अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें: अर्थव्यवस्था धड़ाम, GDP में 7.3 फीसदी की गिरावट और नए शिखर पर निफ्टी

कोरोना की दूसरी लहर से भारतीय अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान हुआ है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 50 सोमवार को नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया, जबकि बीएसई सेंसेक्स 52,000 अंक के ऊपर समाप्त होने से कम हो गया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

कोरोना की दूसरी लहर में अर्थव्यवस्था धड़ाम, जीडीपी में 7.3 फीसदी की गिरावट

कोरोना की दूसरी लहर से भारतीय अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान हुआ है। भारत सरकार के ताजा आंकड़े के अनुसार वर्ष 2020-21 में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 7.3 फीसदी की कमी दर्ज की गई है। वहीं पिछले साल(2019-20) में यह 4 फीसदी रही थी।  जबकि चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में जीडीपी ग्रोथ रेट 1.6 फीसदी दर्ज की गई।

आंकड़ों के मुताबिक भारतीय अर्थव्यवस्था के आकार में 2020-21 के दौरान 7.3  फीसदी का संकुचन हुआ, जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष में अर्थव्यवस्था चार फीसदी की दर से बढ़ी थी। एनएसओ ने इस साल जनवरी में जारी अपने पहले अग्रिम अनुमानों के आधार पर कहा था कि 2020-21 के दौरान जीडीपी में 7.7 फीसदी गिरावट रहेगी । चीन ने जनवरी-मार्च 2021 में 18.3 फीसदी की आर्थिक वृद्धि दर्ज की है।

निफ्टी नए शिखर पर, सेंसेक्स 52,000 के करीब

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 50 सोमवार को नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया, जबकि बीएसई सेंसेक्स 52,000 अंक के ऊपर समाप्त होने से कम हो गया। निफ्टी अपने पिछले बंद से 147.15 अंक या 0.95 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 15,582.80 के नए रिकॉर्ड उच्च स्तर पर बंद हुआ। दिन के दौरान, यह 15,606.35 के ताजा इंट्रा डे उच्च स्तर को भी छू गया।

बीएसई सेंसेक्स 51,937.44 पर बंद हुआ, जो 514.56 अंक या 1 प्रतिशत बढ़कर 51,422.88 पर बंद हुआ था। यह 51,476.22 पर खुला और 52,013.22 के इंट्रा डे उच्च और 51,179.94 अंक के निचले स्तर को छू गया। धातु और तेल एवं गैस शेयरों में अच्छी खरीदारी देखी गई।


हाईकोर्ट के नोटिस के बाद ट्विटर ने दोहराया कि वह आईटी के नए नियमों का पालन करेगा

ट्विटर ने सोमवार को भारत में नए आईटी मध्यस्थ दिशानिर्देशों का पालन करने की बात को दोहराया क्योंकि दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा ट्विटर इंडिया और ट्विटर इंक द्वारा गैर-अनुपालन को लेकर एक याचिका पर नोटिस जारी किया गया है। अधिवक्ता अमित आचार्य की ओर से दायर इस याचिका में हाईकोर्ट से अपील की गई है कि उनके द्वारा केंद्र को यह निर्देश जारी किया जाए कि वह बिना किसी देरी के सूचना प्रौद्योगिकी (मध्यस्थ दिशानिर्देश और डिजिटल आचार संहिता) नियम, 2021 के नियम 4 के तहत निवासी शिकायत अधिकारी को नियुक्त करने के लिए ट्विटर इंडिया और ट्विटर को आवश्यक निर्देश दें।

हाईकोर्ट ने केंद्र और ट्विटर को नोटिस जारी कर याचिका पर उनका रुख पूछा।

ट्विटर के एक प्रवक्ता ने आईएएनएस को बताया कि जैसा कि पहले भी कहा जा चुका है कि ट्विटर भारत में लागू कानून का पालन करने का हमेशा प्रयास करता है।

मुंबई में पेट्रोल के दाम में फिर हुई बढ़ोत्तरी

एक दिन के ठहराव के बाद सोमवार को एक बार फिर से ईंधन की कीमतें देश भर में एक नई ऊंचाई पर पहुंच गई हैं। कई शहरों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर के दर के पार कर गई है। इस हिसाब से दिल्ली में सोमवार को पेट्रोल और डीजल के पंप भाव 29 पैसे और 26 पैसे प्रति लीटर से बढ़कर क्रमश: 94.23 रुपये और 85.16 रुपये प्रति लीटर हो गए।

मुंबई में शनिवार को पेट्रोल की कीमतें पहली बार 100 के आंकड़े को पार गई और तो और सोमवार को ईंधन की कीमत फिर से 28 पैसे प्रति लीटर बढ़कर 100.47 रुपये प्रति लीटर की एक नई ऊंचाई पर पहुंच गई। यहां डीजल की कीमत भी 28 पैसे प्रति लीटर से बढ़कर 92.45 रुपये प्रति लीटर हो गई है, जो अन्य महानगरों के मुकाबले सबसे अधिक है।


हाउसिंग डॉट-आईएसबी ने हाउसिंग प्राइसिंग इंडेक्स लॉन्च किया

ऑनलाइन रियल एस्टेट पोर्टल हाउसिंग डॉट कॉम ने इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (आईएसबी) के साथ मिलकर सोमवार को अपने हाउसिंग प्राइसिंग इंडेक्स (एचपीआई) को लॉन्च करने की घोषणा की। रियल एस्टेट भारत में कृषि के बाद दूसरा सबसे बड़ा रोजगार पैदा करने वाला क्षेत्र है।

केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के सचिव, दुर्गा शंकर मिश्रा और कई उद्योग जगत के नेताओं और शिक्षाविदों की उपस्थिति में एक वर्चुअल बैठक के दौरान शुरू किया गया। एचपीआई देश भर के विभिन्न संपत्ति बाजारों में मूल्य और मात्रा की आवाजाही पर मासिक रिपोर्ट देगा।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia