अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें: पेटीएम को लेकर आई बड़ी खबर और आज कई शानदार स्मार्टफोन हुए लॉन्च

विदेशी ब्रोकरेज समूह मैक्वेरी ने सोमवार को कहा कि पेटीएम पर प्रतिकूल असर कम होने के कोई संकेत नहीं हैं। भारत में सोमवार को वीवो, मोटोरोला और सैमसंग ने अपने नए स्मार्टफोन लॉन्च किए।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

पेटीएम पर प्रतिकूल असर के कोई संकेत नहीं

विदेशी ब्रोकरेज समूह मैक्वेरी ने सोमवार को कहा कि पेटीएम पर प्रतिकूल असर कम होने के कोई संकेत नहीं हैं क्योंकि इसने अपने लक्षित मूल्य को घटाकर 900 रुपये कर दिया है। वन 97 कम्युनिकेशंस या पेटीएम का स्टॉक सोमवार को लगभग 5.95 प्रतिशत गिरकर 1,158 रुपये पर था। मैक्वेरी ने कहा कि 18 नवंबर, 2021 से पेटीएम के शेयर की कीमत सेंसेक्स के लचर प्रदर्शन के मुकाबले 40 फीसदी गिर गई है।

मैक्वेरी ने कहा कि राजस्व अनुमान, विशेष रूप से वितरण पक्ष के क्षेत्र में जोखिम में है और इसलिए हम वित्त वर्ष 2011-2026 केअंत तक अपने राजस्व सीएजीआर को 26 प्रतिशत से घटाकर 2 प्रतिशत करते हैं। हम वित्त वर्ष 2011-26 के लिए राजस्व अनुमानों में हर साल औसतन 10 प्रतिशत की कटौती कर रहे हैं, क्योंकि कम वितरण और वाणिज्य / राजस्व आंशिक रूप से उच्च भुगतान राजस्व में बदलाव आता है। हमने अपनी आय में कटौती (हमारे नुकसान के अनुमानों में वृद्धि) 16-27 प्रतिशत तक की है। कम राजस्व और कर्मचारियों तथा सॉफ्टवेयर सेवाओं पर अधिक खर्च के कारण हमने कुल उत्पादन लिए 27 प्रतिशत कटौती की है ।"

स्नैपड्रैगन 680 एसओसी के साथ भारत में लॉन्च हुआ वीवो वाई33टी

फोटो: IANS
फोटो: IANS

वीवो ने सोमवार को अपना नया स्मार्टफोन 'वीवो वाई33टी' लॉन्च किया जिसमें 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और बिल्कुल नया क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर है। स्मार्टफोन की कीमत 8 जीबी प्लस 128 जीबी स्टोरेज के लिए 18,990 रुपये है। यह वीवो इंडिया ई-स्टोर, अमेजन, फ्लिपकार्ट, पेटीएम, टाटाक्लिक, बजाज फिनसर्व ईएमआई स्टोर और सभी पार्टनर रिटेल स्टोर पर उपलब्ध है।

वीवो इंडिया के निदेशक योगेंद्र श्रीरामुला ने एक बयान में कहा, "वीवो वाई33टी को 50 एमपी मुख्य कैमरा, सेल्फी कैमरा में सुपर नाइट मोड, ईआर डिजाइन और शक्तिशाली क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर जैसी सेगमेंट-अग्रणी सुविधाओं के साथ ग्राहकों को एक प्रीमियम और सहज अनुभव प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है।"

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो, स्मार्टफोन में 6.58 इंच का एफएचडी प्लस (2408 एक्स 1080) इन-सेल डिस्प्ले है, जिसका उद्देश्य ब्राइट कलर्स और विविड डिटेल्स देना है, जबकि आई प्रोटेक्शन मोड ब्लू-लाइट को प्रभावी ढंग से कम करने में मदद करता है।


मोटो जी71 5जी स्नैपड्रैगन 695 एसओसी के साथ भारत में हुआ लॉन्च

फोटो: IANS
फोटो: IANS

लेनोवो के स्वामित्व वाली मोटोरोला ने सोमवार को भारतीय यूजर्स के लिए एक नया स्मार्टफोन मोटो जी71 5जी लॉन्च किया, जिसकी कीमत 18,999 रुपये है। स्मार्टफोन 6 जीबी रैम के साथ-साथ 128 जीबी स्टोरेज के साथ दो कलर वेरिएंट नेप्च्यून ग्रीन और आर्कटिक ब्लू में उपलब्ध होगा। हैंडसेट की बिक्री एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर 19 जनवरी, दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो, स्मार्टफोन में 409 पीपीआई के साथ 6.4-इंच एमोएलईडी एफएचडी प्लस डिस्प्ले और 700 निट्स तक की ब्राइटनेस है, जिसका उद्देश्य उत्कृष्ट ब्राइटनेस के लिए स्पष्ट इमेजिस और गहरे काले रंग देना है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जिसे 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

सैमसंग ने भारत में फ्लैगशिप गैलेक्सी एस21 एफई 5जी को 49,999 रुपये में किया लॉन्च

फोटो: IANS
फोटो: IANS

सैमसंग ने सोमवार को भारत में इस साल का अपना पहला फ्लैगशिप गैलेक्सी एस21 एफई 5जी लॉन्च किया है। गैलेक्सी एस21 एफई 5जी (8 जीबी प्लस 256 जीबी वैरिएंट) 53,999 रुपये में आएगा। एस21 एफई 5जी चार फिनिश-ऑलिव, लैवेंडर, व्हाइट और ग्रेफाइट में 11 जनवरी से प्रमुख ऑनलाइन पोर्टल्स और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा।

कंपनी ने कहा कि इंट्रोडक्टरी ऑफर (एचडीएफसी बैंक कार्ड पर 5,000 रुपये कैशबैक के साथ) 11-17 जनवरी के बीच वैध होगा।

सैमसंग इंडिया के सीनियर डायरेक्टर और हेड, प्रोडक्ट मार्केटिंग, आदित्य बब्बर ने कहा, "गैलेक्सी एस20 एफई के लिए अभूतपूर्व प्यार देखने के बाद, हम गैलेक्सी एस21 एफई 5जी के साथ विरासत को आगे बढ़ाते हैं, जो बेहतरीन अनुभव देने के लिए तैयार किया गया है।"


बाजार में दिखी तेजी की बहार, सेसेंक्स 650 अंक चढ़ा- निफ्टी 18000 के पार हुआ बंद

आज बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली। कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार दिन के ऊंचाई पर बंद होने में कामयाब रहा और निफ्टी ने 18000 के पार बंद हुआ। आज के कारोबार में निफ्टी 17 नवंबर के बाद 18,000 के पार निकलने में कामयाब रहा। 36 सत्रों बाद निफ्टी दोबारा 18 हजार के पार निकला है। वहीं निफ्टी बैंक 17 नवंबर के बाद 38,000 के पार बंद हुआ है। दिग्गज शेयरों के साथ ही छोटे-मझोले शेयरों में तेजी देखने को मिली है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.69 फीसदी की बढ़त के साथ 25,649.52 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स 1.19 फीसदी की तेजी के साथ 30,388.89 के स्तर पर बंद हुआ है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia