अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें: हलवा’ रस्म के साथ 2020 बजट की उलटी गिनती शुरू और शेयर बाजार धड़ाम, सेंसेक्स 416 अंक नीचे

देश के शेयर बाजारों में सोमवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 416.46 अंकों की गिरावट के साथ 41,528.91 पर और निफ्टी 127.80 अंकों की गिरावट के साथ 12,224.55 पर बंद हुआ। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को केंद्रीय बजट की उलटी गिनती का शुभारंभ किया।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 416 अंक नीचे

देश के शेयर बाजारों में सोमवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 416.46 अंकों की गिरावट के साथ 41,528.91 पर और निफ्टी 127.80 अंकों की गिरावट के साथ 12,224.55 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 317.63 अंकों की तेजी के साथ 42,263.00 पर खुला और 416.46 अंकों या 0.99 फीसदी तेजी के साथ 41,528.91 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 42,273.87 के ऊपरी स्तर और 41,503.37 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप व स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 90.11 अंकों की गिरावट के साथ 15,618.86 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 57.53 अंकों की गिरावट के साथ 14,651.17 पर बंद हुआ।

अमेजन इंडिया 2025 तक 10 हजार बिजली वाहन चलाएगी

ई-कॉमर्स की दिग्गज कंपनी अमेजन इंडिया 2025 तक अपने डिलीवरी बेड़े में 10,000 इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) को शामिल करेगी। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अमेजन एशिया पैसिफिक एंड इमर्जिग मार्केट्स में कस्टमर फुलफिलमेंट उपाध्यक्ष अखिल सक्सेना ने एक बयान में कहा, “2025 तक हमारे इलेक्ट्रिक वाहन बेड़े का विस्तार 10,000 वाहनों तक पहुंचाना हमारी यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।”

सक्सेना ने कहा कि अमेजन परिचालन की आपूर्ति श्रृंखला मॉडल के निर्माण के लिए समर्पित है, जो प्रतिकूल पर्यावरणीय प्रभाव को कम करेगा, क्योंकि इसका उद्देश्य गैर-नवीकरणीय स्रोतों पर निर्भरता को कम करना है।


भारत में रॉयल बैंक ऑफ स्कॉटलैंड की जिम्मेदारी संभालेंगे पुनीत सूद

वित्तीय विशेषज्ञ पुनीत सूद रॉयल बैंक ऑफ स्कॉटलैंड (आरबीएस) में प्रौद्योगिकी और संचालन केंद्र का नेतृत्व करेंगे। एक अधिकारी ने सोमवार को इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि सूद भारत के तकनीकी शहर बेंगलुरू में बैंक के लक्ष्यों को प्राप्त करने एवं रणनीतिक क्षमताओं के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएंगे। आरबीएस के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी साइमन मैकनामारा ने सूद की नियुक्ति पर एक बयान में कहा, “पुनीत भारत में बैंक के लिए महत्वपूर्ण योगदान को समझते हैं। जैसे कि हम नवाचार और परिवर्तन के एक नए चरण में प्रवेश कर रहे हैं, पुनीत इस क्षेत्र में हमारी क्षमताओं को बेहतर रणनीतिक प्रभाव के साथ बदलने के लिए तैयार हैं।”

हलवा' रस्म के साथ 2020 बजट की उलटी गिनती शुरू

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को केंद्रीय बजट की उलटी गिनती का शुभारंभ किया। बजट एक फरवरी को संसद में पेश होगा। सीतारमण ने 'हलवा' रस्म में भाग लिया। इसके साथ ही बजट की छपाई अत्यंत गोपनीयता के साथ शुरू हुई। सीतारमण, वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोमवार को हलवा रस्म में भाग लिया, जिसका आयोजन नार्थ ब्लाक में वित्त मंत्रालय में किया गया।

यह रस्म बजट 2020-21 से संबंधित दस्तावेजों की छपाई की शुरुआत से जुड़ी है। सीतारमण अपना दूसरा बजट पेश करेंगी। इससे पहले उन्होंने जुलाई 2019 में चुनाव बाद बजट पेश किया था।

वित्त मंत्रालय के सभी सचिव, सीबीडीटी, सीबीआईसी प्रमुख और अन्य प्रमुख अधिकारी जो बजट से जुड़े हैं और दूसरे कर्मचारी भी हलवा रस्म का हिस्सा बने।


लीबिया में पाइपलाइन बंद होने से 10 दिनों की ऊंचाई पर कच्चा तेल

तनावग्रस्त लीबिया से कच्चे तेल की आपूर्ति प्रभावित होने से सोमवार को तेल के दाम में एक फीसदी से ज्यादा की तेजी आई। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का भाव तकरीबन 10 दिनों की ऊंचाई पर चला गया है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में आई तेजी से घरेलू वायदा में भी तेल के भाव में तेजी का रुझान बना हुआ था।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर कच्चे तेल के फरवरी अनुबंध में पूर्वाह्न् 10.50 बजे 57 रुपये यानी 1.37 फीसदी की तेजी के साथ 4,219 रुपये प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था, जबकि इससे पहले तेल का भाव 4,222 रुपये प्रति बैरल तक उछला।

अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज (आईसीई) पर बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड के मार्च डिलीवरी अनुबंध में 1.31 फीसदी की तेजी के साथ 65.70 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले ब्रेंट क्रूड का भाव 66 डॉलर प्रति बैरल तक उछला। बीते नौ जनवरी के बाद का ब्रेंट क्रूड के दाम का यह सबसे ऊंचा स्तर है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia