अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें: मामूली बढ़त पर बंद हुआ शेयर बाजार और कोरोना से लड़ने के लिए फेसबुक की ओर से नया मैप जारी

जून के दूसरे सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार मामूली तेजी के सथा बंद हुआ। फेसबुक ने शोधकर्ताओं और स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं को कोविड -19 महामारी से निपटने में उनकी मदद करने के लिए एक नए सर्वेक्षण के साथ सार्वजनिक रूप से नए विजुअलाइजेशन और डेटा सेट जारी किए हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

शेयर बाजार ने सुबह की रौनक गंवाई, मामूली बढ़त पर बंद

जून के दूसरे सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार मामूली तेजी के सथा बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज 83.34 अंकों की बढ़त के साथ 34,370.58 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि सुबह यह 553.93 अंकों की उछाल के साथ 34,841.17 के स्तर पर खुला था वहीं निफ्टी भी 10300 के ऊपर अपने कारोबार की शुरुआत की थी, लेकिन मुनाफावसूली के चलते यह भी 10,328.50 की ऊंचाई से फिसलकर 10,167.45 के स्तर पर बंद हुआ। इस दौरान निफ्टी में केवल 25.30 (0.25%) अंकों की बढ़त दर्ज की गई।

जियो में एक और निवेश के साथ आरआईएल के शेयरों में जोरदार उछाल

जियो प्लेटफॉर्म्स में एक और बड़े निवेश की घोषणा करने के एक दिन बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) के शेयर नए उच्च स्तर पर पहुंच गए। जियो में हालिया निवेश की घोषणा के बाद कंपनी के शेयर 1,624 रुपये के एक नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गए।

आरआईएल ने रविवार शाम अबू धाबी निवेश प्राधिकरण (एडीआईए) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी द्वारा 5,683.50 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की थी। दिन में आरआईएल के शेयर 1,624 रुपये प्रति शेयर की नई ऊंचाई पर पहुंच गए।

हाल ही में कई बड़ी वैश्विक कंपनियों ने जियो प्लेटफॉर्म में बड़े स्तर पर निवेश किए हैं। जियो प्लेटफॉर्म के जरिए कंपनी ने फेसबुक, सिल्वर लेक, विस्टा इक्विटी पार्टनर्स, जनरल अटलांटिक, केकेआर, मुबाडाला और एडीआईए सहित प्रमुख वैश्विक निवेशकों से सात सप्ताह से भी कम समय में 97,885.65 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं।

वित्तवर्ष 20 में भारती एक्सा लाईफ के रिन्यूअल प्रीमियम में 17 प्रतिशत की वृद्धि

अग्रणी प्राइवेट लाईफ इंश्योरेंस कम्पनी-भारती एक्सा लाईफ इंश्योरेंस ने 31 मार्च, 2020 को समाप्त हुए वर्ष में 17 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1,359 करोड़ रुपये का रिन्यूअल प्रीमियम दर्ज किया, जो वित्तवर्ष 2018-19 में 1,164 करोड़ रुपये था। कंपनी की कुल प्रीमियम आय वित्तवर्ष 2019-20 में 5 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2,187 करोड़ रुपये हो गई, जो 2018-19 में 2,076 करोड़ रुपये थी।

कंपनी ने बताया कि वित्तवर्ष 2019-20 में इसकी नई बिजनेस प्रीमियम आय 829 करोड़ रुपये थी, जो एक साल पहले इसी अवधि में 911 करोड़ रुपये थी।

एस्सेट अंडर मैनेजमेंट में 21 प्रतिशत का उछाल आया और यह 31 मार्च, 2020 को समाप्त हुए साल के लिए 6,902 करोड़ रुपये हो गया। 31 मार्च, 2019 को यह 5,699 करोड़ रुपये था।


सोनी ने भारत में वायरलेस स्पोर्ट्स हेडफोन लॉन्च किया

सोनी ने सोमवार को भारत में 4,990 रुपये में नए वायरलेस स्पोर्ट्स हेडफोन डब्ल्यूआई-एसपी 510 लॉन्च किए। इसमें आईपीएक्स 5 वाटर रेसिस्टेंस रेटिंग है जो बिना किसी रुकावट के आपको एक्सरसाइज करने की अनुमति देता है। खेल के प्रति उत्साही लोगों के लिए यह समर्पित, नेकबैंड हेडफोन जल्दी चार्ज होता है।

कंपनी ने एक बयान में कहा, "एक ऐसी नौकरी जिसमें आपको बहुत अधिक कॉल करने की आवश्यकता होती है, आपको एक डेडिकेटेड वायरलेस हेडफोन डब्ल्यूआई-एसपी 510 पर विचार करना चाहिए। इसमें पूरे दिन के लिए 15 घंटे की बैटरी है। यह बहुत हल्का है और इसे पहनना भी आसान है।"

कोरोना से लड़ने के लिए फेसबुक की ओर से जारी नया मैप, डेटा सेट

फेसबुक ने शोधकर्ताओं और स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं को कोविड -19 महामारी से निपटने में उनकी मदद करने के लिए एक नए सर्वेक्षण के साथ सार्वजनिक रूप से नए विजुअलाइजेशन और डेटा सेट जारी किए हैं। इनमें एक कोविड -19 मानचित्र और डैशबोर्ड शामिल हैं, जिसमें फेसबुक के लक्षण सर्वेक्षण के साथ-साथ इसके मूवमेंट रेंज डेटा सेट से अंतर्राष्ट्रीय परिणाम शामिल होंगे, जो दुनिया भर में कोविड -19 के प्रति पब्लिक सेक्टर की प्रतिक्रियाओं की सूचना देगी।

साल 2017 में कंपनी ने 'डेटा फॉर गुड' को लॉन्च किया था, जिसका मकसद प्रमुख सामाजिक मुद्दों पर प्रगति को सुनिश्चित करने के लिए डेटा के साथ भागीदारों को सशक्त बनाना था।

पिछले कुछ महीनों में सार्वजनिक स्वास्थ्य शोधकताओर्ं ने फेसबुक द्वारा जारी डेटा सेट का उपयोग पूरे एशिया, यूरोप और उत्तरी अमेरिका में कोविड -19 के बारे में लिए गए निर्णयों को सूचित करने के लिए किया है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia