अर्थ जगत क 5 बड़ी खबरें: 5 महीने के निचले स्तर पर कच्चा तेल और हरे निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार

कोरोना के गहराते प्रकोप से निपटने के लिए यूरोप में लॉकडाउन से वैश्विक अर्थव्यवस्था में मंदी की आशंकाओं से फिर कच्चे तेल के दाम में भारी गिरावट आई है। आज शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ।

फोटो : IANS
फोटो : IANS
user

नवजीवन डेस्क

कोरोना के कहर से टूटा कच्चा तेल, 5 महीने के निचले स्तर पर भाव


कोरोना के गहराते प्रकोप से निपटने के लिए यूरोप में लॉकडाउन से वैश्विक अर्थव्यवस्था में मंदी की आशंकाओं से फिर कच्चे तेल के दाम में भारी गिरावट आई है। वैश्विक बाजार में कच्चे तेल का भाव पांच महीने के निचले स्तर पर आ गया है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बीते एक सप्ताह में बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड के दाम में करीब पांच डॉलर प्रति बैरल की गिरावट आई है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में आई गिरावट से भारतीय वायदा बाजाद में भी बीते एक सप्ताह में करीब 400 रुपये प्रति बैरल की गिरावट आई है। घरेलू वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर कच्चे तेल के नवंबर वायदा अनुबंध में बीते सत्र से 83 रुपये यानी 3.14 फीसदी की गिरावट के साथ 2,559 रुपये प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले भाव 2,544 रुपये प्रति बैरल तक टूटा, जोकि 29 मई के बाद का सबसे निचला स्तर है जब तेल का भाव 2,450 रुपये प्रति बैरल तक टूटा था।

'जिंदल ग्लोबल लॉ रिव्यू' स्कोपस की सूची में जगह पाने वाला पहला जर्नल बना


जिंदल ग्लोबल लॉ रिव्यू (जेजीएलआर) देश का पहला और एकमात्र ऐसा लॉ स्कूल जर्नल बन गया है, जिसे स्कोपस के इंडेक्स में जगह मिली है। यह एल्सवियर का सार और डेटाबेस बताता है, जिसका उपयोग पूरी दुनिया में शोध, उद्धरणों, रैंकिंग और बेंचमार्किं ग के लिए किया जाता है। जेजीएलआर को स्कोपस की सूची में जगह पाने के सम्मान ने देश के 1650 लॉ स्कूलों और 200 से अधिक लॉ जर्नल्स के लिए इस दिशा में नए रास्ते खोल दिए हैं।

जिंदल ग्लोबल लॉ रिव्यू, जिंदल ग्लोबल लॉ स्कूल का फैकल्टी एडिटेड जर्नल है, जिसे 2009 में शुरू किया गया था।


सैमसंग 12 नवंबर को करने जा रहा एक्सिनॉस 1080 प्रोसेसर का अनावरण

सैमसंग 12 नवंबर को एक्सिनॉस 1080 को लॉन्च करने की योजना बना रहा है, जो 5एनएम प्रोसेस पर आधारित कंपनी का पहला चिपसेट है। सैममोबाइल की रिपोर्ट के मुताबिक, यह एक हाई-परफॉर्मेंस प्रोसेसर के रूप में अपनी दस्तक देने जा रहा है। ये वह चिप नहीं है, जिसका उपयोग गैलेक्सी एस21 सीरीज के लिए किया जाना है।

पिछले महीने इस चिपसेट के लॉन्च होने के बारे में कुछ खुलासा किया गया था। इसके जारी किए गए स्पेसिफिकेशंस के अनुसार, यह एक 5एनएम प्रोसेसर है, जिसे एआरएम कोर्टेक्स-478 परफॉर्मेंस कोर के साथ लाया जा रहा है, जो कोर्टेक्स-ए77 के मुकाबले परफॉर्मेंस को 20 फीसदी तक का इजाफा लाता है।

टीवीएस मोटर की अक्टूबर में बिक्री 22 फीसदी बढ़ी


दोपहिया और तिपहिया वाहन निर्माता टीवीएस मोटर कंपनी ने सोमवार को कहा कि इसने पिछले महीने 394,724 यूनिट की बिक्री की, जो 22 प्रतिशत की वृद्धि है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने अक्टूबर 2020 में 394,724 यूनिट (382,121 दोपहिया और 12,603 तिपहिया) की बिक्री की, जो कि अक्टूबर 2019 की 323,368 यूनिट (308,161 दोपहिया, 15,207 तिपहिया) की बिक्री के मुकाबले ज्यादा है।

अक्टूबर 2020 में कंपनी का कुल निर्यात 33 प्रतिशत-- 92,520 यूनिट बढ़ा, जबकि अक्टूबर 2019 में 69,339 यूनिट था।

अक्टूबर 2020 में दोपहिया वाहनों के निर्यात में 46 प्रतिशत- 80,741 यूनिट की वृद्धि दर्ज की गई जबकि अक्टूबर 2019 में यह 55,477 यूनिट थी।


हरे निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार, Sensex में 143 अंकों की बढ़त

आज शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। बीएसई का सेंसेक्स 143.51 अंकों की गिरावट के साथ 39,757.58 और निफ्टी 26.75 अंकों की तेजी के साथ 11,669.15 के स्तर पर बंद हुआ।

आज सेसेक्स शुरुआती कारोबार में रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस और इन्फोसिस जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में गिरावट से सोमवार को सेंसेक्स 139 अंक से अधिक नीचे आ गया। विदेशी कोषों की निकासी से भी बाजार धारणा प्रभावित हुई।
कारोबारियों ने कहा कि अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के मद्देनजर निवेशकों ने सतर्कता का रुख अपनाया हुआ है। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती आधे घंटे में ही करीब 473 अंक ऊपर-नीचे हुआ। बाद में यह 139.36 अंक या 0.35 प्रतिशत के नुकसान से 39,474.71 अंक पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 41.85 अंक या 0.36 प्रतिशत के नुकसान से 11,600.55 अंक पर कारोबार कर रहा था।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia