अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें: बुरे फंसे गूगल, फेसबुक और ट्विटर और नारायण मूर्ति पर अमेजन विवाद की आंच

फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग, अल्फाबेट और गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई और ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी को अपने-अपने प्लेटफार्मों पर गलत सूचना के प्रसार के मामले में अगले महीने अमेरिकी सदन में एक नई सुनवाई का सामना करना पड़ेगा।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

गलत सूचना प्रसार मामले में सुनवाई का सामना करेंगे जकरबर्ग, पिचाई, डोर्सी

फोटो: IANS
फोटो: IANS

फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग, अल्फाबेट और गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई और ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी को अपने-अपने प्लेटफार्मों पर गलत सूचना के प्रसार के मामले में अगले महीने अमेरिकी सदन में एक नई सुनवाई का सामना करना पड़ेगा। 25 मार्च को होने वाली सुनवाई में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर गलत सूचना के संबंध में इनसे पूछताछ होगी।

ऊर्जा और वाणिज्य समिति के अध्यक्ष फ्रैंक पैलोन जूनियर ने गुरुवार को घोषणा की कि संचार और प्रौद्योगिकी उपसमिति और उपभोक्ता संरक्षण और वाणिज्य उपसमिति ऑनलाइन संयुक्त सुनवाई करेगी।

एयरबस-ब्लेड करार से मिलेगा ऑन-डिमांड हेलीकॉप्टर सेवाओं को बढ़ावा

फोटो: IANS
फोटो: IANS

दक्षिण एशिया में ऑन-डिमांड हेलीकॉप्टर सेवा बाजार को विकसित करने के लिए ग्लोबल एयरोस्पेस प्रमुख 'एयरबस' फ्लाईब्लेड इंडिया (ब्लेड) के साथ सहयोग करेगी। एयरबस ने फ्लाईब्लेड इंडिया (ब्लेड) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया है। यह अमेरिका-आधारित प्रौद्योगिकी संचालित एयर मोबिलिटी कंपनी 'ब्लेड अर्बन एयर मोबिलिटी इंक' और भारतीय निवेश फर्म 'हंच वेंचर्स' के बीच एक संयुक्त उपक्रम है।

एक संयुक्त बयान में कहा गया है कि ऑन-डिमांड हेलीकॉप्टर सेवाओं को लेकर दक्षिण एशिया क्षेत्र में हेलीकॉप्टर ऑपरेटरों, ग्राहकों और अन्य हितधारकों के बीच जागरुकता पैदा करने के लिए एयरबस और ब्लेड परस्पर सहयोग व साझेदारी करेंगे।


यूपी में साढ़े पांच हजार करोड़ का निवेश करेगी स्वीडिश कंपनी 'आइकिया'

यूपी में रोजगार सृजन की दिशा में योगी सरकार ने शुक्रवार को एक और ऐतिहासिक कदम बढ़ा दिया। राज्य सरकार ने शुक्रवार को फर्नीचर व होम अप्लायेंस बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक 'आइकिया' के साथ एमओयू साइन किया। नोएडा में 'आइकिया' भारत का अपना सबसे बड़ा आउटलेट शुरू करने जा रही है। स्वीडन की कंपनी यूपी में साढ़े पांच हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी के साथ वर्चुअल एमओयू हस्ताक्षर कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद मौजूद रहे। कंपनी नोएडा में अपना पहला स्टोर शुरू करने जा रही है। इसके लिए 'आइकिया' प्रबंधन ने नोएडा में यूपी सरकार से 850 करोड़ की जमीन खरीदी है। नोएडा में जमीन की बिक्री की स्टांप ड्यूटी से ही यूपी को 60 करोड़ रुपये का राजस्व मिला है। नोएडा में खुल रहे स्टोर से जहां हजारों युवाओं के लिए रोजगार के दरवाजे खुलने जा रहे हैं, वहीं कंपनी की नजर अगले चरण में पूर्वांचल और मध्य यूपी के करीब दर्जन भर शहरों पर है। कंपनी की योजना आने वाले दिनों में यूपी के इन शहरों में विस्तार की है। आइकिया के साथ एमओयू हस्ताक्षर को यूपी में रोजगार के लिहाज से योगी सरकार की बड़ी सफलता माना जा रहा है। दुनिया के 52 देशों में अपने आउटलेट खोल कर बड़ी संख्या में रोजगार और स्वरोजगार उपलब्ध कराने वाली स्वीडन की कंपनी नोएडा के रास्ते यूपी में साढ़े पांच हजार करोड़ का निवेश कर प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर से करीब 50 हजार लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने जा रही है। योगी सरकार ने आइकिया को आउटलेट बनाने के लिए नोएडा में 47833 वर्ग मीटर जमीन उपलब्ध कराई है।

2024 तक क्लाउड का लाभ उठाएंगे 80 प्रतिशत भारतीय कॉर्पोरेट बैंक : रिपोर्ट

फोटो: IANS
फोटो: IANS

भारत में लगभग 80 प्रतिशत कॉर्पोरेट बैंकों की ओर से अपने व्यापार वित्त और ट्रेजरी वर्कलोड को 2024 तक क्लाउड पर चलाने का अनुमान लगाया गया है। शुक्रवार को आईडीसी की एक हालिया रिपोर्ट में यह बात कही गई है। रिपोर्ट के अनुसार, 2023 तक महामारी की अनिश्चितता का मुकाबला करने के लिए 60 प्रतिशत कॉर्पोरेट बैंक क्रेडिट स्कोरिंग मॉडल को फिर से जारी करेंगे और लोन पोर्टफोलियो हेल्थ में सुधार के लिए एक खुली डेटा रणनीति को प्राथमिकता देंगे।

विकसित अर्थव्यवस्थाओं की तुलना में, भारत का कॉर्पोरेट बैंकिंग क्षेत्र अभी भी उत्पाद और सेवा की पेशकश के मामले में अपरिपक्व (शुरूआती स्तर पर) है।


अमेजन विवाद में नारायण मूर्ति की भूमिका की जांच हो : कैट

फोटो: IANS
फोटो: IANS

कॉन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने उद्योगपति नारायणमूर्ति की कंपनी क्लॉउडटेल के साथ अमेजन के संबंधो पर एक बड़ा सवाल खड़ा करते हुए सरकार से इस मामले की तुरंत जांच किये जाने की मांग की है। कैट ने केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल को भेजे एक पत्र में कहा है कि ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन द्वारा भारत के नियमों, कानूनों और नीतियों को चकमा देने में नारायणमूर्ति की कंपनी क्लाउडटेल अमेजन का पूरा साथ दे रही है। कैट ने यह भी कहा है कि देश के कुछ बैंक अमेजॅन को कैशबैक की सुविधा देकर अपनी विशेष नीतियों के माध्यम से बाजार में अमेजन द्वारा कीमतों के खेल में उसकी मदद कर रहे हैं, ऐसे बैंकों के खिलाफ भी कार्रवाई करने की जरूरत है।

कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी सी भरतिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने गोयल को भेजे पत्र में कहा कि क्लाउडटेल इंडिया (प्राइवेट) लिमिटेड के मालिक नारायण मूर्ति तथा अप्पेरियो रिटेल (प्राइवेट) लिमिटेड, अशोक पाटनी जिसके मालिक हैं, सहित दर्शिता एटेल-दर्शिता मोबाइल्स, एसटीपीएल-ग्रीन मोबाइल्स और रॉकेट कोमर्स कंपनियां पर ही अमेजन का 80 प्रतिशत व्यापार हो रहा है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia