अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें: चीन और 14 एशियाई देशों ने किया दुनिया का सबसे बड़ा व्यापार करार, दिवाली पर करीब 72 हजार करोड़ का व्यापार

चीन और 14 अन्य एशियाई देशों ने दुनिया के सबसे बड़े मुक्त व्यापार ब्लॉक बनाने पर सहमति व्यक्त की है जो कुल वैश्विक व्यापार का एक तिहाई हिस्सा है। देश भर में दिवाली पर करीब 72 हजार करोड़ का व्यापार हुआ।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

चीन और 14 एशियाई देशों ने किया दुनिया का सबसे बड़ा व्यापार करार


चीन और 14 अन्य एशियाई देशों ने दुनिया के सबसे बड़े मुक्त व्यापार ब्लॉक बनाने पर सहमति व्यक्त की है जो कुल वैश्विक व्यापार का एक तिहाई हिस्सा है। क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक भागीदारी (आरसीईपी) के वार्षिक शिखर सम्मेलन में रविवार को करार पर हस्ताक्षर हुए। ये ब्लॉक 10 दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों समूह (आसियान) से बना है।

सम्मेलन के मेजबान वियतनाम के प्रधानमंत्री गुयेन जुआन फुच ने कहा, "आरसीईपी पर जल्द ही सभी देश हस्ताक्षर कर देंगे, जिसके बाद ये प्रभावी हो जाएगा और कोविड-19 महामारी के बाद अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने में काफी सहायक साबित होगा।"

देश भर में दिवाली पर करीब 72 हजार करोड़ का व्यापार हुआ : कैट

कोरोना महामारी के गम्भीर संकट के बीच इस वर्ष का दिवाली त्यौहार पूरी तरह से एक अलग ही अंदाज में पूरे देश में मनाया गया जिसमें कुछ बहुत ही नवीन विशेषताएं थीं जिनमें चीनी सामानों का पूर्ण बहिष्कार, भारतीय सामानों का बड़े पैमाने पर उपयोग के साथ-साथ भारत में आठ महीने का व्यापार का निर्वासन समाप्त हुआ। कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के अनुसार, रिटेल व्यापार के विभिन्न वर्गों - जिसमें खास तौर पर भारत में बने एफएमसीजी उत्पाद, उपभोक्ता वस्तुएं, खिलौने, बिजली के उपकरण और सामान, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और सफेद सामान, रसोई के सामान, उपहार की वस्तुएं, मिठाई-नमकीन, घर का सामान, टेपेस्ट्री, बर्तन, सोना और गहने, जूते, घड़ियां, फर्नीचर, फिक्सचर ,वस्त्र, फैशन परिधान, कपड़ा, घर की सजावट का सामान, मिट्टी के दिए सहित दिवाली पूजा का सामान, सजावटी सामान, हस्तकला की वस्तुएं, वस्त्र, घर द्वार पर लगाने वाले शुभ-लाभ,ओम, देवी लक्ष्मी के चरण आदि अनेक त्यौहारी सीजन वस्तुओं की बिक्री बहुत अच्छी रही।


सोने का आयात अक्टूबर में पिछले साल से 36 फीसदी बढ़ा


भारत ने बीते महीने अक्टूबर में सोने का आयात पिछले साल के मुकाबले करीब 36 फीसदी ज्यादा किया हालांकि चालू वित्त वर्ष के आरंभिक सात महीने के दौरान देश में सोने का आयात पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 47 फीसदी कम हुआ है। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के ताजा आंकड़ों पर गौर करें तो भारत ने इस साल अक्टूबर में 2.50 अरब डॉलर मूल्य के सोने का आयात किया है जोकि पिछले साल के इसी महीने के सोने के आयात के मूल्य 1.84 अरब डॉलर से करीब 35.86 फीसदी अधिक है।

बाजार के जानकार बताते हैं कि धनतेरस और दिवाली के शुभ मुहूर्त में सोने की अच्छी खरीदारी की उम्मीदों से बीते महीने सोने के आयात में इजाफा हुआ।

कोरोना टीका पर टिकी रहेगी शेयर बाजार की नजर, आर्थिक आंकड़ों से मिलेगी दिशा


कोरोना के कहर से निजात दिलाने वाले टीके आने की उम्मीदों से उत्साहित वैश्विक बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों से भारतीय शेयर बाजार बीते दो सप्ताह से गुलजार रहा है और निवेशकों की नजर फिलहाल कोरोनो के टीके पर ही टिकी है, इसलिए घरेलू शेयर बाजार इस सप्ताह भी विदेशी संकेतों से ही चाल पकड़ेगी। हालांकि सप्ताह के दौरान जारी होने वाले प्रमुख आर्थिक आंकड़ों से भी बाजार को दिशा मिलेगी। दिवाली के शुभ अवसर पर शनिवार को परंपरागत मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान घरेलू शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल देखने को मिली और प्रमुख संवेदी सूचकांक रिकॉर्ड उंचाई पर बंद हुए। इसी के साथ संवत 2077 का आरंभ जबरदस्त उत्साह के साथ हुआ।


क्रोमकास्ट के साथ नेस्ट ऑडियो स्पीकर्स को जोड़ने की गूगल की तैयारी


गूगल अपने क्रोमकास्ट स्ट्रीमिंग डिवाइस और नेस्ट ऑडियो स्पीकर्स को एकीकृत करने की दिशा में काम कर रहा है। हाल के एक रिपोर्ट में इस तरह के एकीकरण की ओर इशारा किया गया था और अब गूगल ने वॉल स्ट्रीट जर्नल को इस बात की पुष्टि की है कि कंपनी इस तरह के एक सॉल्यूशन पर काम कर रही है।

क्रोमकास्ट और नेस्ट या पुराने गूगल होम में पहले से ही एक लिंक था, जिसकी मदद से गूगल असिस्टेंट डिवाइस से वॉयस के साथ यूजर्स क्रोमकास्ट को कंट्रोल करने में सक्षम थे, लेकिन आने वाले समय में इसे और भी उपयोगी बनाए जाने पर बात चल रही है।

भविष्य में नेस्ट ऑडियो स्पीकर्स की मदद से टीवी से ही साउंड को नियंत्रित किया जा सकेगा, लेकिन इसमें लिमिटेशन इस बात की रहेगी कि यह तभी काम करेगा, जब यूजर क्रोमकास्ट से कंटेंट को स्ट्रीम करेगा।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia