अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें: चीनी सामान के बहिष्कार का ट्वीट करने पर अमूल का अकाउंट सस्पेंड, Jio को मिला एक और बड़ा निवेश

चीन और भारत के बीच विवाद का असर अमूल के ट्विटर अकाउंट पर पड़ रहा है। ट्विटर ने चीन पर बने एक कार्टून को लेकर अमूल का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया। अमेरिका की सिल्वर लेक और सहयोगी पार्टनर्स ने मिलकर 0.93 फीसदी इक्विटी के लिए जियो प्लेटफॉर्म्स में 4,546.80 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

चीनी सामान के बहिष्कार का ट्वीट करने पर अमूल का अकाउंट सस्पेंड, यूजर्स भड़के

चीन और भारत के बीच विवाद का असर अमूल के ट्विटर अकाउंट पर पड़ रहा है। ट्विटर ने चीन पर बने एक कार्टून को लेकर अमूल का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया। हालांकि बाद में ट्विटर अकाउंट चालू हो गया।

आजतक की खबर के मुताबिक अमूल सोशल मीडिया पर बीते कई दिनों से चीन के खिलाफ कॉमिक अंदाज में कार्टून कैंपेन चला रहा था। अमूल गर्ल के साथ एग्जिट द ड्रैगन का एक कार्टून बना जिसमें अमूल गर्ल ड्रैगन को बाहर भगाती दिख रही है।

अमूल चीनी सामान के बहिष्कार के लिए भी कैंपेन चला रहा है। कैंपेनिंग के चलते अमूल का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया। हालांकि बाद में @Amul.coop का अकाउंट खुल गया।

बिना किसी नोटिस के अचानक ट्विटर अकाउंट बंद होने से अमूल कंपनी भी हैरान है। जीसीएमएमएफ के मैनेजिंग डायरेक्टर आर एएस सोढी ने ट्विटर से इस संबंध में सवाल भी किया है।

ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़े लोगों में फैल रहा कोरोना : अटवाल

ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस ने आशंका जाहिर की है कि ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़े लोगों में बड़े पैमाने पर कोविड-19 वायरस का प्रसार हो रहा है, और इस व्यवसाय से जुड़े 20 करोड़ लोगों में वायरस संक्रमण का खतरा पैदा हो गया है। ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के अध्यक्ष कुलतरण सिंह अटवाल ने कहा है, "हमारी आशंका अब सही साबित हो रही है। बड़ी संख्या में हमारे लोगों मे कोविड-19 के मामले सामने आ रहे हैं। लिहाजा ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़े लोगों के परिवार वालों में संक्रमण बढ़ रहा है। नतीजा उनके परिवार वालों को क्वॉरंटीन किया जा रहा है।"

उन्होंने बताया कि इस तरह के ज्यादातर मामले दिल्ली, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश से सामने आ रहे हैं।


टेक्नो ने भारत में सात महीने में बेचे 10 लाख स्पार्क स्मार्टफोन

ट्रांसन होल्डिंग्स के ग्लोबल प्रीमियम स्मार्टफोन ब्रांड टेक्नो ने शुक्रवार को कहा कि उसने भारत में केवल सात महीनों में 10 लाख (एक मिलियन) स्पार्क स्मार्टफोन बेचे हैं। स्पार्क गो प्लस और हाल ही में लॉन्च किए गए स्पार्क 5 सहित स्पार्क सीरीज के साथ टेक्नो यूजर्स को किफायती डॉट नॉच डिस्प्ले, बिग स्क्रीन, फ्यूचरिस्टिक प्रीमियम डिजाइन, एआई-सपोर्टेड क्वाड कैमरा और एक मैसिव बैटरी प्रदान करता है।

ट्रांसन इंडिया के सीईओ अरिजीत तलपत्रा ने एक बयान में कहा, "स्पार्क के 1 मिलियन (10 लाख) यूजर्स होना स्पष्ट रूप से दिखाता है कि हमारे ग्राहकों ने उनके लिए हमारे द्वारा बनाए गए मूल्य को स्वीकार किया है और वे हमारे प्रयासों की सराहना करते हैं।"

कोका कोला ने शुरू की डिजिटल इंटर्नशिप

देश की प्रमुख एफएमसीजी कंपनियों में शुमार हिंदुस्तान कोका-कोला बेवरेजेस (एचसीसीबी) ने कोरोना काल में डिजिटल इंटर्नशिप कार्यक्रम शुरू किया है जिसमें देश के अग्रणी बिजनेस स्कूलों के छात्रों को मौका दिया जा रहा है। यह जानकारी शुक्रवार को कंपनी की ओर से दी गई।

एचसीसीबी के कार्यकारी निदेशक व मानव संसाधन प्रमुख इंद्रजीत सेनगुप्ता ने एक बयान में कहा, "कोरोना महामारी के दौरान यह मुश्किल लग रहा था, लेकिन एचसीसीबी ने पूरी तरह से डिजिटल माध्यम को अपनाया क्योंकि यह बिजनेस स्कूल के छात्रों के कॅरियर का सवाल है। लेकिन अहम बात यह है कि हम अपने कार्यक्रम की गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं करना चाहते थे, जिसे हमने बड़ी मेहनत से डिजाइन और विकसित किया है। सही काम करना हमारे लिए मायने रखता है।"


जियो प्लेटफॉर्म्स में सिल्वर लेक करेगी 4,546.80 करोड़ का अतिरिक्त इंवेस्टमेंट

अमेरिका की सिल्वर लेक और सहयोगी पार्टनर्स ने मिलकर 0.93 फीसदी इक्विटी के लिए जियो प्लेटफॉर्म्स में 4,546.80 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की है। यह सिल्वर लेक का जियो प्लेटफॉर्म्स में दूसरा इंवेस्टमेंट है। इससे पहले भी सिल्वर लेक पार्टनर्स ने 4 मई को जियो प्लेटफॉर्म्स में 1.15 फीसदी इक्विटी के लिए 5,655.75 करोड़ का इंवेस्टमेंट किया था। सिल्वर लेक का कुल इंवेस्टमेंट अब बढ़कर 10,202.55 करोड़ रुपये हो गया है। साथ ही उसकी जियो प्लेटफॉर्म्स में इक्विटी भी बढ़कर 2.08 फीसदी हो गई है।

सिल्वर लेक ने इस इंवेस्टमेंट में पिछली बार की तरह जियो प्लेटफॉर्म्स की इक्विटी वैल्यू 4.91 लाख करोड़ रुपये आंकी है। अब तक जियो प्लेटफॉर्म्स में 19.90 फीसदी इक्विटी के लिए कुल 92,202.15 करोड़ रुपये का निवेश हो चुका है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia