व्यापार की 5 बड़ी खबरें: वित्तमंत्री बोलीं-अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए अतिरिक्त उपायों की जरूरत, सेंसेक्स में गिरावट

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार अर्थव्यवस्था में सुधार के अतिरिक्त उपाय करने के लिए प्रतिबद्ध है। देश के शेयर बाजार में मंगलवार को गिरावट दर्ज की गई।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

वित्त मंत्री बोलीं- अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए अतिरिक्त उपायों की जरूरत

सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर में लगातार गिरावट के कारण सरकार की हो रही आलोचनाओं के बीच वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि सरकार अर्थव्यवस्था में सुधार के अतिरिक्त उपाय करने के लिए प्रतिबद्ध है। भारत-स्वीडन बिजनेस समिट में सीतारमण ने कहा कि सरकार ने हाल ही में कॉर्पोरेट कर की दर कम कर दी है और केंद्र कारोबारी समुदाय के साथ बातचीत कर रहा है। उन्होंने कहा कि कई और कदम हैं, जिस पर सरकार आगे काम करेगी।

सेंसेक्स में 127 अंकों की गिरावट

देश के शेयर बाजार में मंगलवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 126.72 अंकों की गिरावट के साथ 40,675.45 पर और निफ्टी 54 अंकों की गिरावट के साथ 11,994.20 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स इसके पहले सुबह 50.44 अंकों की तेजी के साथ 40852.61 पर खुला और 126.72 अंकों या 0.31 प्रतिशत की गिरावट के साथ 40,675.45 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 40,885.03 के ऊपरी और 40,554.04 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के मिडकैप और स्मालकैप सूचकांकों में भी गिरावट दर्ज की गई। मिडकैप 141.69 अंकों की गिरावट के साथ 14,826.52 पर और स्मालकैप 99.30 अंकों की गिरावट के साथ 13,408.92 पर बंद हुआ।


लगातार दूसरे दिन स्थिर रहे पेट्रोल के दाम, डीजल भी स्थिर

पेट्रोल के दाम में लगातार दूसरे दिन मंगलवार को कोई बदलाव नहीं हुआ और जबकि डीजल के दाम में लगातार चौथे दिन स्थिरता बनी रही। रविवार को पेट्रोल के दाम में दिल्ली में पांच पैसे, कोलकाता में सात पैसे जबकि मुंबई और चेन्नई में आठ पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई थी। देश की राजधानी दिल्ली में सात नवंबर के बाद पेट्रोल के दाम में 2.31 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हुई है। बीते सात नवंबर को दिल्ली में पेट्रोल 72.60 रुपये लीटर था। देश में इस समय पेट्राल का भाव बीते एक साल से ज्यादा समय के ऊंचे स्तर पर है। दिल्ली में इससे पहले पेट्रोल का भाव 24 नवंबर 2018 को 75.25 रुपये प्रति लीटर था।

मारुति सुजुकी जनवरी से बढ़ाएगी वाहनों की कीमत

प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी जनवरी 2020 से अपने वाहनों की कीमत बढ़ाएगी। कंपनी के अनुसार, लागत राशि में वृद्धि होने के कारण वाहनों की कीमत बढ़ानी पड़ रही है। कंपनी ने कहा कि अलग-अलग मॉडलों के लिए मूल्य वृद्धि अलग-अलग की जाएगी। कंपनी ने एक नियामकीय फाइलिंग में कहा, "विभिन्न लागत राशि में बढ़ोतरी होने के कारण पिछले एक साल में कंपनी के वाहनों की कीमतों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है।" कंपनी ने कहा, "इसलिए कंपनी को जनवरी 2020 से अपने विभिन्न मॉडलों की कीमत बढ़ाकर अपने उपभोक्ताओं से कुछ अतिरिक्त कीमत वसूलना जरूरी हो गया है।"


होम क्रेडिट की 34 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ वृद्धि बरकरार

उपभोक्ताओं को ऋण मुहैया कराने वाली अंतर्राष्ट्रीय कंपनी, होम क्रेडिट ने 10,000 रुपये तक के उपभोक्ता टिकाऊ ऋण की श्रेणी में 34 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ अपनी वृद्धि बरकरार रखे हुए है। यह जानकारी सीआरआईएफ की 2019 की तीसरी तिमाही की ताजा रिपोर्ट में सामने आई है। होम क्रेडिट का कारोबार यूरोप और एशिया में फैला हुआ है और यह कंपनी भारत में वित्तीय समावेशन के लिए प्रतिबंध है।

आईएएनएस के एनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia