अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें: इस चीनी कंपनी ने चुराए टेस्ला और एप्पल के कोड और आगे भी रुलाता रहेगा प्याज

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने चीनी इलेक्ट्रिक कार निर्माण कंपनी एक्सपेंग पर एप्पल और उनकी कंपनी के पुराने सोर्स कोड चुराने के आरोप लगाए हैं। विदेशों से प्याज का आयात कमजोर पड़ जाने से दाम में एक बार फिर तेजी देखी जा रही है

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

कैट ने बैंकों पर आमेजॉन एवं फ्लिपकार्ट से साठ-गांठ के आरोप लगाए


कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने देश के विभिन्न बैंकों पर एक अपवित्र सांठगांठ करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि आमेजॉन और फ्लिपकार्ट के साथ मिलकर बैंक व्यापारियों और उपभोक्ताओं के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन कर रहे हैं और भारत के संविधान की प्रस्तावना और सरकार की एफडीआई नीति का भी खुला उल्लंघन कर रहे हैं। कैट ने देश के ई कॉमर्स व्यापार में अनुचित व्यापारिक वातावरण को बढ़ावा देने के लिए बैंकों और आमेजॉन-फ्लिपकार्ट के बीच एक कार्टेल बनाने का भी आरोप लगाया है।

कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने कहा, हम अस्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने के बैंक एवं आमेजॉन-फ्लिपकार्ट के कार्टेल की जांच एवं कार्यवाही के लिए भारत के प्रतिस्पर्धा आयोग को एक अलग शिकायत दर्ज कराएंगे। इस तरह की सांठगांठ भारत में छोटे व्यवसायों के लिए मौत की घंटी साबित हो रही है।

लगातार चौथे दिन बढ़े पेट्रोल, डीजल के दाम, कच्चे तेल में तेजी जारी


पेट्रोल और डीजल की कीमतों में सोमवार को लगातार चौथे दिन वृद्धि का सिलसिला जारी रहा। पेट्रोल का भाव फिर छह से सात पैसे प्रति लीटर बढ़ गया है जबकि डीजल के दाम में 17 पैसे से 19 पैसे प्रति लीटर तक की वृद्धि की गई है। उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे के तेल के दाम में भी लगातार तीसरे सत्र में तेजी बनी हुई थी। कच्चे तेल की कीमतों में इस महीने जोरदार इजाफा हुआ है जिसके चलते देश में पेट्रोल और डीजल के दाम में काफी लंबे समय के बाद वृद्धि देखी जा रही है।

तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में रविवार को दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में सात पैसे जबकि चेन्नई में छह पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की। वहीं, डीजल के दाम में दिल्ली और कोलकाता में 18 पैसे जबकि मुंबई में 19 पैसे और चेन्नई में 17 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई है।


सोना खरीदने के लिए सबसे बड़ा डिजिटल प्लेटफॉर्म बनकर उभरा फोनपे


भारत के प्रमुख डिजिटल भुगतान प्लेटफॉर्म- फोनपे ने सोमवार को कहा कि यह 35 फीसदी मार्केट शेयर के साथ ही सोना खरीदने के लिए भारत में सबसे बड़ा डिजिटल प्लेटफॉर्म बनकर उभरा है। कंपनी ने यह भी कहा है कि इस साल त्यौहार के मौसम में (दशहरे से लेकर दीवाली तक के 21 दिन) उसकी सोने की बिक्री में छह गुना वृद्धि देखी गई है।

फोनपे ने दिसंबर 2017 में सोना श्रेणी शुरू की, और पिछले 3 वर्षों में इसने सेफगोल्ड और एमएमटीसी-पीएएमपी के साथ साझेदारी की है ताकि देश भर के यूजर्स को ऑनलाइन सोना खरीदने मिल सके।

चीनी कंपनी एक्सपेंग ने चुरा लिए हैं टेस्ला और एप्पल के कोड : मस्क


टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने चीनी इलेक्ट्रिक कार निर्माण कंपनी एक्सपेंग पर आरोप लगाते हुए कहा है कि इसने उनकी इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माण कंपनी के पुराने सोर्स कोड चुरा लिए हैं। मस्क ने एक्सपेंग पर एप्पल के कोड को चुराने का भी आरोप लगाया है।

ट्विटर पर अपने एक फॉलोअर्स संग बात करते हुए मस्क ने इसका खुलासा किया है। यूजर ने उनसे पूछा कि एक्सपेंग लिडार टेक्नोलॉजी का उपयोग क्यों कर रहा है, जो कि टेस्ला से काफी अलग है, इसके जवाब में मस्क ने कहा, "उनके पास हमारे सॉफ्टवेयर का एक पुराना संस्करण है और हमारा एनएन इंटरफियरेंस कम्प्यूटर उनके पास नहीं है।"

मस्क ने आगे कहा, "उन्होंने एप्पल के कोड भी चुराए हैं।"


महंगे प्याज से दिसंबर तक राहत मिलने के आसार कम, आलू के भाव गिरे

विदेशों से प्याज का आयात कमजोर पड़ जाने से दाम में एक बार फिर तेजी देखी जा रही है जबकि राजस्थान से लोकल प्याज की आवक जोरों पर है। देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार को प्याज का खुदरा भाव 50 से 70 रुपये प्रति किलो चल रहा है जबकि थोक भाव 15 रुपये से 47.50 रुपये प्रति किलो था जो कि दिवाली से पहले 42 रुपये प्रति किलो तक गिर गया था।

कारोबारियों की मानें तो दिसंबर से पहले महंगे प्याज से राहत मिलने के आसार कम है। हालांकि इस बीच राहत की बात है कि आलू की नई फसल की आवक बढ़ने से दाम में नरमी आई है।

प्याज के दाम में दोबारा तेजी की वजह आयात में कमी बताई जा रही है, जबकि राजस्थान से नये प्याज की आवक जोरों पर है और संपूर्ण उत्तर भारत समेत देश के अन्य हिस्सों में भी राजस्थान का प्याज इस समय जा रहा है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia