अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें: ऑटो बिक्री में दिसंबर में 13 प्रतिशत गिरावट, कच्चा तेल नरमी के बाद भी बढ़े तेल के दाम

घरेलू ऑटोमोबाइल बिक्री में सालाना आधार पर दिसंबर में 13.08 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में शुक्रवार को लगातार चौथे दिन नरमी बनी हुई थी, लेकिन भारत में उपभोक्ताओं को पेट्रोल और डीजल की महंगाई से फिलहाल राहत मिलने के आसार नहीं दिख रहे हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

ऑटो बिक्री में दिसंबर में 13 प्रतिशत गिरावट

घरेलू ऑटोमोबाइल बिक्री में सालाना आधार पर दिसंबर में 13.08 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। शुक्रवार को जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्च र्स (सियाम) के आंकड़ों के अनुसार, इस सेक्टर की कुल बिक्री दिसंबर 2019 में गिरकर 14,05,776 वाहन रही जबकि दिसंबर 2018 में यह 16,17,398 वाहन थी। नवंबर में इस सेक्टर का कुल आफटेक 12.05 फीसदी गिरकर 17,92,415 रही।

कच्चा तेल नरम, पेट्रोल, डीजल की महंगाई से राहत नहीं

खाड़ी क्षेत्र में फौजी तनाव कम होने के बाद अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में शुक्रवार को लगातार चौथे दिन नरमी बनी हुई थी, लेकिन भारत में उपभोक्ताओं को पेट्रोल और डीजल की महंगाई से फिलहाल राहत मिलने के आसार नहीं दिख रहे हैं। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में नरमी रहने से भारतीय वायदा बाजार में भी कच्चे तेल के सौदों में शुक्रवार को नरमी बनी हुई थी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सुबह 9.21 बजे कच्चे तेल के जनवरी अनुबंध में पिछले सत्र से 13 रुपये की कमजोरी के साथ 4,224 रुपये प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था। एमसीएक्स पर छह जनवरी को कच्चे तेल का भाव 4,670 रुपये प्रति बैरल तक उछला था, जिसके बाद करीब 450 रुपये प्रति बैरल की गिरावट आई है।


शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स

देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 147.37 अंकों की तेजी के साथ 41,599.72 पर और निफ्टी 40.90 अंकों की तेजी के साथ 12,256.80 पर बंद हुए।बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 115.85 अंकों की तेजी के साथ 41,568.20 पर खुला और 147.37 अंकों या 0.36 फीसदी की तेजी के साथ 41,599.72 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 41,775.11 के ऊपरी और 41,447.80 के निचले स्तर को छुआ।

मिस्त्री को झटका, सुप्रीम कोर्ट ने एनसीएलएटी के आदेश पर लगाई रोक

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को साइरस मिस्त्री को टाटा संस के अध्यक्ष के रूप में बहाल करने के नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल (एनसीएलएटी) के आदेश पर रोक लगा दी। प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति एस. ए बोबडे ने कहा कि एनसीएलएटी ने उस प्रार्थना को अनुमति दे दी, जिसका अनुरोध ही नहीं किया गया था। शीर्ष अदालत में याचिका के लंबित रहने के दौरान मिस्त्री ने एक बयान में कहा था कि वह टाटा संस की अध्यक्षता में दिलचस्पी नहीं रखते हैं। टाटा समूह और मिस्त्री के बीच की लड़ाई में नया मोड़ तब आया था, जब साइरस मिस्त्री ने कहा कि वह न तो टाटा संस का चेयरमैन (अध्यक्ष) बनेंगे और न टाटा समूह की किसी कंपनी का निदेशक बनेंगे।


इंफोसिस के ऑडिट पैनल ने सीईओ पारिख, सीएफओ रॉय को दोषमुक्त किया

वैश्विक सॉफ्टवेयर कंपनी ने शुक्रवार को कहा कि इसकी ऑडिट कमेटी ने मुख्य कार्यकारी सलिल पारिख व मुख्य फाइनेंशियल अधिकारी नीलांजन रॉय के खिलाफ किसी तरह की वित्तीय गड़बड़ी या गलती के साक्ष्य नहीं मिले। इंफोसिस ने तीसरी तिमाही के परिणाम को शुक्रवार को जारी करने से पहले नियामक दाखिले में कहा, "आरोपों में वास्तव में कोई दम नहीं है।" इंफोसिस के एक अनाम कर्मचारी ने खुद को नैतिक बताते हुए पारिख व रॉय पर वित्तीय हेरफेर व दूसरे कई आरोप लगाए थे।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia