अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें: फेसबुक ने यूजर्स के डेटा संग्रह करने वाले पर उठाया ये कदम और जनता पर तेल की मार जारी

फेसबुक ने अमेरिका के एक ऐप डेवलपर के खिलाफ अपने यूजर्स के डेटा का अवैध ढंग से संग्रह करने के चलते मुकदमा किया है और यहां के ही एक अन्य डेवलपर पर भी इंस्टाग्राम पर फर्जी इंगेजमेंट सर्विस का संचालन करने के लिए कार्रवाई की है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

माइक्रोसॉफ्ट और वॉलमार्ट साथ मिलकर खरीदेंगे टिकटॉक!

टिकटॉक पिछले कुछ दिनों से काफी विवादों में है, जिसके चलते लगातार सूर्खियों में भी बना हुआ है। अब इसमें एक नया मोड़ आया है, जिसके तहत अमेरिका की दिग्गज रिटेल कंपनी वॉलमार्ट ने टिकटॉक के कारोबार को खरीदने के लिए माइक्रोसॉफ्ट के साथ मिलकर एक संयुक्त बोली लगाई है। इस रेस में औरेकल कॉर्पोरेशन पहले से ही शामिल था और अब वॉलमार्ट भी रेस का हिस्सा बन गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, टिकटॉक की मूल कंपनी बाइटडांस अमेरिका सहित कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में इसके कारोबार को बेचने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निर्धारित किए गए 90 दिनों की समय सीमा के दरमियान एक समझौते के काफी करीब है, जिसे 20 अरब डॉलर से 30 अरब डॉलर के बीच में तय किया जाना है।

भारत में अगले सप्ताह 'बिग बी' स्मार्टफोन लॉन्च करेगा टेक्नो

ट्रांसियन होल्डिंग्स के ग्लोबल प्रीमियम स्मार्टफोन ब्रांड टेक्नो ने भारत में स्पार्क सीरीज के तहत नए बजट स्मार्टफोन के लॉन्च की तैयारी कर ली है। यह फोन शाओमी के रेडमी नोट 8ए डुअल और रियमली के सी2 और सी11 को चुनौती देगा। टेक्नो ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल्स पर हैशटैगबिगबीइंटरटेनमेंट जारी किया है। इससे यह प्रतीत होता है कि टेक्नो का यह नया उत्पाद टेक्नो स्पार्क गो प्लस का उत्तराधिकारी होगा, जिसे इसी साल लॉन्च किया गया था। नए फोन में बड़ा डिस्प्ले, बड़ी बैटरी और एक बेहतरीन कैमरा हो सकता है। साथ ही साथ दर्शकों को मनोरंजन के लिहाज से शानदार अनुभव देने के लिए इसे हर लिहाज से प्रभावशाली बनाने का प्रयास किया गया है।


यूजर्स के डेटा संग्रह करने पर फेसबुक ने डेवलपर्स पर किया मुकदमा

फेसबुक ने अमेरिका के एक ऐप डेवलपर के खिलाफ अपने यूजर्स के डेटा का अवैध ढंग से संग्रह करने के चलते मुकदमा किया है और यहां के ही एक अन्य डेवलपर पर भी इंस्टाग्राम पर फर्जी इंगेजमेंट सर्विस का संचालन करने के लिए कार्रवाई की है। फेसबुक ने मोबीबर्न, ओकस्मार्ट टेक्नोलॉजीस और इनके फाउंडर फेथ हॉल्टस के खिलाफ लंदन के हाई कोर्ट ऑफ जस्टिस में कंपनी के ऑडिट अनुरोध का पूरी तरह से पालन करने में विफल रहने के चलते मुकदमा दायर किया है।

सेंसेक्स 250 अंक चढ़ा, निफ्टी में 11,600 के ऊपर कारोबार

घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को आरंभिक कारोबार के दौरान तेजी का रुझान बना हुआ था। कारोबार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई और सेंसेक्स आरंभिक कारोबार के दौरान 250 अंकों से ज्यादा उछला। निफ्टी में भी मजबूत बढ़त के साथ 11,600 के ऊपर कारोबार चल रहा था। सुबह 10.40 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 211.92 अंकों यानी 0.54 फीसदी की बढ़त के साथ 39,325.39 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी 60.55 अंकों यानी 0.52 फीसदी की तेजी के साथ 11,619.80 पर बना हुआ था।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 151.01 अंकों की तेजी के साथ 39,264.48 पर खुला और 39,387.52 तक उछला जबकि आरंभिक कारोबार के दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 39,235.03 रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 43.70 अंकों की तेजी के साथ 11,602.95 पर खुला और 11,634.55 तक उछला जबकि आरंभिक कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 11,589.40 रहा।


पेट्रोल के दाम में फिर दूसरे दिन हुआ इजाफा, डीजल में स्थिरता

पेट्रोल के दाम में शुक्रवार को फिर लगातार दूसरे दिन इजाफा हो गया। लगातार दो दिनों में देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 21 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है, जबकि 16 अगस्त से लेकर अब तक दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 1.51 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हुई है। तेल विपणन कंपनियों ने शुक्रवार को दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 11 पैसे, जबकि कोलकाता और मुंबई 10 पैसे और चेन्नई में नौ पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत बढ़कर क्रमश: 81.94 रुपये, 83.43 रुपये, 88.58 रुपये और 84.91 रुपये प्रति लीटर हो गई है। चारों महानगरों में डीजल की कीमत भी पूर्ववत क्रमश: 73.56 रुपये, 77.06 रुपये, 80.11 रुपये और 78.86 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर बनी हुई है। उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें सीमित दायरे में बनी हुई है।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia