अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें: बैंकों के फ्रॉड में 74% का इजाफा, RBI की रिपोर्ट, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों को राहत

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तमाम कोशिशों के बावजूद बैंकों में धोखाधड़ी के मामले बढ़े हैं। आरबीआई की ताजा रिपोर्ट बताती है कि बैंकों के फ्रॉड में 74 फीसदी का इजाफा हुआ है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों को बड़ी राहत दी है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

बैंकों के फ्रॉड में 74 फीसदी का इजाफा, RBI की रिपोर्ट में खुलासा

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तमाम कोशिशों के बावजूद बैंकों में धोखाधड़ी के मामले बढ़े हैं। आरबीआई की ताजा रिपोर्ट बताती है कि बैंकों के फ्रॉड में 74 फीसदी का इजाफा हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक 2018-19 में 71,543 करोड़ रुपये की कुल धोखाधड़ी हुई जबकि इससे पूर्व वित्त वर्ष में यह आंकड़ा 41,167 करोड़ रुपये था।

सबसे अहम बात ये है कि धोखाधड़ी के मामले में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक सबसे आगे हैं। धोखाधड़ी के कुल मामलों में 55.4 फीसदी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों से जुड़े थे। वहीं राशि के मामले में यह 90.2 फीसदी है। यह सरकारी बैंकों में परिचालन जोखिमों से निपटने में आंतरिक प्रक्रियाओं, लोगों और प्रणाली में खामियों को बताता है।

जॉनसन एंड जॉनसन पर लगा 230 करोड़ का जुर्माना, नहीं दिया जीएसटी कटौती का लाभ

बच्चों के लिए उत्पाद बनाने वाली कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन पर 230 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है। कंपनी ने जीएसटी कटौती का लाभ ग्राहकों को नहीं दिया था। नेशनल एंटी प्रोफिटियरिंग अथॉरिटी (एनएए) ने अपने मंगलवार को दिए फैसले में कहा है कि जिस हिसाब से कंपनी ने टैक्स कटौती की गणना की थी, वो काफी गलत आकलन था। जांच में पाया गया कि 15 नवंबर 2017 को कुछ वस्तुओं पर जीएसटी की दर 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी की गई तो जॉनसन एंड जॉनसन ने ग्राहकों को फायदा नहीं दिया।


बाजार नियामक सेबी की नई व्यवस्था, ये सूचना देने पर मिलेगा इनाम

शेयर बाजार नियामक सेबी ने मंगलवार को भेदिया कारोबार के बारे में सूचना देने वाले व्हिसलब्लोअर्स और अन्य मुखबिरों को पुरस्कृत करने की नई व्यवस्था पेश की। नियामक ने एक बयान में कहा कि नई व्यवस्था के तहत मुखबिर की गोपनीयता को बरकरार रखते हुए सूचना के स्रोत का खुलासा करना जरूरी हो जाएगा। भेदिया कारोबार का मतलब ऐसे कारोबार से है, जहां किसी खास प्रतिभूति के बारे में अप्रकाशित मूल्य संवेदनशील सूचना (यूपीएसआई) होने के साथ प्रतिभूतियों में कारोबार किया जाता है।

नियमों का उल्‍लंघन कर रही गोएयर एयरलाइन? DGCA ने दिखाई सख्‍ती

बीते कुछ दिनों से प्राइवेट सेक्‍टर की एयरलाइन कंपनी गोएयर के साथ सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। दरअसल, नागर विमानन महानिदेशालय यानी डीजीसीए की ओर से नियमों के उल्‍लंघन को लेकर गोएयर पर सख्‍ती बढ़ाई जा रही है। इसी के तहत डीजीसीए ने गोएयर के ए 320 नियो विमानों में 3000 से अधिक घंटे तक इस्तेमाल किए जा चुके सभी प्रैट एंड व्हिटनी इंजनों का निरीक्षण करने का फैसला लिया है।

यह निर्णय ऐसे समय में लिया गया है जब सोमवार को गुवाहाटी से उड़ान भरने के बाद गोएयर के ए 320 नियो विमान के पीडब्ल्यू इंजन में आसमान में तकनीकी गड़बड़ी हो गई थी। इस गड़बड़ी की वजह से गोएयर की फ्लाइट को 10 मिनट के अंदर ही लौटना पड़ा था। इस फ्लाइट में 132 यात्री थे।


जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों को राहत, बढ़ी IT रिटर्न फाइलिंग की डेडलाइन

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों को बड़ी राहत दी है। दरअसल, सीबीडीटी ने इन राज्‍यों के लिए आयकर रिटर्न जमा करने की अंतिम तारीख को एक बार फिर बढ़ाकर 31 जनवरी 2020 कर दिया है। सीबीडीटी ने कहा, " जम्मू-कश्मीर के कुछ क्षेत्रों में इंटरनेट सेवा बाधित होने की खबरों पर विचार करने के बाद आईटीआर भरने के लिए पूर्व में निर्धारित अंतिम तारीख 30 नवंबर को बढ़ाने का फैसला किया गया है। "

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia