अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें: अब व्हाट्सएप के माध्यम से ट्रांसफर कर सकेंगे पैसे और कच्चा तेल ढाई फीसदी से ज्यादा टूटा

दो साल के इंतजार के बाद व्हाट्सएप पेमेंट सर्विस को 160 से अधिक समर्थित बैंकों के साथ UPI पर लाइव जाने के लिए NPCI से मंजूरी मिल गई है। कोरोना के कहर के असर से कच्चे तेल के दाम में शुक्रवार को ढाई फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई।

फोटो : IANS
फोटो : IANS
user

नवजीवन डेस्क

लगातार पांचवें सत्र में तेजी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, 553 अंक चढ़ा सेंसेक्स


घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को लगातार पांचवें सत्र में तेजी के साथ बंद हुए। सेंसेक्स बीते सत्र से 552.90 अंकों यानी 1.34 फीसदी की तेजी के साथ 41,893.06 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी पिछले सत्र से 143.25 अंकों यानी 1.18 फीसदी की तेजी के साथ 12,263.55 पर ठहरा। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 98.60 अंकों की बढ़त के साथ 41,438.76 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 41,954.93 तक चढ़ा, जबकि सेंसेक्स का निचला स्तर 41,383.29 रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी बीते सत्र से 36.35 अंकों की तेजी के साथ 12,156.65 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 12,280.40 तक उछला, जबकि निफ्टी का निचला स्तर 12,131.85 रहा।

40 करोड़ भारतीय अब व्हाट्सएप के माध्यम से पैसे ट्रांसफर कर सकेंगे


दो साल के इंतजार के बाद व्हाट्सएप पेमेंट सर्विस को 160 से अधिक समर्थित बैंकों के साथ यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) पर लाइव जाने के लिए नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) से मंजूरी मिल गई है। भारत में 40 करोड़ से अधिक व्हाट्सएप यूजर्स अब सुरक्षित रूप से दोस्तों और परिवार को पैसे भेज सकते हैं, और भुगतान सुविधा अब आईफोन और एंड्रॉइड उपयोगकतार्ओं के लिए उपलब्ध है। यह ऐप के नए संस्करण में उपलब्ध हैं।

फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, "मैं आज उत्साहित हूं कि व्हाट्सएप को पूरे भारत में भुगतान शुरू करने की मंजूरी दी गई है। हम भारत के नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन के साथ इस पर काम कर रहे हैं और यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि यह सुरक्षित और विश्वसनीय है।"


कच्चा तेल ढाई फीसदी से ज्यादा टूटा, कोरोना के कहर का असर


कोरोना के कहर के असर से कच्चे तेल के दाम में शुक्रवार को ढाई फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई। कोरोना महामारी के गहराते प्रकोप से यूरोप में दोबारा लॉकडाउन के चलते तेल की खपत पर असर पड़ने के कारण अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमतों में गिरावट आई है। इस गिरावट से घरेलू वायदा बाजार में भी भी कच्चे तेल में नरमी के साथ कारोबार चल रहा था। घरेलू वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर शुक्रवार को कच्चे तेल के नवंबर वायदा अनुबंध में पूर्वान्ह 10.57 बजे बीते सत्र से 75 रुपये यानी 2.61 फीसदी की गिरावट के साथ 2,796 रुपये प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था।

अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज (आईसीई) पर ब्रेंट क्रूड के जनवरी डिलीवरी अनुबंध में बीते सत्र से 2.57 फीसदी की कमजोरी के साथ 39.88 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था।

डॉलर की मजबूती से फिर मंद पड़ी पीली धातु की चाल


डॉलर की मजबूती के आगे शुक्रवार को फिर पीली धातु यानी सोने की चाल मंद पड़ गई, हालांकि निवेशकों को अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के अंतिम नतीजे का इंतजार है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बीते सत्र में सोने का भाव 2.71 फीसदी उछला था जो कि 9 अप्रैल 2020 के बाद की सबसे बड़ी एक दिन की तेजी है। भारतीय वायदा बाजार में भी बीते सत्र में सोने में 2.47 फीसदी और चांदी में 4.46 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। घरेलू वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर शुक्रवार को सोने के दिसंबर वायदा अनुबंध में बीते सत्र से 175 रुपये यानी 0.34 फीसदी की कमजोरी के साथ 51,880 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले सोने का भाव 51,912 रुपये पर खुला।

वहीं, चादी के दिसंबर अनुबंध में बीते सत्र से 190 रुपये यानी 0.30 प्रतिशत की तेजी के साथ 64,443 रुपये प्रति किलो पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले चांदी का भाव एमसीएक्स पर 64,479 रुपये प्रति किलो खुला।


आईटेल स्मार्ट गैजेट, टीवी लॉन्च के साथ लगातार विकास के पथ पर


स्मार्टफोन ब्रांड आईटेल स्मार्ट गैजेट्स और टीवी के लॉन्च के साथ अपने प्रोडक्ट एक्सपीरियंस को एक व्यापक प्रोडक्ट पोर्टफोलियो तक पहुंचाकर निरंतर विकास की राह पर है। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने शुक्रवार को यह बात कही।

पिछले महीने लॉन्च किए गए, आईटेल के टीवी पोर्टफोलियो में आई सीरीज, ए सीरीज और सी सीरीज के 32,43 और 55 इंच से शुरू होकर अलग-अलग स्क्रीन साइज वाले किफायती टेलीविजन शामिल हैं, जिनकी कीमत 8,999 रुपये से लेकर 34,499 रुपये तक है। ट्रांसन इंडिया के प्रमुख स्मार्टफोन ब्रांड ने जून में स्मार्ट गैजेट्स लॉन्च करने की घोषणा कर एक्सेसरीज सेगमेंट में कदम रखा। पोर्टफोलियो में 23 नए उत्पाद शामिल हैं, जिनमें टीडब्ल्यूएस, पावरबैंक, फोन चार्जर, कार चार्जर, डेटा केबल, फोन बैटरी, वायर्ड इयरफोन, ब्लूटूथ इयरफोन, ब्लूटूथ स्पीकर और फिट बैंड शामिल हैं।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia