अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें: Voda-Idea फ्री दे रहा डेटा और कॉलिंग, करना होगा ये काम

Vodafone Idea द्वारा अब चुनिंदा यूजर्स को 2GB डेली डेटा और अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग ऑफर किया जा रहा है। ऑटोमोबाइल क्षेत्र की प्रमुख कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने कहा कि देशव्यापी विस्तारित लॉकडाउन के दौरान अप्रैल महीने में घरेलू बाजार में बिक्री शून्य रही।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

Voda-Idea अपने यूजर्स को फ्री दे रहा है 14GB डेटा और कॉलिंग

Vodafone Idea द्वारा अब चुनिंदा यूजर्स को 2GB डेली डेटा और अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग ऑफर किया जा रहा है। ये फ्री बेनिफिट्स ग्राहकों को सात दिनों की वैलिडिटी के साथ ऑफर किए जा रहे हैं। ऐसे में ग्राहकों को कुल 14GB डेटा का फायदा मिलेगा। टेलीकॉम ऑपरेटर द्वारा इस नए ऑफर के लिए कोई चार्ज नहीं लिया जा रहा है। ग्राहकों को ये फायदे मौजूदा प्लान के ऊपर दिए जा रहे हैं।

कंपनी डेटा और कॉलिंग बेनिफिट्स को ग्राहकों को रैंडम तरीके से दे रही है। इसे वोडाफोन और आइडिया कनेक्शन के जरिए 121363 डायल कर चेक किया जा सकता है। हालांकि, इस ऑफर के लिए कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

चीन ने 21.1 अरब मास्क का निर्यात किया

चीनी कस्टम के मुताबिक 1 मार्च से 25 अप्रैल तक चीन ने कुल 21.1 अरब मास्क का निर्यात किया जो वैश्विक महामारी रोकथाम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। पेइचिंग स्थित थूलींग कंपनी में भी मास्क का उत्पादन किया जाता है। मार्च माह से कंपनी ने पेइचिंग के वर्कशॉप में दो उत्पादन लाइन स्थापित किये। जहां प्रति दिन एक लाख मास्क का उत्पादन किया जा रहा है।

कंपनी के प्रधान प्रबंधक वू वेई ने कहा कि इधर के समय विदेशी बाजारों में मास्क की बड़ी मांग होने लगी है। पर मास्क की मांग और कच्चे माल की आपूर्ति के बीच घाटा मौजूद है। मास्क बनाने के लिए उपयोगी मेल्टब्लाउन कपड़े के दाम कई गुना बढ़ गए हैं। पर मास्क के दाम का ताल्लुक है, वू वेई ने कहा कि कंपनी द्वारा देश और विदेश में अपनाए गए मूल्य लगातार हैं। लेकिन कंपनी दूसरे देशों के व्यापारियों की कार्रवाइयों पर प्रभाव नहीं डाल सकती है।


आईफोन 12 5जी की शुरुआती कीमत 649 अमेरिकी डॉलर होगी

आगामी 5.4 इंच वाले आईफोन 12 की शुरुआती कीमत 649 अमेरिकी डॉलर हो सकती है, जबकि 6.1 इंच वाले डिवाइस का मूल्य 749 अमेरिकी डॉलर हो सकता है। एप्पल के एक विश्वसनीय अंदरूनी सूत्र जॉन प्रोसेर ने इसकी जानकारी दी। आईफोन एसई की रिलीज डेट का सटीक खुलासा करने वाले प्रोसेर ने एक ट्वीट में कहा कि उन्हें जिस सूत्र ने आईफोन एसई डिवाइस की लॉन्च तारीख की सूचना दी थी, उसी ने कीमतों के बारे में यह जानकारी दी है।

5.4-इंच आईफोन की तरह ही 6.1-इंच डिवाइस 5जी कनेक्टिविटी और एक डुअल-कैमरा सेटअप को सपोर्ट करेगा। प्रोसेर ने कहा कि दोनों डिवाइस में एकमात्र अंतर यह है कि यह 6.1 इंच के बड़े ओलेड डिस्प्ले के साथ आएगा। साथ ही आईफोन 12 के दो 'प्रो' मॉडल होंगे।

मारुति सुजुकी की घरेलू बिक्री लॉकडाउन के दौरान शून्य

ऑटोमोबाइल क्षेत्र की प्रमुख कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने कहा कि देशव्यापी विस्तारित लॉकडाउन के दौरान अप्रैल महीने में घरेलू बाजार में बिक्री शून्य रही। हालांकि, कंपनी 632 वाहनों के निर्यात में सफल रही है। कंपनी ने एक बयान में कहा, "मारुति सुजुकी इंडिया ने अप्रैल 2020 में ओईएम की बिक्री सहित घरेलू बाजार में शून्य बिक्री की है। ऐसा इसलिए हुआ, क्योंकि सरकार के आदेशों के अनुपालन करने के लिए सभी उत्पादन सुविधाएं बंद कर दी गईं।"

उन्होंने कहा, "बंदरगाह का संचालन फिर से शुरू होने के बाद, हमने 632 इकाइयों का पहला निर्यात शिपमेंट, मुंद्रा बंदरगाह से किया है। हमने यह भी सुनिश्चित किया है कि सुरक्षा के सभी दिशानिर्देशों का पालन हो रहा है या नहीं।"


वैश्विक स्मार्टफोन मार्केट में 13 प्रतिशत की गिरावट, सैमसंग शीर्ष ब्रांड

वैश्विक स्मार्टफोन बाजार ने साल 2020 की पहली तिमाही में साल-दर-साल 13 फीसदी की गिरावट दर्ज की। इसका मुख्य कारण कोविड-19 संक्रमण के प्रसार का मुख्य केंद्र रहा चाइना का मार्केट है। एक नई रिपोर्ट से इसका खुलासा हुआ है।

काउंटरपॉइंट रिसर्च ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि सैमसंग ने स्मार्टफोन मार्केट का नेतृत्व करते हुए तिमाही में ग्लोबल स्मार्टफोन शिपमेंट के वन-फिफ्थ भाग को कैप्चर किया।

साल 2014 के बाद से ऐसा पहली बार है, जब स्मार्टफोन मेकर एक तिमाही में 300 मिलियन (30 करोड़) यूनिट से नीचे आया है। रिपोर्ट में आगे कहा कि वर्तमान में फैली महामारी के कारण पड़ने वाला प्रभाव अगली तिमाही में इससे भी बुरा रहने वाला है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 01 May 2020, 7:30 PM