व्यापार की 5 बड़ी खबरें: महंगे डेटा और कॉलिंग के लिए हो जाइए तैयार और 182 अंक ऊपर बंद हुआ सेंसेक्स

एयरटेल, वोडाफोन और रिलायंस जियो- इन तीनों बड़ी टेलीकॉम कंपनियों ने दिसंबर से अपने सभी टैरिफ बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। इनमें प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों ही यूजर्स होंगे। देश के शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी दर्ज की गई।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

अगले महीने से सभी कंपनियां करेंगी डेटा और कॉलिंग महंगा

एयरटेल, वोडाफोन और रिलायंस जियो- इन तीनों बड़ी टेलीकॉम कंपनियों ने दिसंबर से अपने सभी टैरिफ बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। इनमें प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों ही यूजर्स होंगे। हालांकि अब तक इन कंपनियों ने नए प्लान्स जारी नहीं किए हैं। खास बात ये है कि अब कॉलिंग के साथ साथ डेटा भी महंगा होगा।

स्विगी का भारत में क्लाउड किचन में 175 करोड़ रुपये का निवेश

फूड डिलिवरी कंपनी स्विगी ने बुधवार को कहा कि उसने 14 शहरों में अपने रेस्तरां साझेदारों के लिए 1000 से ज्यादा क्लाउड किचन स्थापित करने के लिए दो साल के दौरान 175 करोड़ रुपये का निवेश किया है। यह निवेश 'स्विगी एक्सेस' पहल के जरिए किया गया है। स्विगी ने कहा कि वह मार्च 2020 तक 12 नए शहरों में क्लाउड किचन के लिए अतिरिक्त 75 करोड़ रुपये निवेश करेगी। स्विगी एक्सेस पहल, क्लाउड किचन के जरिए रेस्तरां भागीदारों को अपने शहर के भीतर और नए शहरों में विस्तार को सक्षम बनाती है।


छह दिन बाद लगा पेट्रोल के दाम में वृद्धि पर ब्रेक, डीजल के भाव भी स्थिर

पेट्रोल के दाम में लगातार छह दिनों से जारी वृद्धि पर बुधवार को ब्रेक लग गया और डीजल के दाम में भी कोई बदलाव नहीं हुआ। उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बीते सत्र में बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड के दाम में करीब पौने तीन फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम क्रमश: 74.20 रुपये, 76.89 रुपये, 79.86 रुपये और 77.13 रुपये प्रति लीटर बना हुआ है। चारों महानगरों में डीजल की कीमत भी बिना किसी बदलाव के क्रमश: 65.84 रुपये, 68.25 रुपये, 69.06 रुपये और 69.59 रुपये प्रति लीटर पर बनी हुई है।

सार्वजनिक वितरण प्रणाली में भ्रष्टाचार के मामले में उत्तर प्रदेश अव्वल

सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) में भ्रष्टाचार के मामले में उत्तर प्रदेश सबसे अव्वल है। यह जानकारी, मंगलवार को केंद्र सरकार को प्राप्त भ्रष्टाचार की शिकायतों से मिली है। केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री रावसाहेब पाटिल दानवे ने मंगलवार को लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित जवाब में ने बताया कि इस साल 31 अक्टूबर 2019 तक पीडीएस में भ्रष्टाचार की कुल 807 शिकायतें मिली हैं जिनमें सबसे अधिक 328 शिकायतें उत्तर प्रदेश से आई हैं।


सेंसेक्स 182 अंक ऊपर

देश के शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 181.94 अंकों की तेजी के साथ 40,651.64 पर और निफ्टी 59.00 अंकों की तेजी के साथ 11,999.10 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 260.1 अंकों की तेजी के साथ 40,729.80 पर खुला और 181.94 अंकों या 0.45 फीसदी तेजी के साथ 40,651.64 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 40,816.38 के ऊपरी और 40,575.96 के निचले स्तर को छुआ।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia