अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें: रिकॉर्ड स्तर पर सोना, चांदी 70000 रुपये प्रति किलो के ऊपर और जानें शेयर बाजार का हाल

घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को भारी उतार-चढ़ाव बना रहा। घरेलू वायदा बाजार में चांदी 2011 के बाद एक बार फिर 70,000 रुपये प्रति किलो के मनोवैज्ञानिक स्तर के ऊपर तक उछली और सोना 55000 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब पहुंच गया है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

सेंसेक्स 25 अंक फिसला, निफ्टी बढ़त के साथ 11100 पर बंद

घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को भारी उतार-चढ़ाव बना रहा। हालांकि सेंसेक्स मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ, जबकि निफ्टी महज छह अंकों की बढ़त के साथ 11102 के करीब बंद हुआ। सेंसेक्स पिछले सत्र से महज 24.58 अंकों यानी 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 37,663.33 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी पिछले सत्र से 6.40 अंकों यानी 0.06 फीसदी की बढ़त के साथ 11,101.65 ठहरा।बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 204.45 अंकों की तेजी के साथ 37,892.36 पर खुला और 38,139.96 तक चढ़ा, जबकि दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 37,550.60 रहा।नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 60.50 अंकों की तेजी के साथ 11,155.75 पर खुला और 11,225.65 तक चढ़ा, जबकि दिनभर के कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 11,064.05 रहा।बीएसई मिडकैप सूचकांक पिछले सत्र से 53.82 अंकों यानी 0.39 फीसदी की तेजी के साथ 13,910.26 पर बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप सूचकांक 112.62 अंकों यानी 0.85 फीसदी की तेजी के साथ 13,429.58 पर बंद हुआ।

दिल्ली : कोरोना के चलते मेट्रो परिसर की करीब 400 दुकानें प्रभावित

कोरोना वायरस संक्रमण के चलते दिल्ली मेट्रो का परिचालन मार्च महीने के अंत से बंद है। ऐसे में 5 अगस्त को मेट्रो ट्रेनों का संचालन ठप हुए करीब 4 महीने से अधिक हो चुके हैं। ऐसे में मेट्रो बंद होने से मेट्रो परिसर के अंदर मौजूद कैफे, गिफ्ट शॉप्स आदी दुकानों पर बुरा प्रभाव पड़ा है। दिल्ली मेट्रो का करीब 389 किलोमीटर का नेटवर्क है और कुल 285 स्टेशन हैं। वहीं 300 से अधिक ट्रेनें हैं जो संचालित होती हैं। इन सभी मेट्रो स्टेशन के अंदर करीब 400 दुकाने मौजूद हैं। जिन पर कोरोना के चलते बंद हुए मेट्रो स्टेशन का सीधा प्रभाव पड़ा है।हालांकि दिल्ली मेट्रो परिसर में इन सभी व्यावसायिक और लघु प्रितिष्ठानों के मालिकों ने दिल्ली मेट्रो को एक चिट्ठी लिखकर किराये में रियायत देने की बात भी कही है। वहीं दिल्ली मेट्रो की तरफ से इन सभी को स्पष्ट कर दिया गया है कि 'इस विषय पर सरकारी निर्देशों का अध्ययन कर रहे हैं, वहीं कोई भी प्रतिकूल निर्णय लघु व्यवसायियों के लिए बहुत नुकसानदायक हो सकता है।'


जुलाई में लॉकडाउन के चलते देश के सेवा क्षेत्र में रही सुस्ती : पीएमआई

देश के सेवा क्षेत्र में जुलाई के दौरान भी सुस्ती का माहौल बना रहा। कोविड-19 महामारी की रोकथाम के उपाय के तौर पर किए गए लॉकडाउन का असर सेवा क्षेत्र में जुलाई के दौरान भी देखने को मिला। सेवा क्षेत्र के परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (पीएमआई) सर्वेक्षण के आंकड़े बताते हैं कि लॉकडाउन के कारण सेवा क्षेत्र की गतिविधियां प्रभावित रहीं।आईएचएस मार्किट इंडिया सर्विसेस पीएमआई जुलाई में 34.2 दर्ज किया गया जो जून के आंकड़े 33.7 से थोड़ा ही ऊपर था। यह इस बात का सूचक है कि जुलाई में सेवा क्षेत्र का कारोबार काफी प्रभावित रहा।पीएमआई अगर 50 से ऊपर है तो आर्थिक गतिविधियों में तेजी होती है, जबकि इससे नीचे का आंकड़ा सुस्ती का संकेत है।

मारुति सुजुकी ने नई एस-क्रॉस पेट्रोल लॉन्च की

ऑटोमोबाइल क्षेत्र की प्रमुख कंपनी मारुति सुजुकी ने बुधवार को पूरी तरह से नई एस-क्रॉस पेट्रोल एसयूवी लॉन्च की, जिसकी शुरुआती कीमत 8.39 लाख रुपये है।कंपनी के अनुसार, इस एसयूवी में '1.5 लीटर के सीरीज का बीएस6' पेट्रोल इंजन लगा हुआ है।कंपनी ने कहा है, "नया रिफाइंड इंजन '77केडब्ल्यू एट 6000 आरपीएम' का पीक पॉवर और '138एनएम एट 4400 आरपीएम' का एक टॉप एंड टॉर्कू प्रदान करता है, जो एक ऊर्जावान ड्राइविंग अनुभव प्रदान करता है।"कंपनी के अनुसार, एस-क्रॉस पेट्रोल एसयूवी पांच-स्पीड मैनुअल और चार-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है।


चांदी 70000 रुपये प्रति किलो के ऊपर, रिकॉर्ड स्तर पर सोना

घरेलू वायदा बाजार में चांदी 2011 के बाद एक बार फिर 70,000 रुपये प्रति किलो के मनोवैज्ञानिक स्तर के ऊपर तक उछली और सोना 55000 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब पहुंच गया है। डॉलर की कमजोरी से पीली धातु में निखार आई है और वैश्विक बाजार में सोने का भाव 2000 डॉलर प्रति औंस के मनोवैज्ञानिक स्तर को तोड़ने के बाद बुधवार को फिर एक नए रिकॉर्ड पर पहुंच गया। भारत में चांदी का भाव हाजिर एवं वायदा बाजार में 2011 के अप्रैल में 76,000 रुपये प्रति किलो के पार चला गया था।कमोडिटी विशेषज्ञ बताते हैं कि कोरोना काल में महंगी धातुओं में बढ़ी निवेश मांग से सोना भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लगातार नए शिखर को छू रहा है और चांदी में भी जबरदस्त तेजी देखी जा रही है।मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर चांदी के सितंबर एक्सपायरी अनुबंध में बुधवार पूर्वाह्न् 11.41 बजे पिछले सत्र से 487 रुपये यानी 0.70 फीसदी की तेजी के साथ 70,284 रुपये प्रति किलो पर कारोबार चल रहा था, जबकि इससे पहले कारोबार के दौरान चांदी का भाव 70,448 रुपये प्रति किलो तक उछला। इसके पहले 25 अप्रैल, 2011 को एमसीएक्स पर चांदी का भाव 76,600 रुपये प्रति किलो तक चला गया था।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */