अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें: विदेशी कंपनियों को ई कॉमर्स पर अब देना होगा 2 फीसदी अतिरिक्त कर और जानें शेयर बाजार का हाल

कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने विदेशी ई-कॉमर्स कंपनियों पर 2 फीसदी अतिरिक्त कर लगाने के केंद्रीय बजट प्रस्ताव का स्वागत किया है। आम बजट के बाद देश का शेयर बाजार मंगलवार को लगातार दूसरे दिन जोरदार लिवाली से गुलजार रहा।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

बजट से उद्योग, गन्ना उत्पादों को मिलेगी वित्तीय मदद : इस्मा

चीनी उद्योग संगठन इंडियन शुगर मिल्स एसोसिएशन (इस्मा) का कहना है कि डिनेचर्ड एथाइल अल्कोहल पर आयात शुल्क में बढ़ोतरी से घरेलू उद्योग को फायदा होगा। उद्योग संगठन ने केंद्रीय बजट 2021-22 में किए गए प्रावधानों का स्वागत करते हुए मंगलवार को कहा कि इस बजट से घरेलू उद्योग और गन्ना उत्पादक किसानों को वित्तीय मदद मिलेगी। इस्मा ने एक बयान में कहा कि डिनेचर्ड एथाइल अल्कोहल पर आयात शुल्क 2.5 फीसदी से बढ़ाकर पांच फीसदी किए जाने से इसका आयात मौजूदा वैश्विक मूल्य पर एक रुपया प्रति लीटर महंगा हो जाएगा जिससे घरेलू मोलेसेस और अल्कोहल की मांग बढ़ेगी और उद्योग को बेहतर रिटर्न मिलेगा और इससे देश के गन्ना उत्पादकों को बेहतर तरीके से भुगतान सुनिश्चित होगा और अनाज का भी किसानों को अच्छा दाम मिलेगा।

उद्योग संगठन ने कहा कि यह आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य की ओर एक बढ़ने का एक और कदम है। बजट में नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देने की बात कही गई है और देश की कृषि क्षेत्र के विकास पर जोर दिया गया है।

विदेशी कंपनियों को ई कॉमर्स पर अब देना होगा 2 फीसदी अतिरिक्त कर

कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने विदेशी ई-कॉमर्स कंपनियों पर 2 फीसदी अतिरिक्त कर लगाने के केंद्रीय बजट प्रस्ताव का स्वागत किया है, जिसके जरिए चाहे वह माल की बिक्री के कारोबार में लगे हों या सेवाएं अथवा तकनीकी सेवाएं प्रदान कर रहे हों, बिक्री के लिए प्रस्ताव स्वीकार कर रहे हों, या खरीद आदेश की स्वीकृति हो या फिर माल और सेवाओं की आपूर्ति का आंशिक या पूर्ण रूप से भुगतान यदि ई विदेशी कॉमर्स कम्पनियों द्वारा किया जाता है, तो उस पर अब इन ई कॉमर्स कम्पनियों को 2 प्रतिशत अतिरिक्त टैक्स देना होगा। कैट के अनुसार, बजट प्रस्ताव में यह भी स्पष्ट किया गया है कि ये प्रावधान माल की बिक्री पर भी लागू होगा फिर चाहे प्रदाता ई-कॉमर्स पोर्टल का मालिक ही क्यों न हो। इसके अलावा ई कॉमर्स के जरिए सेवाओं के प्रावधानों पर भी ये लागू होगा, बावजूद इसके की सेवा प्रदाता खुद ई कॉमर्स ऑपरेटर हो।

इस प्रावधान को बजट में वित्त अधिनियम, 2016 की धारा 163 उप खंड (3), धारा 164 खंड (सीबी), धारा 165 उप खंड (3) और खंड (ख) में संशोधन का प्रस्ताव करके बनाया गया है। ये प्रावधान 1 अप्रैल, 2020 की पिछली तारीख से लागू होंगे। केवल अमेजॉन और फ्लिपकार्ट ही नहीं, बल्कि गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, जूम और अन्य ऐसी विदेशी कंपनियां, जो किसी भी ऑनलाइन माध्यम के सामानों की बिक्री या सेवाएं प्रदान करने में लगी हुई हैं, इस प्रावधान के दायरे में आएंगी और उन्हें 1 अप्रैल, 2020 से 2 फीसदी अतिरिक्त कर का भुगतान करना होगा।


सेंसेक्स 1197 अंक चढ़कर 49,798 पर बंद, निफ्टी 14,648 पर ठहरा

अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें: विदेशी कंपनियों को ई कॉमर्स पर अब देना होगा 2 फीसदी अतिरिक्त कर और जानें शेयर बाजार का हाल

आम बजट के बाद देश का शेयर बाजार मंगलवार को लगातार दूसरे दिन जोरदार लिवाली से गुलजार रहा। सेंसेक्स पिछले सत्र से 1197.11 अंकों यानी 2.46 फीसदी की तेजी के साथ 49,797.72 पर बंद हुआ और निफ्टी भी 366.65 अंकों यानी 2.57 फीसदी की मजबूत बढ़त के साथ 14,647.85 पर ठहरा। आम बजट से उत्साहित निवेशकों ने जमकर खरीदारी की जिससे बाजार में बहार बनी रही और सेंसेक्स कारोबार के दौरान एक बार फिर 50,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर के ऊपर तक उछला और निफ्टी भी 450 अंक चढ़ा।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले 592.65 अंकों की तेजी के साथ 49,193.26 पर खुला और 50,154.48 तक उछला, जबकि दिनभर के कारोबार के दौरान इसका निचला स्तर 49,193.26 रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 199.90 अंकों की बढ़त के साथ 14,481.10 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 14,731.70 तक उछला, जबकि निफ्टी का निचला स्तर 14,469.15 रहा।

देश में चीनी का उत्पादन 4 महीने में 25 फीसदी बढ़ा

देश में चीनी का उत्पादन चालू गन्ना पेराई सीजन 2020-21 के शुरुआती चार महीने में पिछले साल के मुकाबले 25 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 176.83 लाख टन हो गया है। ब्राजील के बाद भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा चीनी उत्पादक है और देश में गóो की पेराई का सीजन एक अक्टूबर से आरंभ होता है। निजी चीनी मिलों का शीर्ष संगठन इंडियन शुगर मिल्स एसोसिएशन (इस्मा) द्वारा मंगलवार को जारी चीनी उत्पादन के आंकड़ों के अनुसार, देशभर में चालू 491 मिलों में 31 जनवरी तक चीनी का उत्पादन 176.83 लाख टन हुआ, जोकि पिछले साल की इसी अवधि के उत्पादन के आंकड़े 141.04 लाख टन से 25 फीसदी ज्यादा है।


देश से वाणिज्यिक वस्तु का निर्यात पिछले महीने 5.37 फीसदी बढ़ा

भारत ने बीते महीने जनवरी में पिछले साल के मुकाबले 5.37 फीसदी ज्यादा वाणिज्यिक वस्तुओं का निर्यात किया जबकि आयात में 2.05 फीसदी का इजाफा हुआ है। वाणिज्यिक एवं उद्योग मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत ने जनवरी 2021 में 27.24 अरब अमेरिकी डॉलर मूल्य की वाणिज्यिक वस्तुओं का निर्यात किया जबकि जनवरी 2020 में देश से 25.85 अरब डॉलर की वाणिज्यिक वस्तुओं का निर्यात हुआ था। वहीं, चालू वित्त वर्ष 2020-21 में अप्रैल से जनवरी के दौरान देश से वाणिज्यिक वस्तुओं का कुल निर्यात 228.04 अरब डॉलर मूल्य का हुआ है, जोकि पिछले साल के इसी अवधि के दौरान 264.13 अरब डॉलर था। इस प्रकार, वाणिज्यिक वस्तुओं के निर्यात में चालू वित्त वर्ष के 10 महीने में 13.66 फीसदी की गिरावट आई है।

भारत ने जनवरी 2021 में 41.99 अरब डॉलर मूल्य की वाणिज्यिक वस्तुओं का आयात किया है जबकि पिछले साल इसी महीने में 41.15 अरब डॉलर की वाणिज्यिक वस्तुओं का आयात हुआ था। इस प्रकार, वाणिज्यिक वस्तुओं के आयात में बीते महीने सालाना आधार पर 2.05 फीसदी की वृद्धि हुई है। वहीं, वित्त वर्ष के आरंभिक 10 महीने में वाणिज्यिक वस्तुओं का आयात 300.26 अरब डॉलर रहा है जोकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि के 405.33 अरब डॉलर से 25.92 फीसदी कम है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia