अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें: शेयर बाजार की तेजी पर लगा ब्रेक और 'सैमसंग डेज' सेल में इस मोबाइल पर भारी छूट

शेयर बाजारों में दो दिन से जारी तेजी पर गुरुवार को ब्रेक लग गया। बाजार के प्रमुख सूचकांक लाल निशान में बंद हुए। सैमसंग ने गुरुवार को सैमसंग डेज सेल की शुरुआत की, जिसके तहत उसका फ्लैगशिप गैलेक्सी नोट20 स्मार्टफोन पर छूट मिलेगी।

फोटो : IANS
फोटो : IANS
user

नवजीवन डेस्क

बाजार की तेजी पर लगा ब्रेक, सेंसेक्स 323 अंक टूटा


शेयर बाजारों में दो दिन से जारी तेजी पर गुरुवार को ब्रेक लग गया। बाजार के प्रमुख सूचकांक लाल निशान में बंद हुए। अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की बैठक के नतीजो के बाद दुनियाभर के बाजारों में गिरावट देखने को मिली।

दरअसल, फेडरल रिजर्व ने कहा है कि वह 2023 तक ब्याज दरें नहीं बढ़ाएगा। इसका मतलब यह निकाला जा रहा है कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था में रिकवरी की रफ्तार बहुत सुस्त रहेगी। उधर, चीन से बढ़ते तनाव को लेकर भी बाजार फिक्रमंद है। बीएसई सेंसेक्स 323 अंक या 0.82 फीसदी गिरकर 38,980 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 50 इंडेक्स ने 85 अंक या 0.74 फीसदी की कमजोरी के साथ 11,519 पर कारोबार खत्‍म किया। बीएसई मिडकैप एक-चौथाई फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स आधा फीसदी तक लुढ़के।

जेब्रोनिक्स 17,999 रुपये का डॉल्बी एटमॉस साउंडबार लाने वाला पहला भारतीय ब्रांड

ऑडियो सिस्टम बनाने वाली स्वदेशी कंपनी जेब्रोनिक्स ने गुरुवार को भारत में डॉल्बी एटमॉस एनेबल्ड साउंडबार को जेडईबी-ज्यूक बार 9700 प्रो डॉल्बी एटमॉस के नाम से लॉन्च किया। कंपनी ने कहा, इस साउंडबार को 21 सितंबर से फ्लिपकार्ट पर 17,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध कराया जाएगा।

साउंडबार के लॉन्च पर जेब्रोनिक्स के निदेशक प्रदीप दोशी ने कहा, "डॉल्बी एटमॉस ऑडियो वाले साउंडबार को लॉन्च करने वाला पहला भारतीय ब्रांड बनकर रोमांचक अनुभव हो रहा है।"

दोशी ने आगे कहा, "हमारे नए लान्च हुए जेडईबी-ज्यूक बार 9700 प्रो डॉल्बी एटमॉस साउंडबार के साथ घर पर बेहतरीन मनोरंजन देने का हम वायदा करते हैं। इसका डिजाइन बेहद ही साधारण सा है, लेकिन इसकी साउंड क्वॉलिटी बेहद दमदार है।"


'सैमसंग डेज' सेल में गैलेक्सी नोट20 मिलेगा 62,999 रुपये में

दक्षिण कोरियाई टेक जाएंट सैमसंग ने गुरुवार को सैमसंग डेज सेल की शुरुआत की, जिसके तहत उसका फ्लैगशिप गैलेक्सी नोट20 स्मार्टफोन भारत में 62,999 रुपये में उपलब्ध होगा। सैमसंग डेज सेल 23 सितम्बर तक जारी रहेगा।

इस सेल के दौरान गैलेक्सी नोट20 मिस्टिक ब्रांज, मिस्टिक ग्रीन और मिस्टिक ब्ल्यू रंगों में उपलब्ध होगा। सैमसंग डेज ऑफर सैमसंग डॉट कॉम, सैमसंग स्टोर, प्रमुख ऑनलाइन पोर्टल्स और रिटेल स्टोर्स पर मान्य होगा। गैलेक्सी नोट20 के 8जीबी-256जीबी वेरिएओंट को 77,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था। इसके अल्ट्रा 5जी 12जीबी-256जीबी वेरिएंट की कीमत 104,999 रुपये है।

अशोक लेलैंड को मिले 1400 ट्रकों के ऑर्डर

ट्रकों का निर्माण करने वाली देश की अग्रणी कम्पनियों में से एक अशोक लेलैंड ने गुरुवार को कहा कि उसे लॉजिस्टिक स्टार्टअप प्रोक्योर बॉक्स से 1400 इंटरमिडिएट कॉमर्शियल व्हीकल्स (आईसीवी) के ऑर्डर प्राप्त हुए हैं। कम्पनी ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि इस ऑर्डर के बाद वह अपने मॉडल इकोमेट के निर्माण में अगले 5-6 महीनों में तेजी लाएगा।

अशोक लेलैंड के मुख्य परिचालन अधिकारी अनुज कथुरिया ने कहा, "आईसीवी सेगमेंट में अशोक लेलैंड ने बीते कुछ सालों में अपना मार्केट शेयर तेजी से बढ़ाया है।"


12 नवम्बर को लॉन्च होगा सोनी प्लेस्टेशन 5, कीमत 500 डॉलर

जापानी टेक जाएंट सोनी ने इस बात की पुष्टि की है कि उसका नेक्स्ट जेनरेशन प्लेस्टेशन 5 कन्सोल 12 नवम्बर को लॉन्च होगा और इसकी कीमत 499 डॉलर होगी। कम्पनी ने यह भी कहा है कि वह इस क्रांतिकारी प्लेस्टेशन का एक डिजिटल एडिशन भी लॉन्च करेगा, जिसकी कीमत 399 डॉलर होगी।

सोनी के मुताबिक पीएस5 को पहले अमेरिका, कनाडा, जापान, मेक्सिको, आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और दक्षिण कोरिया में लॉन्च किया जाएगा और फिर 19 नवम्बर को इसे समस्त दुनिया के सामने पेश कर दिया जाएगा। सोनी ने हालांकि अब तक यह साफ नहीं किया है कि पीएस5 की भारत में क्या कीमत होगी।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia