिए रिफंड की मांग की है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */