अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें: ‘RBI की बैंक चोरों की लिस्ट में BJP के मित्र’, अब तक 7 करोड़ से ज्यादा लोग हुए बेरोजगार
देश के बैंकों ने तकनीकी तौर पर 50 बड़े विलफुल डिफाल्टर्स के 68,607 करोड़ रुपए के कर्ज की बड़ी राशि को को बट्टा खाते में डाल दिया है। इन विलफुल डिफॉल्टर्स की सूची में भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी भी शामिल है। लॉकडाउन के दौरान 7 करोड़ से ज्यादा लोगों को कामकाज छोड़ना पड़ा है।

बैंकों ने 68,000 करोड़ का कर्ज बट्टा खाते में डाला, शीर्ष 50 विलफुल डिफाल्टर में चोकसी
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोला है। राहुल ने सरकार पर बड़े बैंक डिफॉल्टर के नामों को छिपाने का आरोप लगाया है। संसद में अपने पूछे गए प्रश्न का जिक्र करते हुए राहुल ने कहा कि अब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने नीरव मोदी, मेहुल चोकसी सहित बीजेपी के मित्रों के नाम बैंक चोरों के लिस्ट में डाल दिए हैं।
देश के बैंकों ने तकनीकी तौर पर 50 बड़े विलफुल डिफाल्टर्स के 68,607 करोड़ रुपए के कर्ज की बड़ी राशि को को बट्टा खाते में डाल दिया है। इन विलफुल डिफॉल्टर्स की सूची में भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी भी शामिल है। यह बात भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा सूचना का अधिकार (आरटीआई) कानून के तहत दी गई जानकारी से सामने आई है।
लॉकडाउन: बेरोजगारी की दर हुई कम, लेकिन 7 करोड़ से ज्यादा लोगों ने कामकाज छोड़ा
लॉकडाउन के बीच 26 अप्रैल को समाप्त हफ्ते में बेरोजगारी दर में कमी आई है। इस हफ्ते में बेरोजगारी दर 21.1 फीसदी रही, जो इसके पिछले हफ्ते के 26.2 फीसदी से काफी कम है। सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (CMIE) की नवीनतम रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है। हालांकि, चिंता की बात यह है कि लॉकडाउन के दौरान 7 करोड़ से ज्यादा लोगों को कामकाज छोड़ना पड़ा है।
मजबूती के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स में 371 अंकों की उछाल
लॉकडाउन में और रियायत की उम्मीद, रिलायंस द्वारा राइट इश्यू लाने और मैक्स लाइफ-एक्सिस बैंक के बीच डील की खबरों से बाजार में रिकवरी देखने को मिली। बैंकिंग सेक्टर में बहार दिखी। शानदार बढ़त के बाद आज घरेलू शेयर बाजार बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 371.44 अंकों की उछाल के साथ के 32,114.52 स्तर पर बंद हुआ तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक निफ्टी भी आज दिन के उच्च स्तर 9402 को छूकर लौटा। दोनों सूचकांक मंगलवार 28 अप्रैल को हरे निशान के साथ बंद हुए। आज बैंक शेयरों में जोरदार लीवाली के चलते बैंक निफ्टी में 3.14 फीसद की उछाल देखी गई। वहीं आज जहां डॉलर के मुकाबले रुपया 5 पैसे मजबूत होकर 76.19 के स्तर पर बंद हुआ तो वायदा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई।
सरकार ने दी छूट तो 13 लाख पीएफ खाताधारकों ने निकाले 4684.52 करोड़ रुपये
लॉकडाउन के कारण मिली छूट का फायदा उठाते हुए पीएफ अकाउंट से खाताधारक तेजी से पैसा निकाल रहे हैं। श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के कर्मचारी भविष्य निधि संगठन(ईपीएफओ) के मुताबिक, अब तक करीब 13 लाख खाताधारक इस सुविधा का लाभ उठा चुके हैं। उनके दावों पर 4684.52 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है। खास बात है कि 7.40 लाख दावे प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना पैकेज से जुड़े हैं।
श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के मुताबिक, छूट प्राप्त पीएफ ट्रस्ट से भी पैसा निकालने वालों की संख्या बढ़ी है। बीते 27 अप्रैल के आंकड़ों के मुताबिक कुल 79,743 छूट प्राप्त पीएफ ट्रस्ट से जुड़े खाताधारकों ने 875.52 करोड़ रुपये खाते से निकाले।
चीन में श्याओमी का नया स्मार्टफोन लॉन्च
चाइनीज स्मार्टफोन मेकर श्याओमी ने अपने होम टर्फ में नया एमआई 10 यूथ 5जी स्मार्टफोन लॉन्च किया है। चीन में कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर लागू किए गए लॉकडाउन के बाद अब यहां व्यवसाय सामान्य हो रहे हैं। इसी क्रम में कंपनी ने मार्केट में नया डिवाइस उतारा है।
एक्सडीए डेवलपर्स की रिपोर्ट के अनुसार, 6 जीबी रैम प्लस 64जीबी रोम वाला डिवाइस 2099 सीएनवाई (चाइनीस युआन) में उपलब्ध होगा, जबकि 6जीबी प्लस 128 जीबी वाले मॉडल की कीमत 2299 सीएनवाई होगी। वहीं, 8जीबी प्लस 128 जीबी वाला डिवाइस 2499 में आएगा और 8जीबी प्लस 256जीबी वाले मॉलड की कीमत 2799 होगी।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 28 Apr 2020, 7:30 PM