अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें: प्रमुख शराब कंपनियों के शेयर लुढ़के और दिल्ली में 7.10 रुपये लीटर महंगा हुआ डीजल

दिल्ली सरकार द्वारा शराब की बिक्री पर 70 फीसदी ‘विशेष कोरोना शुल्क’ लागू किए जाने के बाद मंगलवार को प्रमुख शराब कंपनियों के शेयर लुढ़क गए। देश की राजधानी दिल्ली में डीजल 7.10 रुपये लीटर महंगा हो गया है और पेट्रोल के दाम में भी 1.67 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

कोरोना शुल्क के कारण प्रमुख शराब कंपनियों के शेयर लुढ़के

दिल्ली सरकार द्वारा शहर में शराब की बिक्री पर 70 फीसदी 'विशेष कोरोना शुल्क' लागू किए जाने के बाद मंगलवार को यूनाइटेड स्प्रिरिट्स और राडिको खेतान सहित प्रमुख शराब कंपनियों के शेयर लुढ़क गए।

दूसरे राज्यों जैसे आंध्र प्रदेश ने भी शराब पर कर बढ़ाया है। ऐसा राजस्व संग्रह को बढ़ाने के सभी उपायों के मद्देनजर किया गया है, जिससे कोविड-19 प्रकोप से लड़ा जा सके।

मैजिक मोमेंट्स और रामपुर इंडियन सिंगल माल्ट व्हिस्की बनाने वाली कंपनी राडिको खेतान के शेयर सुबह लगभग 11.30 बजे 303.85 रुपये पर थे, जो एक दिन पहले की क्लोजिंग के समय की कीमत से 12.75 रुपये या 4.03 फीसदी कम है।

यूनाइटेड स्प्रिरिट्स का शेयर भी 527.65 रुपये प्रति शेयर रहा। इसमें एक दिन पहले की क्लोजिंग कीमत से 13.95 रुपये या 2.58 फीसदी की गिरावट रही। यूनाइटेड स्प्रिरिट्स ब्लैक लेबल, ब्लैक डॉग व दूसरे ब्रांड का उत्पादन करती है।

दिल्ली में 7.10 रुपये लीटर महंगा हुआ डीजल, पेट्रोल के दाम भी बढ़े

देश की राजधानी दिल्ली में डीजल 7.10 रुपये लीटर महंगा हो गया है और पेट्रोल के दाम में भी 1.67 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली सरकार द्वारा पेट्रोल पर मूल्य वर्धित कर यानी वैट 27 फीसदी से बढ़ाकर 30 फीसदी और डीजल पर वैट 16.75 फीसदी से बढ़ाकर 30 फीसदी करने के फैसले के बाद राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल और डीजल के दाम में भारी बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली में मंगलवार को पेट्रोल का दाम बढ़कर 71.26 रुपये प्रति लीटर हो गया जबकि डीजल की कीमत 69.39 रुपये प्रति लीटर हो गई।


रियलमी ने ऑनलाइन स्मार्टफोन की बिक्री फिर की शुरू, मिले कई ऑर्डर

चाइना के स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी ने मंगलवार को घोषणा कर कहा कि इसने अपने स्मार्टफोन की ऑनलाइन सेल को पुन: शुरू कर दिया है। कंपनी ने बतया कि रियलमी डॉट कॉम, फ्लिपकार्ट और अमेजन सहित अन्य ऑनलाइन चैनलों के माध्यम से इसने अपने स्मार्टफोन और एक्सेसरी प्रोडक्ट्स की ऑनलाइन बिक्री फिर से शुरू कर दी है।

देश में ग्रीन और ऑरेंज जोन में गैर-आवश्यक वस्तुओं की डिलीवरी की अनुमति देने वाले केंद्र सरकार के दिशानिर्देशों का अनुपालन करते हुए रियलमी ने कहा कि उसने 4 मई से अपने प्रोडक्ट्स के ऑनलाइन ऑर्डर शुरू किए हैं।

इस बीच ग्रीन और ऑरेंज जोन वाले इलाके में कंपनी के ऑफलाइन चैनल्स ने भी निर्देशों का पालन करते हुए संचालन को फिर से शुरू कर दिया है।

दिल्ली में आज से 70 फीसदी महंगी हुई शराब

राजधानी दिल्ली में आज से शराब सेवन करने वालों को अपनी जेबें और अधिक ढीली करनी पड़ेगी। दिल्ली सरकार ने शराब की बिक्री पर आज से 'स्पेशल कोरोना फीस' लगा दी है। इस कारण अब लोगों को शराब के लिए अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) पर 70 फीसदी और जोड़कर पैसे अदा करने होंगे। दिल्ली सरकार ने यह फैसला सोमवार देर शाम लिया। गौरतलब है कि चालीस दिन बाद सोमवार को शराब की दुकानें जब फिर से खोली गयीं, तो दुकानों पर भारी भीड़ उमड़ गयी थी। कुछ जगहों पर सामाजिक दूरी के नियम का उल्लंघन भी किया गया था। कई जगह शराब की दुकानों को भीड़ के अनियंत्रित होने और सामाजिक दूरी का पालन न करने की वजह से बंद भी करना पड़ा।


शेयर बाजार ने गंवाई सुबह की बढ़त, सेंसेक्स 261 अंक टूटकर 31,453 पर बंद, निफ्टी 9200 के पास आया

शेयर बाजार में आज काफी उतार-चढ़ाव दिखा। ब्लैक मंडे के बाद घरेलू शेयर बाजार में आज मंगल के साथ शुरुआत हुई। दोपहर तक बाजार में बढ़त कायम रही पर 2 बजे के बाद सेंसेक्स-निफ्टी पर बिकवाली का दबाव बढ़ा और दोनों इंडेक्स हरे से लाल निशान पर आ गए। आज सेंसेक्स दिन के अपने उच्च स्तर से 860.43 अंक लुढ़का। एक समय सेंसेक्स 32,264 के स्तर पर पहुंच गया था, लेकिन बिकवाली के दबाव में शेयर बाजार में गिरावट शुरू हुई तो सेंसेक्स लुढ़कता हुआ 31,453.51 के स्तर पर बंद हुआ। आज सेंसेक्स ने 261 अंकों का नुकासान झेला। वहीं निफ्टी भी आज दिन के उच्च स्तर 9,450 से लुढ़क कर 9205 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी को आज 87.90 अंकों का झटका लगा।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia