अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें: सरकार ने ट्विटर से 1,178 खातों को ब्लॉक करने को कहा और बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

भारत सरकार ने एक नया नोटिस जारी कर ट्विटर को 1,178 खातों को ब्लॉक करने का निर्देश दिया है। शेयर बाजार हफ्ते के पहले दिन सोमवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुले।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

सरकार का ट्विटर को 1,178 खातों को ब्लॉक करने का निर्देश

भारत सरकार ने एक नया नोटिस जारी कर ट्विटर को 1,178 खातों को ब्लॉक करने का निर्देश दिया है क्योंकि इस बात की आशंका जताई जा रही है कि ये अकाउंट्स या तो खलिस्तान से सहानुभूति रखने वालों के हैं या पाकिस्तान द्वारा समर्थित हैं। सूत्रों के मुताबिक, बीते हफ्ते गुरुवार को ट्विटर को यह नया नोटिस भेजा गया था, लेकिन कंपनी की तरफ से इस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

देश में किसानों द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच महीने की शुरुआत में सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने आईटी अधिनियम की धारा 69ए के तहत हैशटैगमोदीप्लैनिंगफार्मरजेनोसाइड का इस्तेमाल कर रहे 257 खातों को ट्विटर पर ब्लॉक करने का निर्देश दिया था।

इंडियन ट्रैक फेडरेशन को हाई-एनर्जी चैलेंज के साथ मिला एडिडास का समर्थन

फोटो: IANS
फोटो: IANS

एथलीट्स और अन्य तमाम लोग अब खेलों को खेलने के अपने पुराने तरीकों को पुन: परिभाषित कर रहे हैं। अब वे दिन नहीं रहे, जब लोग अनिश्चितता की भावना से जूझते रहते थे, उन्हें कई तरह की चिंताएं सताती रहती थी, उनमें उर्जा की भी कमी होने लगती थी। एडिडास ने अपने अब तक के सबसे बेहतरीन रनिंग शू 'अल्ट्राबूस्ट 21' को लॉन्च करने के साथ 'हाई एनर्जी चैलेंज' की घोषणा की है, जो खोई हुई उर्जा को वापस लाने का एक अनोखा चैलेंज है, जिससे लोग एक्शन लेने के लिए प्रेरित होंगे। जबकि हाई-एनर्जी चैलेंज दुनिया को सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने का एक वैश्विक प्रयास है। भारत में इंडियन ट्रैक फाउंडेशन के साथ सहयोग कर एडिडास ने एक बड़े मकसद के लिए लोगों को प्रेरित करने के मद्देनजर एक और कदम आगे बढ़ाया है। ब्रांड ने एक अनोखे प्रस्ताव के साथ फाउंडेशन को समर्थन करने का संकल्प लिया है, जहां एडिडास रनिंग ऐप पर रिकॉर्ड किए गए हर एक्टिव मिनट के साथ यह इंडियन ट्रैक फेडरेशन के युवा खिलाड़ियों को पर्याप्त मात्रा में प्रोडक्ट सपोर्ट देने में सक्षम हो सकेगा, जिससे आने वाले समय में ग्रेट इंडियन ओलंपियन बनने के उनके प्रयास को काफी हद तक मदद मिलेगी।


कोरोना काल में एक एफपीओ ने फल, सब्जी बेचकर कमाया 6.5 करोड़

फोटो: IANS
फोटो: IANS

कोरोना काल में किसानों से फल और सब्जियों का संग्रह करके शहरों में बेचकर एक एफपीओ ने 6.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया। महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के इस कृषक उत्पादक संगठन (एफपीओ) के साथ करीब 600 किसान जुड़े हुए हैं। साथ ही, ऐप के माध्यम से इसने 22,000 से अधिक ग्राहकों को भी जोड़ रखा है। एफपीओ के ये सभी ग्राहक देश की आर्थिक राजधानी मुंबई और पुणे में हैं जिनसे ऑर्डर लेकर उन्हें पैकेट में फल व सब्जियों की डिलीवरी दी जाती है। किसान कनेक्ट नामक इस एपफपीओ के संस्थापक अहमदनगर जिले के सारंग निर्मल ने बताया कि कोरोना काल में जब किसान अपने फल व सब्जियां नहीं बेच पा रहे थे तभी उनके मन में एक आइडिया आया कि क्यों न मुंबई और पुणे में रहने वाले लोगों से सीधे संपर्क कर उनको ताजे फल व सब्जियां भेजा जाए।

अदाणी समूह को मुंबई हवाईअड्डे में 23.5 फीसदी हिस्सेदारी हासिल

फोटो: IANS
फोटो: IANS

अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप होल्डिंग कंपनी अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड (एएचएल) ने मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (एमआईएएल) में एसीएसए ग्लोबल लिमिटेड (एसीएसए) और बिड सर्विसेज डिवीजन (मॉरीशस) लिमिटेड (बिडवेस्ट) से 1,685.25 करोड़ रुपये में 23.5 फीसदी हिस्सेदारी हासिल की है। एक रेग्युलेटरी फाइलिंग में अदाणी एंटरप्राइजेज ने कहा कि एएचएल ने एमआईएएल के 28.20 करोड़ इक्विटी शेयर हासिल किए हैं। एएचएल अदाणी एंटरप्राइजेज की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी भी है।

फाइलिंग में कहा गया है, अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड ने एसीएसए ग्लोबल लिमिटेड और बिड सर्विसेज डिवीजन (मॉरीशस) लिमिटेड से मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के 10 रुपये के 23.5 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी यानी 28,20,00,000 इक्विटी शेयर हासिल किए हैं।

2 मार्च 2006 को शामिल, एमआईएएम छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के विकास, निर्माण और संचालन के कारोबार में लगे हुए हैं।


सेंसेक्स 617 अंकों की उछाल के साथ बंद, निफ्टी 15 हजार के पार

फोटो: IANS
फोटो: IANS

शेयर बाजार हफ्ते के पहले दिन सोमवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुले हैं। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 415 अंकों की तेजी के साथ 51,146.67 पर खुला और कारोबार के अंत में 617.14 अंकों की तेजी के साथ 51,348.77 पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी आज पहली बार 15 हजार के पार खुला।

निफ्टी 140 अंकों की तेजी के साथ 15,064.30 पर खुला और 191.55 अंकों की तेजी के साथ 15,115.80 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 741 अंक बढ़ते हुए अब तक की रिकॉर्ड ऊंचाई 51,472.68 पर और निफ्टी भी रिकॉर्ड ऊंचाई 15,133 पर पहुंचा।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia