अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें: गिरावट के साथ शेयर बाजार बंद और उबर 3700 कर्मचारियों की करेगा छंटनी

गुरुवार को घरेलु शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला और लाल निशान पर ही बंद हुआ। अमेरिका में कोरोनावायरस संक्रमण के प्रकोप के बीच उबर टेक्नोलॉजी इंक कुल 3 हजार 700 फुल-टाइम कर्मचारियों की छंटनी कर रहा है। कंपनी ने इस बात की जानकारी दी।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

कोविड-19 : उबर 3700 कर्मचारियों की करेगा छंटनी

अमेरिका में कोरोनावायरस संक्रमण के प्रकोप के बीच उबर टेक्नोलॉजी इंक कुल 3 हजार 700 फुल-टाइम कर्मचारियों की छंटनी कर रहा है। कंपनी ने इस बात की जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (एसईसी) में उबर द्वारा बुधवार को दायर रेगुलेटरी फाइलिंग के हवाले से कहा, "कोरोनावायरस महामारी से उत्पन्न आर्थिक चुनौतियों व अनिश्चितता और व्यवसाय पर इसके प्रभाव के चलते कंपनी ने अपने परिचालन खर्च को कम करने की योजना बनाई है।"

गिरावट के साथ शेयर बाजार बंद, 242 अंक फिसला सेंसेक्स, निफ्टी आया 9200 के नीचे

देश में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ने और अर्थव्यवस्था को लेकर बढ़ती चिंता में गुरुवार को घरेलु शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला और लाल निशान पर ही बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज 242.37 अंकों की गिरावट के बाद 31,443.38 के स्तर पर बंद हुआ तो वहीं निफ्टी भी 71.85 अंकों के नुकसान के साथ 9,199.05 के स्तर पर बंद हुआ।आज सुबह सेंसेक्स 8 अंकों के नुकसान के साथ 31677.69 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी लाल निशान के साथ 9,234.05 के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजर खुलते ही करीब सेंसेक्स 300 अंक नीचे गिर गया। बुधवार को सेंसेक्स 232 अंक चढ़कर बंद हुआ था, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक 65.30 अंक यानी 0.71 प्रतिशत बढ़कर 9,270.90 अंक पर बंद हुआ था।


रियलमी नारजो 10 सीरीज 11 मई को होगी लॉन्च

चाइनीज स्मार्टफोन मैन्युफैक्च रर रियलमी ने गुरुवार को घोषणा कर कहा कि कंपनी की नारजो 10 सीरीज 11 मई को लॉन्च होगी। कंपनी ने कहा कि वह एक ऑनलाइन इवेंट का आयोजन कर कार्यक्रम के लॉन्च को रियलमी के यूट्यूब चैनल सहित विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर स्ट्रीम करेगी।

देश में गैर-आवश्यक प्रोडक्ट्स की ई-कॉमर्स डिलीवरी की शुरुआत के साथ ही रियलमी ने भारत में जल्द ही नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की पुष्टि की। रियलमी इंडिया के सीईओ माधव शेठी ने ट्वीट कर कहा, "मैं अपने कमेंट्स में देख रहा हूं कि आप सभी लोग रियलमी नारजो सीरीज के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह बताते हुए मुझे बेहद खुशी हो रही है कि हम इसे 11 मई को 12:30 बजे लॉन्च कर रहे हैं।"

ऑनर 9एक्स-प्रो भारत में 12 मई को होगा लॉन्च

चीनी स्मार्टफोन निर्माता ऑनर 12 मई को भारत में ऑनर 9एक्स-प्रो लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है, जो फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा। सूत्रों ने गुरुवार को आईएएनएस को बताया कि इस स्मार्टफोन की कीमत 15,000 रुपये से 20,000 रुपये के बीच रहने की उम्मीद है, जो कि कंपनी का पहला स्मार्टफोन होगा, जिसे लेटेस्ट एप्पगैलरी के साथ प्रीइंस्टॉल्ड किया जाएगा। यह डिवाइस पहले से ही वैश्विक बाजार में उपलब्ध है, जिसे अब भारत के बाजार में उतारा जाएगा।


ओप्पो ग्रेटर नोएडा में धीरे-धीरे उत्पादन शुरू करेगा

चाइनीज स्मार्टफोन ब्रांड ओप्पो ने गुरुवार को कहा कि इसने अपनी ग्रेटर नोएडा मैन्युफैक्च रिंग फैसिलिटी (विनिर्माण सुविधा) में आठ मई से पुन: उत्पादन शुरू करने को लेकर राज्य के अधिकारियों से अनुमति प्राप्त कर ली है। कंपनी अपने 10,000 श्रमशक्ति में से 30 प्रतिशत श्रमशक्ति यानी लगभग 3 हजार कर्मचारियों के साथ रोटेशन के आधार पर मैन्युफैक्च रिंग ऑपरेशन्स को फिर से शुरू करेगी।

ओप्पो ने कहा कि उसने अमेजन और फ्लिपकार्ट के माध्यम से ग्राहकों के लिए अपने डिवाइसों की बिक्री शुरू की है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */