अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें: लॉकडाउन से देश के दूध कारोबार को जबर्दस्त चोट, दुनिया में जा सकता है आधे कामगारों का रोजगार

कोरोना महामारी लोगों को आगे भी काफी दुख देने वाली है। अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) ने यह गंभीर चेतावनी दी है कि कोविड-19 महामारी की वजह से दुनिया में करीब आधे कामगारों का रोजगार छिन सकता है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

कोरोना संकट की वजह से दुनिया में जा सकता है आधे कामगारों का रोजगार: ILO

कोरोना महामारी लोगों को आगे भी काफी दुख देने वाली है। अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) ने यह गंभीर चेतावनी दी है कि कोविड-19 महामारी की वजह से दुनिया में करीब आधे कामगारों का रोजगार छिन सकता है। आईएलओ ने कहा कि दुनिया भर में असंगठित क्षेत्र के 1.6 अरब श्रमिकों के सामने रोजगार खोने का संकट खड़ा हो गया है। यह संख्या दुनिया के समूचे वर्कफोस की करीब आधी है।

अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (आईएलओ) ने कहा कि कोरोना से 43 करोड़ से ज्यादा उद्यम बेहद प्रभावित हैं जिसमें खुदरा और उत्पादन वाले क्षेत्र शामिल हैं। बुधवार को प्रकाशित आईएलओ मॉनिटर के तीसरे संस्करण ‘कोविड-19 और काम की दुनिया’ में कहा गया है कि वैश्विक स्तर पर करीब 3.3 अरब श्रमिक हैं। करीब दो अरब नौकरियां असंगठित अर्थव्यवस्था वाले क्षेत्र में हैं और ये ऐसे श्रमिक हैं जिनकी नौकरियां जाने का सबसे ज्यादा खतरा है।

लॉकडाउन से देश भर में दूध के कारोबार को जबर्दस्त चोट, डिमांड ठप, पशुपालक परेशान

कोरोना संकट से निपटने के लिए देश भर में लगाए लॉकडाउन को एक महीने से ज्यादा समय हो गया है। लॉकडाउन में सारे कारोबार, मिठाई की दुकानों, ढाबों और होटलों में ताले लगे हुए हैं तो शादी-विवाह और तीज त्योहार भी नहीं हो पा रहे हैं। इसकी वजह से दूध, पनीर और खोये की डिमांड ठप हो गई है। इसके चलते दूध कारोबारी और पशुपालकों की हालत सबसे ज्यादा खराब है। एक तरफ किसान को जानवरों का चारा मंहगा मिल रहा है तो दूसरी तरफ डेयरी वाले भी मनमाने रेट पर दूध खरीद रहे हैं। इस तरह से दूध उत्पादकों-किसानों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है।


शेयर बाजार में तेजी का दौर जारी, सेंसेक्स 997 अंक की तेजी के साथ बंद

शेयर बाजार में तेजी का दौर जारी है। गुरुवार को भी बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ और लगातार चौथे कारोबारी दिन सेंसेक्स और निफ्टी में बड़ी बढ़त देखी गई। कारोबार के अंत में सेंसेक्स करीब 997 अंक मजबूत होकर 33,717.62 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी भी 299 अंकों की तेजी के साथ 9852 के स्तर पर बंद हुआ। ये लगातार चौथे दिन शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली है। बता दें कि वैश्विक स्तर पर विभिन्न देशों के धीरे-धीरे लॉकडाउन (बंद) खत्म करने की घोषणा से भी बाजार में धारणा मजबूत हो रही है। निवेशकों में इससे दुनियाभर के आर्थिक हालत सुधरने की उम्मीद जगी है।

आरबीआई ने एसएलएफ-एमएफ योजना के तहत सभी बैंकों को नियामकीय लाभ दिए

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने एसएलएफ-एमएफ योजना के तहत घोषित नियामकीय लाभों को गुरुवार को सभी बैंकों को देने की घोषणा की, चाहें वे बैंक केंद्रीय बैंक से फंडिंग लेते हैं या अपने खुद के संसाधन लगाते हैं।

आरबीआई ने म्यूचुअल फंड खंड में तरलता बढ़ाने के लिए म्यूचुअल फंड के लिए सोमवार को 50,000 करोड़ रुपये मूल्य की विशेष तरलता सुविधा की घोषणा की थी।

इस योजना पर निर्णय तब लिया गया, जब फ्रैंकलिन टेंपलटन म्यूचुअल फंड ने क्रेडिट की समस्या के कारण अपने छह फंड बंद कर दिए।

अब यह तय किया गया है कि वे सभी बैंक जो अपनी एमएफ की तरलता जरूरतें ऋण देकर पूरा कर रहे हैं, और निवेश स्तर के बराबर बांड, कॉमर्शियल पेपर, डिबेंचर और एमएफ द्वारा रखे गए जमा प्रमाणपत्र के बदले रेपो की खरीदारी कर रहे हैं, वे सभी एसएलएफ-एमएफ योजना के तहत उपलब्ध सभी नियामकीय लाभों के लिए दावा कर सकते हैं।


जावड़ेकर ने की ऑटो मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री के दिग्गजों के साथ बैठक

केन्द्रीय भारी उद्योग मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने गुरुवार को ऑटो सेक्टर से संबंधित बड़े उद्योगपतियों से बात की। बैठक में ऑटो सेक्टर को संकट के दौर से निकालने पर बात हुई। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हुई इस बैठक में ऑटो सेक्टर से जुड़े उद्योगपतियों ने कोरोना संकट के दौरान ऑटो सेक्टर को हो रही मुश्किलों पर विस्तार से बात की । बैठक के बाद केन्द्रीय भारी उद्योग मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि बैठक में ऑटो सेक्टर उत्पादन से जुड़े उद्यमियों से सभी मुद्दों पर खुलकर बात हुई। बैठक में लॉकडाउन खत्म होने के बाद कैसे इस सेक्टर को फिर से खोला जा सकता है और पटरी पर लाया जा सकता है ,इस पर चर्चा हुई है।

उन्होंने कहा कि उत्पादन बढ़ाने, मांग और आपुर्ति बढ़ाने, रोजगार के अधिक अवसर पैदा करने जैसे मुद्दों पर भी चर्चा हुई।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia