अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें: घरेलू शेयर बाजार पर रहेगा कोरोना का साया, तेल के दाम में लगातार 8वें दिन बढ़ोतरी

घरेलू शेयर बाजार पर इस सप्ताह भी कोरोना के कहर का साया बना रहेगा। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आई तेजी के चलते देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि का सिलसिला रविवार को आठवें दिन जारी रहा।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

घरेलू शेयर बाजार पर रहेगा कोरोना का साया, आर्थिक आंकड़ों का असर

घरेलू शेयर बाजार पर इस सप्ताह भी कोरोना के कहर का साया बना रहेगा, क्योंकि लॉकडाउन खुलने के बाद देश में वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। वहीं, बीते सप्ताह जारी हुए देश औद्योगिक उत्पादन के खराब आंकड़ों और आगे जारी होने वाले प्रमुख आर्थिक आंकड़ों का शेयर बाजार पर असर देखने को मिल सकता है। इसके अलावा, विदेशी कारकों से भी शेयर बाजार की चाल प्रभावित होगी। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर तीन लाख से अधिक हो चुके हैं और इस महामारी में 9000 से ज्यादा लोगों की जानें जा चुकी हैं। कोरोना संक्रमण का प्रकोप गहराने से आर्थिक गतिविधियां फिर चरमराने का अंदेशा बना हुआ है।

पेट्रोल, डीजल के दाम में लगातार 8वें दिन बढ़ोतरी जारी

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आई तेजी के चलते देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि का सिलसिला रविवार को आठवें दिन जारी रहा। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में पेट्रोल 75.78 रुपये प्रति लीटर हो गया है और डीजल 74 रुपए लीटर बिकने लगा है। दिल्ली में इन आठ दिनों के दौरान डीजल 4.66 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है, जबकि पेट्रोल के दाम में 4.52 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है।

तेल विपणन कंपनियों ने रविवार को दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमतों में क्रमश: 62 पैसे, 59 पैसे, 60 पैसे 54 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की। वहीं, डीजल के भाव में चारों महानगरों में क्रमश: 64 पैसे, 57 पैसे, 61 पैसे और 54 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी गई।


जियो प्लेटफॉर्म्स में निवेश 1 लाख 4 हजार करोड़ के पार

मुकेश अंबानी की जियो प्लेटफॉर्म्स में कुल निवेश 1 लाख 4 हजार करोड़ को पार कर गया है। शनिवार को एक ही दिन में दो निवेशकों ने जियो प्लेटफॉर्म्स में निवेश की घोषणा की पहले टीपीजी ने 0.93 प्रतिशत इक्विटी के लिए 4,546.80 करोड़ रुपये और फिर एल केटरटन ने 0.39 प्रतिशत इक्विटी के लिए 1,894.50 करोड़ रुपये निवेश की घोषणा की।

पिछले 8 हफ्तों में 10 निवेशों के जरिए जियो प्लेटफॉर्म्स में 22.38 प्रतिशत इक्विटी के लिए कुल 1,04,326.95 करोड़ रुपये का निवेश हो चुका है। यह निवेश 22 अप्रैल को फेसबुक से शुरू हुआ था, उसके बाद सिल्वर लेक, विस्टा इक्विटी, जनरल अटलांटिक, केकेआर, मुबाडला और सिल्वर लेक ने अतिरिक्त निवेश किया था। पिछले रविवार को ही अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी ने भी निवेश की घोषणा की थी।

आर्सेलरमित्तल एंड निप्पन स्टील ओडिशा में 2000 करोड़ रुपये निवेश करेगी

आर्सेलरमित्तल एंड निप्पन स्टील ने शनिवार को कहा कि कंपनी ओडिशा में प्रथम चरण में लगभग 2,000 करोड़ रुपये निवेश करेगी। कंपनी ने पारादीप स्थित पेलेट प्लांट की क्षमता 6 एमटीपीए से बढ़ाकर 12 एमटीपीए करने और क्योंझर के दाबुना स्थित बेनिफिकेशन फैसिलिटी की क्षमता 5 एमटीपीए से बढ़ाकर 16 एमटीपीए करने का निर्णय लिया है।

मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा है कि आर्सेलरमित्तल एंड निप्पन स्टील ने ओडिशा में मौजूदा इन संयंत्रों की क्षमता बढ़ाने के लिए 2,000 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना बनाई है। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आर्सेलरमित्तल समूह के चेयरमैन लक्ष्मी मित्तल से राज्य में निवेश पर वीडियो कॉन्फ्रें सिंग के जरिए चर्चा की।


दक्षिण कोरिया में बेरोजगारों की संख्या में रिकॉर्ड वृद्धि

दक्षिण कोरिया के बेरोजगारों की संख्या मई में रिकॉर्ड उंचाई पर पहुंच गई क्योंकि कोविड-19 महामारी ने नौकरी के बाजार को खासा प्रभावित किया है। रविवार को सामने आए आंकड़ों से जानकारी मिली है। स्टेटिस्टिक्स कोरिया के अनुसार, बेरोजगारों की संख्या जो तीन महीने से कम समय के लिए नौकरी ढूंढना चाहते थे, उनकी संख्या मई में 7,35,000 हो गई है। यह संख्या पिछले साल से 1,07,000 ज्यादा है।

योनहाप न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, एजेंसी ने जून 1999 में डेटा संकलित करने के बाद मई के महीने के लिए इसे सबसे बड़ा आंकड़ा बताया है।

मई की शुरूआत में जब देश में सोशल डिस्टेंसिंग बढ़ी तो कुछ आर्थिक रूप से असक्रिय लोगों ने नौकरी खोजनी शुरू की। इससे बेरोजगारों की संख्या में वृद्धि हुई। बता दें कि यहां 6 सप्ताह के बाद सरकार ने प्रतिबंधों में ढील दे दी है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia