अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें: विदेशी संकेतों से चाल पकड़ेगा शेयर बाजार और व्हीकल फायनेंस क्षेत्र में सुधार

देश का शेयर बाजार नवंबर महीने में विदेशी संस्थागत निवेशकों की गहरी दिलचस्पी और कोरोना वैक्सीन की प्रगति को लेकर सकारात्मक संकेत मिलने से गुलजार रहा। यात्री वाहनों की बढ़ी मांग के चलते पिछले छह महीनों में व्हीकल फायनेंस (वीएफ) क्षेत्र में तेजी से सुधार हुआ है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

वाहनों की बढ़ती मांगों के चलते व्हीकल फायनेंस क्षेत्र में सुधार : रिपोर्ट


इक्विटी रिसर्च फर्म मोतीलाल ओसवाल फायनेंशियल सर्विसेज ने एक रिपोर्ट में खुलासा किया है कि दोपहिया, ट्रैक्टर और यात्री वाहनों की बढ़ी मांग के चलते पिछले छह महीनों में व्हीकल फायनेंस (वीएफ) क्षेत्र में तेजी से सुधार हुआ है। रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि वाहनों के लिए फाइनेंस (वीएफ) करने वाली कंपनियों पर क्रेडिट लागत चालू वित्त वर्ष में 1.7-4.4 प्रतिशत रहने की उम्मीद है।

रिपोर्ट में कहा गया, अगस्त-सितंबर 2020 तक, अधिकांश उत्पाद श्रेणियों में बिक्री पिछले साल के स्तर तक पहुंच गई थी। निजी वाहनों की बिक्री वित्त वर्ष 2021 में पिछले साल की बिक्री के स्तर से लगभग बराबर रही।

विदेशी संकेतों से चाल पकड़ेगा घरेलू शेयर बाजार, आरबीआई के फैसले का रहेगा इंतजार


देश का शेयर बाजार नवंबर महीने में विदेशी संस्थागत निवेशकों की गहरी दिलचस्पी और कोरोना वैक्सीन की प्रगति को लेकर सकारात्मक संकेत मिलने से गुलजार रहा। हालांकि इस सप्ताह विदेशी संकेतों के अलावा बीते सप्ताह के आखिर में जारी आर्थिक आंकडों से बाजार की चाल तय होगी। साथ ही, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक के फैसले का निवेशकों को इंतजार रहेगा। वहीं, ऑटो कंपनियों की नवंबर महीने की बिक्री के आंकड़े भी जारी होंगे जिनका असर बाजार में देखने को मिलेगा। केंद्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के तहत आने वाले राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) द्वारा शुक्रवार को देश के सकल घरेलू उत्पाद यानी जीडीपी के आंकड़े जारी किये गए। एनएसओ के आंकड़ों के अनुसार, चालू वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही में देश की जीडीपी में 7.5 फीसदी की गिरावट रही, जबकि पहली तिमाही में जीडीपी में 23.9 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी। वहीं, देश के आठ प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र के उत्पादन में अक्टूबर के दौरान पिछले साल के मुकाबले 2.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।


विंडोज 10 में अब जल्द चल सकेंगे एंड्राइड के लिए बने मोबाइल ऐप


माइक्रोसॉफ्ट एक ऐसे प्रोजेक्ट 'लाटे' के साथ काम कर रहा है, जिससे ऐप डवलपर्स कोड्स में थोड़े बहुत बदलाव के साथ अपने एंड्राइड ऐप को सीधे विंडोज ऐप पर चला सकेंगे। विंडोज सेंट्रल की रिपोर्ट्स के अनुसार, डवलपर्स को अपने एंड्राइड ऐप्स को एमएसआईएक्स फॉरमेट के अनुसार पैकेज करना होगा और इसे माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस में सबमिट करना होगा।

एमएसआईएक्स एक विंडोज ऐप पैकेज फॉरमेट है जो सभी विंडोज ऐप्स को आधुनिक पैकेजिंग अनुभव मुहैया कराता है। मैजूदा समय में यूजर विंडोज 10 के लिए बने ऐप 'योर फोन' के जरिए अपने पीसी पर एंड्राइड ऐप चला सकते हैं। इसका इस्तेमाल हालांकि कुछ सेमसंग फोन से ही किया जा सकता है।

पेट्रोल, डीजल के दाम में लगातार चौथे दिन वृद्धि का सिलसिला जारी


पेट्रोल और डीजल के दाम में रविवार को लगातार चौथे दिन वृद्धि का सिलसिला जारी रहा। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में इस महीने हुई वृद्धि के चलते पेट्रोल और डीजल के दाम में वृद्धि हो रही है। तेल विपणन कंपनियों ने शनिवार को पेट्रोल के दाम में दिल्ली में 21 पैसे, कोलकाता में 20 पैसे, मुंबई में 21 पैसे जबकि चेन्नई में 19 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की। वहीं, डीजल के दाम में दिल्ली और कोलकाता में 29 पैसे जबकि मुंबई में 31 पैसे और चेन्नई में 28 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई है।

इस महीने पेट्रोल और डीजल के दाम में अब तक नौ बार बढ़ोतरी हुई है जिसके बाद देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 1.28 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हो गई है जबकि डीजल 1.96 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है।


सैमसंग गैलेक्सी एस21 में जुड़ेगा बिक्सबी वॉयस अनलॉक फीचर


दक्षिण कोरिया की दिग्गज तकनीकी कंपनी सैमसंग की ओर से अपने आगामी गैलेक्सी एस21 सीरीज को बिक्सबी वॉयस के साथ पेश करने की बात कही जा रही है, जो कि एक बायोमेट्रिक वॉयस-अनलॉक फीचर है। सैममोबाइल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, गैलेक्सी एस21 सीरीज में वन यूआई के रनिंग वर्जन 3.1 को लॉन्च किए जाने की उम्मीद है, जैसे कि गैलेक्सी एस20 और गैलेक्सी एस10 क्रमश: वन यूआई 2.1 और वन यूआई 1.1 पर रन करता है।

गैलेक्सी एस21 में विशेषतौर पर कुछ नए फीचर्स भी शामिल किए जाएंगे, जिसमें से एक होगा बिक्सबी वॉयस। यह डिवाइस को अनलॉक करने के लिए उपयोग किया जाने वाला एक बायोमेट्रिक पद्धति है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia