अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें: डीजल के दाम लगातार दूसरे दिन बढ़े और भारत को लेकर गूगल का बड़ा ऐलान

डीजल के दाम में सोमवार को लगातार दूसरे दिन बढ़ोतरी हुई, जबकि पेट्रोल की कीमत लगातार 14वें दिन स्थिर रही। गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने सोमवार को भारत के डिजिटीकरण फंड के लिए एक अहम घोषणा की।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

सेंसेक्स 99 अंक चढ़ा, निफ्टी 10815 पर बंद

घरेलू शेयर बाजार में सोमवार को भारी उतार-चढ़ाव के बीच कारोबार के बाद सत्र के आखिर में सेंसेक्स पिछले सत्र से 99.36 अंकों यानी 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ 36,693.69 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 47.15 अंक यानी 0.44 फीसदी चढ़कर 10,815.20 पर ठहरा। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 286.33 अंकों की बढ़त के साथ 36880.66 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 37,024.20 तक उछला जबकि निचला स्तर 36,533.96 रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र के मुकाबले 83.80 अंकों की बढ़त के साथ 10,851.85 पर खुला और 10,894.05 तक उछला जबकि दिनभर के कारोबार के दौरान निफ्टी 10,756.05 तक फिसला। बीएसई का मिडकैप सूचकांक पिछले सत्र से 6.91 अंकों की बढ़त के साथ 13,403.74 पर ठहरा जबकि स्मॉलकैप सूचकांक 19.59 अंक फिसलकर 12,784.19 पर रुका।

भारत में वीवो एक्स50 सीरीज 16 जुलाई को लॉन्च होगी

चीनी स्मार्टफोन ब्रांड वीवो ने घोषणा की है कि वह 16 जुलाई को भारतीय बाजार में प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन वीवो 50 सीरीज लॉन्च करने को तैयार है। कंपनी ने एक ट्वीट में कहा, "अपने कैलेंडर में तारीख को ब्लॉक कर लीजिए। वीवो एक्स50 सीरीज 16 जुलाई, 2020 को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। तैयार रहें।" कंपनी ने इसे 'फ्यूचर ऑफ स्मार्टफोन प्रो-फोटोग्राफी' होने का दावा करके इस आगामी स्मार्टफोन लाइनअप को बढ़ावा दे रही है।

इस सीरीज के तीन मॉडलों को पिछले महीने चीन में लॉन्च किया गया था। तीनों मॉ़डल के नाम वीवो एक्स 50, वीवो एक्स50 प्रो और वीवो एक्स50 प्रो प्लस हैं। हालांकि, स्मार्टफोन निर्माता ने पहले पुष्टि की थी कि भारत में केवल वीवो एक्स 50 और वीवो एक्स 50 प्रो मॉडल लॉन्च किए जाएंगे।


भारत में डिजिटीकरण को बढ़ावा देने गूगल 75 हजार करोड़ रुपये निवेश करेगी

गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने सोमवार को भारत के डिजिटीकरण फंड के लिए एक अहम घोषणा की। कंपनी भारत में डिजिटीकरण को बढ़ावा देने के लिए अगले पांच से सात सालों में 75 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगी। पिचाई ने गूगल फॉर इंडिया वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, "हम भारत में इक्विटी निवेश, साझेदारी और एक ऑपरेशनल इंफ्रास्ट्रक्चर इकोसिस्टम के जरिए ये निवेश करेंगे। यह भारत के भविष्य और इसकी डिजिटल अर्थव्यवस्था में हमारे आत्मविश्वास का प्रतिबिंब है।" यह निवेश भारत के डिजिटीकरण के लिए महत्वपूर्ण चार क्षेत्रों पर फोकस करेगा।

टेक्नो ने स्पार्क 5 प्रो को डॉट-इन डिस्प्ले, 5 कैमरों के साथ लॉन्च किया

ट्रांसन होल्डिंग्स के प्रीमियम स्मार्टफोन ब्रांड टेक्नो ने सोमवार को 6.6 इंच के डिस्प्ले और कुल पांच कैमरों के साथ स्पार्क 5 प्रो स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इसकी कीमत 10,499 रुपये है। इस फोन का एचडी प्लस डॉट-इन डिस्प्ले, 90.2 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशो और 20: 9 आस्पेक्ट रेशो पर फिल्म देखने और गेमिंग के लिए नए स्पार्क में जोड़ा गया है।

स्पार्क 5 प्रो पर क्वाड रियर कैमरा (16एमपी प्लस 2 प्लस 2 प्लस एआई लेंस) एफ1.8 अपर्चर के साथ 16एमपी का प्राइमरी एआई कैमरा, 2एमपी का 120-डिग्री अल्ट्रा-वाइड लेंस और वाइड फ्रेम को कैप्चर करने के लिए मैक्रो लेंस के साथ है। इसके अलावा 4सेंटीमीटर एक्स्ट्रीम क्लोज-अप शॉट के लिए एक 2एमपी डेप्थ लेंस भी है। यह उपयोगकर्ताओं को फोटोग्राफी का पूरा आनंद लेने के लिए फ्रंट और रियर दोनों कैमरों पर एआर मोड का भी उपयोग करने की अनुमति देता है।


डीजल के दाम लगातार दूसरे दिन बढ़े, दिल्ली में 81.05 रुपये लीटर

डीजल के दाम में सोमवार को लगातार दूसरे दिन बढ़ोतरी हुई, जबकि पेट्रोल की कीमत लगातार 14वें दिन स्थिर रही। देश की राजधानी दिल्ली में डीजल का भाव 81.05 रुपये लीटर हो गया है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में पेट्रोल के मुकाबले डीजल 62 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में डीजल की कीमत बढ़कर क्रमश: 81.05 रुपये, 76.17 रुपये, 79.27 रुपये और 78.11 रुपये प्रति लीटर हो गई। वहीं, पेट्रोल का भाव चारों महानगरों में बिना किसी बदलाव के क्रमश: 80.43 रुपये, 82.10 रुपये, 87.19 रुपये और 83.63 रुपये प्रति लीटर बना हुआ है। तेल विपणन कंपनियों ने सोमवार को डीजल का दाम दिल्ली में 11 पैसे, कोलकाता में 12 पैसे जबकि मुंबई और चेन्नई में 10 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दिया।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia