अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें: अमेरिका का हैरान करने वाला कदम, भारत को डाला इस लिस्ट में और नए साल से कार और बाइक होंगी महंगी

अमेरिका ने अपना रुख सख्त करते हुए भारत को चीन जैसे देशों के साथ 'करेंसी मैनुपुलेटर्स' यानी मुद्रा में हेरफेर करने वाले देशों की 'निगरानी सूची' में डाल दिया है। नए साल में कार और बाइक खरीदारों को महंगाई का झटका लगने वाला है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

अमेरिका का हैरान करने वाला कदम, भारत को डाला इस लिस्ट में

अमेरिका ने भारत के प्रति हैरान करने वाला कदम उठाया है। अमेरिका ने अपना रुख सख्त करते हुए भारत को चीन जैसे देशों के साथ 'करेंसी मैनुपुलेटर्स' यानी मुद्रा में हेरफेर करने वाले देशों की 'निगरानी सूची' में डाल दिया है। अमेरिका ने भारत ​सहित जिन दस देशों को इस सूची में डाला है। वे सभी इसके बड़े व्यापारिक साझेदार हैं।

इस निगरानी सूची में भारत, चीन, ताइवान के अलावा जापान, दक्षिण कोरिया, जर्मनी, इटली, सिंगापुर, थाइलैंड और मलेशिया शामिल हैं। अमेरिका ने वियतनाम और स्विट्जरलैंड को पहले ही करेंसी मैनिपुलेटर्स की श्रेणी में रखा है।

नये साल में बाइक में महंगाई, 1 जनवरी से हीरो मोटोकॉर्प की मोटरसाइकिलों के दाम बढ़ेंगे

नए साल में कार और बाइक खरीदारों को महंगाई का झटका लगने वाला है। अब हीरो मोटोकॉर्प ने भी 1 जनवरी से अपनी मोटरसाइकिलों के दाम में 1,500 रुपये तक की बढ़त करने का ऐलान किया है।

कंपनी का कहना है कि उसे कच्चे माल की बढ़ी लागत की वजह से दाम बढ़ाने को मजबूर होना पड़ा है। इसके पहले मारुति, महिंद्रा जैसी कंपनियां अपने कारों और अन्य वाहनों के दाम बढ़ाने का ऐलान कर चुकी हैं।


एप्पल का फेसबुक पर पलटवार, कहा- अपने उपयोगकर्ताओं के लिए हम खड़े हैं


एप्पल ने अपने आगामी आईओएस गोपनीयता शुल्क के मामले में फेसबुक पर पलटवार करते हुए कहा है कि टेक दिग्गज अपने उपयोगकर्ताओं के लिए खड़ा है। फेसबुक द्वारा अखबारों में दिए गए फुल-पेज के विज्ञापनों पर प्रतिक्रिया देते हुए एप्पल ने कहा है कि उपयोगकर्ता को पता होना चाहिए कि कब उनका डेटा इकट्ठा किया जा रहा है। बता दें कि फेसबुक ने इन विज्ञापनों में एप्पल के गोपनीयता नियमों की आलोचना की है।

बुधवार को दिए अपने बयान में एप्पल ने कहा है, "हम मानते हैं कि यह हमारे लिए अपने उपयोगकर्ताओं के लिए खड़े होने का मामला है। उपयोगकर्ताओं को पता होना चाहिए कि उनका डेटा कब एकत्र किया जा रहा है और कब अन्य एप्लिकेशन और वेबसाइटों पर साझा किया जा रहा है। उनके पास ऐसा करने की अनुमति देने का विकल्प होना चाहिए कि नहीं।"

अमेरिका तक बिखरा भारत की हल्दी का रंग, वैश्विक उत्पादन में 80 फीसदी योगदान


भारत की हल्दी का रंग अमेरिका तक बिखर चुका है। अमेरिका की एक कंपनी ने भारत के पूर्वोत्तर प्रांत मेघालय में उगाई जाने वाली हल्दी की खास वेरायटी 'लकडोंग' से न्यूट्रास्यूटिकल्स बनाने के लिए एक किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) के साथ समझौता किया है। इसी सिलसिले में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण, ग्रामीण विकास, पंचायत राज तथा खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और मेघालय के मुख्यमंत्री कानराड के. संगमा ने गुरुवार को एक कार्यक्रम में मेघालय की प्रसिद्ध 'लकडोंग' हल्दी को अमेरिका में लांच किया। इस अवसर पर तोमर ने मेघालय के मेहनतकश किसानों की प्रशंसा करते हुए कहा कि अन्नदाताओं की प्रगति के लिए केंद्र सरकार उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। केंद्रीय मंत्री ने मेघालय सहित पूर्वोत्तर राज्यों में कृषि क्षेत्र के विकास के लिए केंद्र की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।


इसरो के पीएसएलवी रॉकेट ने 42वें संचार उपग्रह सीएमएस-01 संग भरी उड़ान

इसरो ने संचार उपग्रह सीएमएस-01 (पूर्व में जीसैट-12आर) को ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी सी50) रॉकेट से लॉन्च कर दिया है। इसने गुरुवार की शाम आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में रॉकेट पोर्ट से उड़ान भरी।

भारत के 42वें संचार उपग्रह (कम्युनिकेशन सैटेलाइट) सीएमएस-01 के साथ रॉकेट ने श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (एसडीएससी) के दूसरे लॉन्च पैड से दोपहर बाद 3.41 बजे उड़ान भरी। सीएमएस-01 संचार उपग्रह अगले सात साल तक सेवाएं देगा। यह देश की मुख्य भूमि के साथ-साथ अंडमान-निकोबार और लक्षद्वीप द्वीप समूहों को एक्सटेंडेड सी-बैंड की सेवाएं उपलब्ध कराएगा।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia