अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें: कोरोना के कारण पूरे भारत में 2020 में खुलेंगे सिर्फ 5 मॉल और कच्चे तेल ने फिर पकड़ी रफ्तार

कोविड-19 के प्रकोप से गंभीर रूप से प्रभावित भारतीय शहरों में 2020 में सिर्फ पांच नए मॉल ही खुल पाएंगे। आर्थिक हालात सुधरने के संकेत मिल रहे हैं जिससे कच्चे तेल में तेजी देखी जा रही है।

फोटो : IANS
फोटो : IANS
user

नवजीवन डेस्क

कोरोना महामारी के कारण पूरे भारत में 2020 में केवल 5 मॉल खुल पाएंगे : रिपोर्ट


कोविड-19 के प्रकोप से गंभीर रूप से प्रभावित भारतीय शहरों में 2020 में सिर्फ पांच नए मॉल ही खुल पाएंगे, जबकि कोरोनावायरस महामारी शुरू होने से पहले देश में इस वर्ष कुल 54 मॉल खुलने की उम्मीद थी। एनरॉक की एक हालिया रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है। जिन शहरों में नए मॉल खुलने हैं, उनमें गुरुग्राम, दिल्ली, लखनऊ और बेंगलुरू शामिल हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि पहले से अनुमानित संख्या के मुकाबले अब काफी कम मॉल खुल पाने की उम्मीद है।

एनरॉक रिटेल के सीईओ और एमडी अनुज केजरीवाल ने कहा, "मार्च में कोविड-19 उत्प्रेरित लॉकडाउन से पहले, हमारे शोध ने संकेत दिया कि 2020 में भारतीय शहरों में लगभग 2.22 करोड़ वर्ग फुट क्षेत्र में लगभग 54 नए मॉल स्थापित होने थे।"

उन्होंने कहा कि शीर्ष सात शहरों में 1.46 करोड़ वर्ग फीट में फैले लगभग 35 नए मॉल खुलने थे, जबकि टियर-2 और टियर-3 शहरों में 76 लाख वर्ग फीट में 19 नए मॉल खुलने थे।

तमिलनाडु में 35.72 करोड़ रुपये की जीएसटी क्रेडिट धोखाधड़ी के आरोप में 2 गिरफ्तार


वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के तहत 35.72 करोड़ रुपये की क्रेडिट धोखाधड़ी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जीएसटी के प्रमुख आयुक्त और केंद्रीय उत्पाद शुल्क (चेन्नई आउटर) ने सोमवार को यह जानकारी दी। यहां जारी एक बयान में, प्रमुख आयुक्त जी. रवींद्रनाथ ने कहा कि जीएसटी और केंद्रीय उत्पाद शुल्क विभाग ने वेल्लोर जिले के पेरनामबट से 32 वर्ष की आयु के दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।

इन लोगों की गिरफ्तारी विस्तृत जांच और साक्ष्य जुटाने के लिए लगभग 50 खोजबीन के बाद 13 नवंबर को हुई। एक स्थानीय अदालत ने उन्हें 27 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

इन दोनों ने अन्य के साथ मिलकर कुछ अन्य व्यक्तियों के नाम पर जीएसटी पंजीकरण लिया था। इन्होंने व्यक्तियों से पहचान-संबंधी दस्तावेज खरीदने के बाद या तो उन्हें नकद भुगतान किया या फिर किराने का सामान दे दिया।


द. कोरियाई ब्रांड कुक्कू ने भारत में लॉन्च किए नए और शक्तिशाली एअर प्यूरीफायर्स


दक्षिण कोरियाई ब्रांड कुक्कू ने सोमवार को भारत में एअर प्यूरीफायर्स के नए एवं शक्तिशाली मॉडल्स लॉन्च किए। इन्हें खासतौर पर भारतीय शहरों के प्रदूषण स्तर को देखते हुए तैयार किया गया है। कम्पनी का दावा है कि एडवांस्ड एचईपीए (अल्ट्रा पीएम 2.5 फिल्टर्स) से लैस ये एअर प्यूरीफायर्स 0.3 माइक्रोम तक के छोटे धूल के महीन कणों को भी हटा देते हैं। कुक्कू के ये एअर प्यूरीफूायर्स टर्बो मोड के साथ बिजली की बचत की क्षमता से लैस हैं, जिससे किसी भी कमरे की सफाई केवल 6 मिनट में की जा सकती है।

एक ब्रांड के तौर पर कुक्कू के मानना है कि भारत में एअर प्यूरीफायर्स में फिल्टर का आकार जितना बड़ा होगा, एअर प्यूरिफायर उतनी ही अच्छी परफॉरमेंस देगा और यह एअर प्यूरीफायर लंबे समय तक चलता रहेगा।

कच्चे तेल ने फिर पकड़ी रफ्तार, 43 डॉलर प्रति बैरल पर ब्रेंट


कोरोनावायरस के प्रकोप पर लगाम लगाकर इसके कहर से लोगों को निजात दिलाने वाले वैक्सीन लाने की दिशा में हो रही प्रगति से आर्थिक हालात सुधरने के संकेत मिल रहे हैं जिससे कच्चे तेल में तेजी देखी जा रही है। बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का भाव फिर 43 डॉलर प्रति बैरल के पार चला गया है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोमवार को लगतार दूसरे सत्र में कच्चे तेल में तेजी बनी हुई थी।

बाजार के जानकार बताते हैं कि चीन और जापान में आर्थिक गतिविधियां बढ़ने से तेल की खपत में इजाफा होने की उम्मीद बढ़ गई है जिसके चलते कीमतों में तेजी का रुख बना हुआ है, खासतौर से चीन और जापान में अच्छे आर्थिक आंकड़े आने से तेल के दाम को सपोर्ट मिला है।

अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज (आईसीई) पर जनवरी डिलीवरी ब्रेंट क्रूड के अनुबंध में सोमवार को बीते सत्र से 1.15 फीसदी की तेजी के साथ 43.27 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था।


एनबीसीसी को अक्टूबर में मिले 1,165 करोड़ रुपये के ऑर्डर


राज्य द्वारा संचालित निर्माण करने वाली प्रमुख पीएसयू एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड ने कहा कि उसे अक्टूबर में 1,165.52 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं। कंपनी ने सोमवार को एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा, "यह सूचित किया जाता है कि एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड ने अक्टूबर 2020 में कुल 1,165.52 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।"

आम्रपाली मामले को लेकर पिछले हफ्ते पीएसयू कंस्ट्रक्शन कंपनी ने कहा था कि उसने 7,309.71 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत के साथ आम्रपाली (आवासीय) के 22 प्रोजेक्ट का काम शुरू किया, जिसमें से 7.50 करोड़ रुपये के दो प्रोजेक्ट पूरे करके सौंप दिए गए हैं। अब तक एनबीसीसी 695 फ्लैटों को काम पूरा करके सौंप चुकी है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia